Categories
History and Culture

Discover the History & Meaning behind Very Popular Greeting ‘Khamma Ghani’

‘Khamma Ghani’,  just two terms but with a historical connotation. Many people are either aware or unaware of the meaning tied with greeting Khamma Ghani.

Just about most of the time, we may run into someone who will ask about the meaning of these terms.

The widely held belief is that Ghani means many and Khamma implies ‘Kshama’ or forgiveness. So why do we use it as a greeting?

History embedded with Bravery of ‘Khumans’

According to geo-heritage consultant and author Pushpendra Singh Ranawat, the first Guhilot king of Chittorgarh, Mewar, Rawal Kaalbhojaditya (735-753 AD), successfully repelled Arab invaders to the west of Sindh.

 

bappa rawal
Bappa Rawal Source: quora

Kaalbhojaditya received the honorific title “Bappa Rawal” for defending the ancient Indian culture against the invaders.

“Bappa Rawal’s successor Rawal Khuman I (753-773 AD) successfully repelled numerous Arab attacks on the western frontier of Greater India”, claims Ranawat.

Khumann-I
Source: legendsofmewar

Rawal Khuman II (828–853) bravely carried out this mission and defeated the Abbasid Caliph army led by Al-Ma’mun in 24 major engagements, as well as a combined force of 40 Hindu Kings.

Khumann-II
Source : legendsofmewar

Similarly, Rawal Khuman III (878–912) did a courageous job of safeguarding the local livelihood.

Khumann-III
Khumann-III Source: eternalmewar

“Bappa Rawal and the three Rawal : Khumans, served the country for more than a century, after which Hindustan (India) witnessed a period of tranquility & prosperity for over three hundred years, up to 1000 AD”, Ranawat continues to claim with pride.

Evolution of the Greeting

In order to honor Rawal’s ‘Khumans’, the phrase “Ghani-Ghani Khamma”, which means “Many-Many Khumans” or “May we be blessed with many Khumans”, became popular.

It started with variations such as Ghani-Khamma, Khamma-Ghani, Khumana-ra-kunwar ne ghani khamma, etc.

However, that colloquial version of Khamma Ghani related to forgiveness, was solicited in advance, in case one’s words or actions caused another to feel offended.

Khamma Ghani
Source: aditigoyal.pinterest

Today, it has been modified to imply “many greetings” or “many blessings”, and it is frequently used as a greeting or a welcome.

In Rajasthani, the word for “hello” is “Khamma Ghani” and if you are an older person, you should reply with “Ghani Khamma” or just “Khamma.”

So if next time someone asks the meaning you’ll be all Shakespeare about it!

 

Categories
History and Culture

गुरु पूर्णिमा: जानिए मेवाड़ की अनोखी गुरु शिष्य की जोड़ी

हम सभी के जीवन में गुरु का बहुत विशेष महत्व होता है। हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान से भी ऊँचा दर्जा दिया गया है। एक गुरु का जीवन में होना बहुत मायने रखता है क्योंकि एक गुरु ही है जो शिष्यों को अंधकार से निकालकर प्रकाश की और ले जाता है, सही गलत का अर्थ समझाता है, जीवन में सही दिशा की और अग्रसर करता है। गुरु के ज्ञान और संस्कार की वजह से ही एक शिष्य का जीवन सफल होता है और वह ज्ञानी बनता है। गुरु किसी भी मंदबुद्धि शिष्य को ज्ञानी बना देते है।

गुरु की महत्वता को देखते हुए ही पुराने ग्रंथों व किताबों में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश की उपाधि दी गई है।
हर व्यक्ति को जीवन में ज्ञान की बहुत आवश्यकता होती है तभी वह अपने जीवन में उन्नति के मार्ग पर चल पाता है। एक विद्यार्थी तभी चमक सकता है, जब उसे सही शिक्षक का प्रकाश मिलता है। एक व्यक्ति सभ्य और संस्कारवान सिर्फ उसके गुरु की वजह से ही बनता है। एक सभ्य और शिक्षित समाज के निर्माण में यदि सर्वाधिक योगदान किसी का होता है तो वे हमारे गुरु का होता है।

महाभारत के रचयिता एवं आदि गुरु वेद व्यास जी की जयंती को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता हैं। आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा का यह त्यौहार मनाया जाता है। प्राचीनकाल से ही गुरु और शिष्य की जोड़ी चली आ रही है। इतिहास में भी हमें कई सारे गुरुओं का उल्लेख मिलता है – महाभारत काव्य में शिष्य अर्जुन, एकलव्य, कौरवों और पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य का उल्लेख है। कर्ण के गुरु परशुराम जी थे। चन्द्रगुप्त के गुरु चाणक्य थे। ऐसे ही हमें कई सारे गुरु शिष्य की जोड़ी की कई सारी कहानियों के बखान मिल जाएंगे।

क्या आप जानते है ऐसी ही गुरु शिष्य की एक अनोखी जोड़ी जो हमारे मेवाड़ के इतिहास जगत में भी है। विश्व प्रसिद्ध “महर्षि हरित राशि” और “बप्पा रावल” की जोड़ी । हरित राशि, बप्पा रावल  के गुरु थे। हरित राशि एकलिंगनाथ जी के बहुत बड़े भक्त थे और बप्पा रावल जिन्हे “कालभोज” के नाम से भी जाना जाता है।

बप्पा रावल वल्लभीपुर से आए थे, जो अब भारत के गुजरात राज्य में है। वह उदयपुर से 20 किलोमीटर दूर कैलाशपुरी गांव के पास महर्षि हरित राशि के आश्रम के छात्रों में से एक थे। अपनी मृत्यु से पहले, हरित राशी ने अपने सभी शिष्यों में से बप्पा रावल को “दीवान” के रूप में चुना और श्री एकलिंगजी नाथ की पूजा और प्रशासन के अधिकार की जिम्मेदारी सौंप दी। उदयपुर के उत्तर में कैलाशपुरी में स्थित इस मन्दिर का निर्माण 734 ई. में बप्पा रावल ने ही करवाया। इसके निकट हरीत ऋषि का आश्रम भी है।

bappa rawal
बप्पा रावल

बप्पा रावल पूर्ण रूप से से अपने गुरु के प्रति समर्पित थे। हरित राशि ने अपने पसंदीदा छात्र को मेवाड़ राज्य प्रदान किया और अपने राज्य के शासन के दिशा-निर्देश और मुख्य नियम तैयार करके दिए। इसके बाद बप्पा रावल 8वीं शताब्दी की शुरुआत में मेवाड़ के संस्थापक बने।

आज “महर्षि हरित राशि पुरस्कार” एक राज्य पुरस्कार है। वैदिक संस्कृति, प्राचीन ‘शास्त्र’ और ‘कर्मकांड’ के माध्यम से समाज को जगाने में स्थायी मूल्य के कार्य करने वाले विद्वानों को सम्मानित करने के लिए इस पुरस्कार की स्थापना की गई है।

हमारी यहां गुरु सम्मान की परम्परा हजारो सालों से चलती हुई आई है औरआज तक जीवित हैं। हमें हमारे जीवन में गुरु की महिमा को समझना चाहिए उनका आदर सत्कार करना चाहिए। एक गुरु ही है जो हमारे जीवन को बदल सकता है सत्य की राह दिखा सकता है। गुरु पूर्णिमा का पर्व एक इसी तरह का अवसर हैं जब हम गुरु दक्षिण देकर अपने प्रिय गुरु के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट कर सके।

Categories
News

Bappa Rawal Panorama at Mathatha opens for public visit

Bappa Rawal Panorama which was inaugurated by former CM Vasundhara Raje one and a half year ago has now been opened for public visit.

The Panorama is located at Mathatha, a small village located in Girwa Tehsil of Udaipur district in Rajasthan. It is situated at a distance of 22km from Udaipur.

Constructed by Rajasthan Heritage Conservation and Promotion Authority, Government of Rajasthan, the Bappa Rawal Panorama is located in the Mathatha in Udaipur. It was inaugurated in August 2018  by the then Chief Minister Vasundhara Raje.

The panorama has been opened to showcase the lives of the great Gods, saints, kings and their personality.

The Bappa Rawal Panorama has been created under the guidance of Shri Onkar Singh Lakhawat, Chairman of Rajasthan Heritage Conservation and Promotion Authority.

According to Mr Lakhawat, the panorama is showcasing the various aspects of Bappa Rawal’s life in 2D, 3D and print modes. The panorama is built near the tomb of Bappa Rawal and a total cost of 1 crore 71 lakhs has been incurred on the construction of the place.

Chief Executive Officer Tikam Chand Bohra has done the script of writing and display plan of this panorama. The glorious history of Rajasthan has been presented in an inspirational way.

Bappa Rawal was a ruler of the Mewar region in Rajasthan. He is also described as a member of the Guhila (Gahlot) clan of Rajputs and thus an ancestor of the Sisodia dynasty. Some of them consider him as the founder of the Guhila dynasty.

Located amidst abundant natural beauty, the Bappa Rawal Panorama in Mathatha near Udaipur boasts a huge 15 feet high statue of Bappa Rawal riding on a horse. The captivating statue is made of gunmetal.

The entry tickets for the panorama are priced at Rs. 10 for adults and Rs.5 for kids below 12 years of age.

Categories
History and Culture

Who Was the Founder of Mewar?

We all know that Maharana Udai Singh II was the one who established Udaipur. But do you know who was the one who founded Mewar? Well in this article we are going to tell you about the founder of Mewar dynasty.

In earlier times Mewar was known as Marupradesh and also Medhapat. Maharana GuhAditya (Guhil/Gohil) was the founder and ruler of Medhapat. After Maharana GuhAditya several rulers came and dictated the kingdom of Mewar.

Bappa Rawal became the 8th King or the Maharana of the Dynasty of Guhilot (Gahlot) Rajput after his father Rawal Mahendra-II.

Who Was the Founder of Mewar?
Source: जय मेवाड़

Bappa Rawal founded the Dynasty of Mewar.

Although several ancestors had ruled over this part, they were always confined to some of the hilly regions in the west and southwest only. Bappa Rawal is considered to be the first ruler to expand the limits of this part to its current boundaries.

Who was Bappa Rawal?

Prince Kalbhoj, later known as Bappa Rawal, was born in 713 AD. He spent his childhood at a place called Nagda and afterward made it his capital. Nagda is situated 19 km from Udaipur.

It is said that Bappa was only 3 years old when his father Rawal Mahendra-II was assassinated. It is also believed that after his father’s death Bappa and his mother were in the shelter of the Bheel Tribal community and they helped Bappa in learning warfare tactics, battlefield tips and tricks.  At the age of 21, he succeeded to the throne and became the king.

Who Was the Founder of Mewar?
Source: हिन्दुस्थानम्

He gave up his name after he ascended on the throne and took the title of Bappa Rawal, where Bappa means father and Rawal is their royal name. Bappa Rawal extended his kingdom to the east by defeating Man Singh of the Mori (Mauryan) clan from Chittor in 734 AD.

Bappa Rawal died in the year of 753 AD at Eklingji. It is said that he was the last king of the Guhilot Clan.

It is also mentioned in historical pieces of evidence that Bappa Rawal was a devoted follower of a sage named Harit Rishi. As per the sage’s instruction, after ruling the kingdom for 19 years, he resigned from the title of the king and left the throne of Mewar for his son and became a devotee to Lord Shiva.

His name is marked in the history as one of the most valorous warriors of the kingdom of Mewar.

Also Read: Bappa Rawal as a warrior

 

NOTE: All the above information is curated from several sources. There is no account of Bappa Rawal’s exact date of birth.

Categories
History and Culture

बप्पा रावल : एक अद्वितीय मेवाड़ी योद्धा

बप्पा रावल मेवाड़ी राजवंश के सबसे प्रतापी योद्धा थे । वीरता में इनकी बराबरी भारत का कोई और योद्धा कर ही नहीं सकता। यही वो शासक एवं योद्धा है जिनके बारे में राजस्थानी लोकगीतों में कहा जाता है कि –

 सर्वप्रथम बप्पा रावल ने केसरिया फहराया ।

और तुम्हारे पावन रज को अपने शीश लगाया ।।

फिर तो वे ईरान और अफगान सभी थे जिते ।

ऐसे थे झपटे यवनो पर हों मेवाड़ी चीते ।।

सिंध में अरबों का शासन स्थापित हो जाने के बाद जिस वीर ने उनको न केवल पूर्व की ओर बढ़ने से सफलतापूर्वक रोका था, बल्कि उनको कई बार करारी हार भी दी थी, उसका नाम था बप्पा रावल। बप्पा रावल गहलोत राजपूत वंश के आठवें शासक थे और उनका बचपन का नाम राजकुमार कलभोज था। वे सन् 713 में पैदा हुए थे और लगभग 97 साल की उम्र में उनका देहान्त हुआ था। उन्होंने शासक बनने के बाद अपने वंश का नाम ग्रहण नहीं किया बल्कि मेवाड़ वंश के नाम से नया राजवंश चलाया था और चित्तौड़ को अपनी राजधानी बनाया ।

इस्लाम की स्थापना के तत्काल बाद अरबी मुस्लिमों ने फारस (ईरान) को जीतने के बाद भारत पर आक्रमण करने प्रारम्भ कर दिए थे। वे बहुत वर्षों तक पराजित होकर जीते रहे, लेकिन अन्ततः राजा दाहिर के कार्यकाल में सिंध को जीतने में सफल हो गए। उनकी आंधी सिंध से आगे भी भारत को लीलना चाहती थी, किन्तु बप्पा रावल एक सुद्रढ़ दीवार की तरह उनके रास्ते में खड़े हो गए। उन्होंने अजमेर और जैसलमेर जैसे छोटे राज्यों को भी अपने साथ मिला लिया और एक बलशाली शक्ति खड़ी की। उन्होंने अरबों को कई बार हराया और उनको सिंध के पश्चिमी तट तक सीमित रहने के लिए बाध्य कर दिया, जो आजकल बलूचिस्तान के नाम से जाना जाता है।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे बढ़कर गजनी पर भी आक्रमण किया और वहां के शासक सलीम को बुरी तरह हराया। उन्होंने गजनी में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया और तब चित्तौड़ लौटे। चित्तौड़ को अपना केन्द्र बनाकर उन्होंने आसपास के राज्यों को भी जीता और एक दृढ़ साम्राज्य का निर्माण किया। उन्होंने अपने राज्य में गांधार, खुरासान, तूरान और ईरान के हिस्सों को भी शामिल कर लिया था।

बप्पा बहुत  ही शक्तिशाली शासक थे। बप्पा का लालन-पालन ब्राह्मण परिवार के सान्निध्य में हुआ। उन्होंने अफगानिस्तान व पाकिस्तान तक अरबों को खदेड़ा था। बप्पा के सैन्य ठिकाने के कारण ही पाकिस्तान के शहर का नाम रावलपिंडी पड़ा।आठवीं सदी में मेवाड़ की स्थापना करने वाले बप्पा भारतीय सीमाओं से बाहर ही विदेशी आक्रमणों का प्रतिकार करना चाहते थे।  

हारीत ऋषि का आशीर्वाद

हारीत ऋषि का आशीर्वाद मिला बप्पा के जन्म के बारे में अद्भुत बातें प्रचलित हैं। बप्पा जिन गायों को चराते थे, उनमें से एक बहुत अधिक दूध देती थी। शाम को गाय जंगल से वापस लौटती थी तो उसके थनों में दूध नहीं रहता था। बप्पा दूध से जुड़े हुए रहस्य को जानने के लिए जंगल में उसके पीछे चल दिए। गाय निर्जन कंदरा में पहुंची और उसने हारीत ऋषि के यहां शिवलिंग अभिषेक के लिए दुग्धधार करने लगी। इसके बाद बप्पा हारीत ऋषि की सेवा में जुट गए। ऋषि के आशीर्वाद से बप्पा मेवाड़ के राजा बने |

रावल के संघर्ष की कहानी 

बप्पा रावल सिसोदिया राजवंश के संस्थापक थे जिनमें आगे चल कर महान राजा राणा कुम्भा, राणा सांगा, महाराणा प्रताप हुए। बप्पा रावल बप्पा या बापा वास्तव में व्यक्तिवाचक शब्द नहीं है, अपितु जिस तरह “बापू” शब्द महात्मा गांधी के लिए रूढ़ हो चुका है, उसी तरह आदरसूचक “बापा” शब्द भी मेवाड़ के एक नृपविशेष के लिए प्रयुक्त होता रहा है। सिसौदिया वंशी राजा कालभोज का ही दूसरा नाम बापा मानने में कुछ ऐतिहासिक असंगति नहीं होती। इसके प्रजासरंक्षण, देशरक्षण आदि कामों से प्रभावित होकर ही संभवत: जनता ने इसे बापा पदवी से विभूषित किया था। महाराणा कुंभा के समय में रचित एकलिंग महात्म्य में किसी प्राचीन ग्रंथ या प्रशस्ति के आधार पर बापा का समय संवत् 810 (सन् 753) ई. दिया है। एक दूसरे एकलिंग माहात्म्य से सिद्ध है कि यह बापा के राज्यत्याग का समय था। यदि बापा का राज्यकाल 30 साल का रखा जाए तो वह सन् 723 के लगभग गद्दी पर बैठा होगा। उससे पहले भी उसके वंश के कुछ प्रतापी राजा मेवाड़ में हो चुके थे, किंतु बापा का व्यक्तित्व उन सबसे बढ़कर था। चित्तौड़ का मजबूत दुर्ग उस समय तक मोरी वंश के राजाओं के हाथ में था। परंपरा से यह प्रसिद्ध है कि हारीत ऋषि की कृपा से बापा ने मानमोरी को मारकर इस दुर्ग को हस्तगत किया। टॉड को यहीं राजा मानका वि. सं. 770 (सन् 713 ई.) का एक शिलालेख मिला था जो सिद्ध करता है कि बापा और मानमोरी के समय में विशेष अंतर नहीं है।

Image courtesy: legends of mewar

चित्तौड़ पर अधिकार करना आसान न था। अनुमान है कि बापा की विशेष प्रसिद्धि अरबों से सफल युद्ध करने के कारण हुई। सन् 712 ई. में मुहम्मद कासिम से सिंधु को जीता। उसके बाद अरबों ने चारों ओर धावे करने शुरु किए। उन्होंने चावड़ों, मौर्यों, सैंधवों, कच्छेल्लों को हराया। मारवाड़, मालवा, मेवाड़, गुजरात आदि सब भूभागों में उनकी सेनाएँ छा गईं। इस भयंकर कालाग्नि से बचाने के लिए ईश्वर ने राजस्थान को कुछ महान व्यक्ति दिए जिनमें विशेष रूप से गुर्जर प्रतिहार सम्राट् नागभट प्रथम और बापा रावल के नाम उल्लेखनीय हैं। नागभट प्रथम ने अरबों को पश्चिमी राजस्थान और मालवे से मार भगाया। बापा ने यही कार्य मेवाड़ और उसके आसपास के प्रदेश के लिए किया। मौर्य (मोरी) शायद इसी अरब आक्रमण से जर्जर हो गए हों। बापा ने वह कार्य किया जो मोरी करने में असमर्थ थे और साथ ही चित्तौड़ पर भी अधिकार कर लिया। बापा रावल के मुस्लिम देशों पर विजय की अनेक दंतकथाएँ अरबों की पराजय की इस सच्ची घटना से उत्पन्न हुई होंगी।

बप्पा रावल ने अपने विशेष सिक्के जारी किए थे। इस सिक्के में सामने की ओर ऊपर के हिस्से में माला के नीचे श्री बोप्प लेख है। बाईं ओर त्रिशूल है और उसकी दाहिनी तरफ वेदी पर शिवलिंग बना है। इसके दाहिनी ओर नंदी शिवलिंग की ओर मुख किए बैठा है। शिवलिंग और नंदी के नीचे दंडवत् करते हुए एक पुरुष की आकृति है। पीछे की तरफ सूर्य और छत्र के चिह्न हैं। इन सबके नीचे दाहिनी ओर मुख किए एक गौ खड़ी है और उसी के पास दूध पीता हुआ बछड़ा है। ये सब चिह्न बपा रावल की शिवभक्ति और उसके जीवन की कुछ घटनाओं से संबद्ध हैं।