Categories
Social

आखिर ये कुरीति थमने का नाम क्यों नहीं लेती ?

हिन्दू संस्कृति में एक व्यक्ति के जन्म से मृत्यु तक सोलह तरह के पर्व उत्सव होते है जिन्हें संस्कारों का नाम दिया जाता हैं। जिनमें विवाह एक महत्वपूर्ण संस्कार माना गया हैं, प्रत्येक दौर में विवाह को दो पवित्र भावनाओं के बंधन के रूप में स्वीकृति दी गई जो अगले सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाए। बदलते वक्त के साथ विवाह संस्कार में कई तरह की बुराइयां सम्मिलित हो गई और इन कुरीतियों के चलते विवाह व्यवस्था विकृति का शिकार हो गई। जिसका एक स्वरूप हम बाल विवाह अथवा अनमेल विवाह के रूप में देखते है। यह कुरीति भारतीय समाज के लिए अभिशाप साबित हो रहा हैं।

बाल विवाह की कुप्रथा-
ऐसा नहीं की यह कुप्रथा का प्रचलन भारतीय सामाजिक व्यवस्था में पहले से है, जब अंग्रेजी शासको ने भारत को बंधी बनाया था तब विदेशी शासक बेटियों को भोग की वस्तुए समझकर उन्हें ले जाते थे ऐसे में गरीब निम्न वर्गीय परिवार ने बेटियों का बचपन में विवाह करवाना शुरू कर दिया था और ऐसे दौर में यह कुप्रथा का प्रचलन शुरू हो गया। मध्यकाल में एक दौर ऐसा भी आया जब बेटी के जन्म को अशुभ माना जाने लगा। शिक्षा के अभाव तथा स्वतंत्रता न होने के कारण लड़कियाँ इसका विरोध भी नहीं कर पाती थी। छोटी उम्र में विवाह हो जाने के कारण दहेज भी कम देना पड़ता था। इस कारण से मध्यम तथा निम्न वर्गीय परिवारों में बाल विवाह की प्रथा ने अपनी जड़े गहरी जमा ली थोड़ी सी सहूलियत के लिए शुरू हुई ये प्रथाएं आज बेटी के जीवन का अभिशाप बन गई हैं। इस गलत परम्परा को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा हैं। बेटी को कम उम्र में ही ब्याह दिया जाता है जिससे कई तरह कि समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। कम उम्र में विवाह से बालिका के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य में बाधक तो हैं ही साथ ही जल्दी संतानोत्पत्ति होने से जनसंख्या में भी असीमित वृद्धि हो रही हैं। इन सब कारणों से बाल विवाह एक सभ्य समाज के लिए अभिशाप ही हैं।

बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार कितने कदम उठा रही है, कितने जागरूकता अभियान और योजनाएं आदि चला रही है लेकिन यह कुरीति आखिर थमने का नाम कहा लेती है। पारिवार के दबाव में भी कुछ लड़कियों के बाल विवाह हो जाते है, आधे लोग अपनी गरीबी की वजह से बाल विवाह करवा देते है और कुछ लोग दहेज़ कम देना पड़े इस वजह से।

इसी तरह अपने प्रदेश उदयपुर में भी यह प्रथा अभी तक बरकरार है, प्रदेश में हर चौथी महिला का बाल विवाह हो जाता है। यह खुलासा राष्ट्रीय स्वास्थय सर्वेक्षण (एनएचएफएस -5) की रिपोर्ट साल 2019-2021 में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान का देश में बाल विवाह का 7वां नंबर है। कुल 25.4 प्रतिशत महिलाओं के बाल विवाह हुए हैं। प्रदेश में 2018 से 2021 के दौरान कुल 1216 बाल विवाह हुए है सबसे ज्यादा मामला अलवर, जोधपुर और उदयपुर में आए है।

उदयपुर में 64 बाल विवाह हो चुके है। ये मामला शहरी क्षेत्रों में 15.1 प्रतिशत और ग्रामीण इलाके में 28.3 प्रतिशत तक रहा। इस से पहले की रिपोर्ट साल 2015-2016 में महिला बाल विवाह में यह मामला 35.4% रहा। हाल ही जारी रिपोर्ट में संभाग के चित्तौडगढ़ में 42.6 % सबसे ज्यादा बाल विवाह के मामले सामने आए है, भीलवाड़ा में 41.8%, झालावर में 37.8% ,उदयपुर में 18.2%, गंगानगर में 13.6%, कोटा में 13.2%, और पाली में 11.8% रहा।

बाल विवाह में आई गिरावट –
सरकार ने बाल विवाह के खिलाफ कई अभियान बनाए है, बाल संरक्षण की अध्यक्ष संगीत बेनीवाल बताती है कि बाल विवाह के मामले रोकने के लिए नए -नए कार्यक्रम पर काम हो रहा है। ” चुप्पी तोड़ो, हमसे बोलो”, बाल विवाह अपराध है और बाल विवाह को न जैसे कार्यक्रम के जरिए एनजीओ स्वयंसेवी संगठन के माध्यम से इसे रोकने में लगे हुए है ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है इस से बाल विवाह के मामले में गिरावट आई है, बच्चे अब खुद ही सतर्कता रखने लगे है और ऐसी स्थिति में वे स्वयं ही थाने चले जाते है और पुलिस प्रशासन को सुचना देते है या कॉल कर देते है।

अब बच्चे भी हो रहे है जागरूक –
पिछले साल नवंबर में एक बच्ची का बाल विवाह होना था उसने हिम्मत करके इसकी सुचना दी थी तब अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने लड़की के परिजनों को समझाया भी था पर उसके परिजन के नहीं मानने पर बच्ची को बालिका गृह में रखा गया था।

बाल विवाह के मामलों में कमी –
देश में लड़कियों की शादी की सही उम्र 18 वर्ष है और लड़के की 21वर्ष। पिछले साल के मुताबिक अभी की रिपोर्ट दोनों का अगर आंकलन किया जाए तो पिछली रिपोर्ट से इस बार 10% कमी आई है। पिछली सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला बाल विवाह 35.4 % रहा और अब यह आंकड़ा 25.4% फीसदी रहा।

कम उम्र में बच्चों की शादी कर देने से उनके स्वास्थ्य, मानसिक विकास और खुशहाल जीवन पर असर पड़ता है। यह उम्र उनके खेलने कूदने की होती है, इस तरह उनकी जल्दी शादी करवा कर शादी के इस बंधनो में बाँध देना कहा तक सही है ? पढ़ने लिखने की उम्र में उन पर घर परिवार के काम का बोझ डाल देना कहां तक सही है ? सपनो के पंख को खुलने से पहले ही उन्हें इस प्रकार तोड़ देना कहा तक उचित है ? क्या उनसे इस प्रकार उनका बचपन छीन लेना कहा तक सही है ?

कितने ग्रामीण इलाको में ऐसी लडकियां है जो होशियार है, जीवन में बहुत कुछ बड़ा हासिल कर सकती है पर परिवार की नासमझी की वजह से और ग्रामीण इलाका जहां लोग इतने शिक्षित नहीं होते है ऐसे में उनके सपनो को उनके अंदर तक ही सीमित रख दिया जाता है और उनकी प्रतिभा को बहार दिखाने पर उन्हे गलत साबित कर दिया जाता है। किताबे थमाने की उम्र में वरमाला थमा दी जाती है। बस्तो के बोझ को उठाने की जगह घर परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उठाने को दे दिया जाता है। अशिक्षित समाज में लड़कियों को पढ़ाना आज भी एक प्रश्न हैं।

बाल विवाह की समस्या को रोकने के उपाय-
समय समय पर समाज सुधारकों ने इस तरह की कुप्रथाओं को मिटाने के प्रयास किये हैं। हमारी संसद ने भी बाल विवाह निषेध के लिए कठोर कानून बनाए हैं और लड़के तथा लड़की के विवाह की न्यूनतम आयु निर्धारित की हैं । विवाह की न्यूनतम आयु से पूर्व होने वाले विवाह को बाल विवाह माना जाता है तथा यह गैर कानूनी अपराध की श्रेणी में गिना जाता हैं। बाल विवाह की शिकायत प्राप्त होने पर दोनों पक्षकारों को कड़ी सजा तथा जुर्माने का प्रावधान होने के बावजूद हमारे देश में बाल विवाह आज भी हो रहे हैं।

ग्रामीण इलाको में तो नासमझी, अशिक्षित, शिक्षा का अभाव, कुप्रथाए जो चली आ रही है इस वजह से मान सकते है की बाल विवाह हो रहे है पर यह शहरी इलाको में भी ऐसे हाल क्योँ है। बाल विवाह हमारे आधुनिक समाज में गहरे तक व्याप्त ऐसी कुप्रथा है जिसका दुष्परिणाम लड़के तथा लड़की दोनों को भुगतना पड़ता हैं। इस प्रथा के चलते समाज में कई बुराइयाँ उत्पन्न हो चुकी हैं। आज के समय में बाल विवाह समस्या का निवारण बेहद जरुरी हो गया हैं इसके बिना बेटियों को इस अभिशाप से मुक्त नहीं किया जा सकता हैं।

Categories
Clothing

Breaking the Stereotype: 5 Pocket-friendly finds from Old City, Udaipur

Old city streets of Udaipur have been a boon for those who love collecting local trinkets. Moreover, it is the best for them who wish to take them home as a memory of this culturally amusing excursion. And when shopping at reasonable prices is your thing, you’re utilizing your time wisely for reading this article.

‘Old City souvenirs are way too expensive!’ This is what many of the locals assume. You must have heard this too. But surprisingly, that is absolutely not true.

If you ever roam around thoroughly for a day or two you will find things that won’t make a big dent in your wallet! You just need a keen sense for finding the right items and a willingness to negotiate and there you go!

Let us guide you to find some pretty things that are missing in your closet for no good reason.

1. Mojris & Juttis, Mochiwada

Mojris from Udaipur
Source: Udaipurian

If you are utterly in love with traditional footwear, the remedy is to be on one of the streets called Mochiwada Bazaar. You will discover juttis and mojris that have been exquisitely fashioned by their hands, waiting to be yours. And they are just very eco-friendly for your pockets; pun intended.
Mojris are a must-buy item in Udaipur and available in a multiple of styles, textures, and embroidery. Also, they make lovely footwear that look fantastic when paired with exotic clothing, for both men and women.

Price Range: Just starting from Rs.250* and else depends on you being an ace in barter!

2. Jhumkas, Jagdish Chowk

jhumkas from udaipur
Source: So City

Jhumkas bring a lot of elegance to ethnic clothing in addition to making a statement. And when we talk of oxidized jewels, they just go perfectly with every color in kurtis and salwar suits. Having pairs of oxidized jhumkas will make your go-to earrings decisions quicker. And you can easily find these at affordable prices near the renowned Jagdish Temple. If you are on a heritage walk, you will find yourself there without a doubt and will have a chance to get your hands onto some adorable jhumkas for sure!

Price Range: It begins from Rs.40-50* and gets higher if you wish to buy heavier ones!

3. Gorgeous Dupattas near City Palace

dupattas from udaipur
Source: Travel Triangle

When you’re one of those waiting for that filmy moment of your dupatta getting stuck into some guy’s hand, then maybe you should start manifesting it by having a prettier one! Having an adorable dupatta is always going to hype you up and flaunting it will eventually make you feel elegant without making any alternative move. Where to find them? Well, it is extremely easy. While walking down from the City Palace, you’ll catch a lot of shops. Trust us, you will not regret having one, not only because of the beauty it beholds, but also for such a nominal price it has.

Price Range: Scoping from Rs.250* and onwards according to your taste in ethnicity!

4. Leather Journals near Jagdish Temple

journals from udaipur
Source: Udaipurian

Many people love to write everything down. Let it be feelings, aspirations, motives or where they went/want to go, in their journals. Our very own Old City has a lot of shops offering authentic journals made of leather. People presume the starting range to be so higher that they avoid buying it from the area. But wait a minute! Let us clear your doubts for the same. The initial costs are exceptionally low, anyone could buy and maintain their journals precisely.

Price Range: Starts from the range of Rs.100-150* and goes higher if you’re a core journal lover, no cap.

5. Embroidered & Printed Clothing near City Palace Road

printed kurtis from udaipur
Source : Local Samosa

Hand-woven is the soberest yet enchanting kind of clothing range. One’s style statement looks upgraded with the printed and embroidered kurtis, culottes and shirts in it. Here’s a quick suggestion: add some of them into your closet too and look at them popping-up your style. It’s easy to hunt down some of the beautiful kurtis and shirts at a good deal near City Palace road itself. So don’t wait and get yourself one of those asap!

Price Range: You’ll get them easily under Rs.500* and higher, if you are not a fan of just the light looks.

Visiting Udaipur without taking something to cherish your experience here will leave a loophole in your travel diary. We recommend you to walk around the city and grab the pretty stuff that you can adore for life. 

These were our recommendations. If you have some more shopping ideas and locations that we might have missed, you can email on joshikrati01@gmail.com.

 

 

 

Categories
Social

जानिए उदयपुर की ऐसी जनजाति जिसने हल्दी घाटी युद्ध में दिया था अपना महत्वपूर्ण योगदान

भील यह राजस्थान की सबसे प्राचीन जनजाती हैं। भील शब्द की उत्पति “बिलू” शब्द से हुई है, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘कमान’। यह जनजाति तीर कमान चलाने में काफी निपुण होती हैं। मुख्यतः यह जनजाति उदयपुर के साथ-साथ बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में रहती है।। ये मेवाड़ी, भील तथा वागड़ी भाषा का प्रयोग करते हैं।

भीलों की जीवनशैली बहुत ही अलग ढंग की होती हैं, यह उबड़-खाबड़ पहाड़ी क्षेत्र तथा वन में रहते हैं। इनके मकानों को टापरा, कू, फलां और पाल भी कहते हैं।

पौराणिक कथाओं के अनुसार भील जनजाति की उत्पत्ति भगवान शिव के पुत्र निषाद द्वारा मानी जाती है। कथा के अनुसार एक बार भगवान शिव जब ध्यान मुद्रा में बैठे हुए थे, तब निषाद ने अपने पिता के प्रिय बैल नंदी को मार दिया था तब दंडस्वरूप भगवान शिव ने उन्हें पर्वतीय क्षेत्र पर निर्वासित कर दिया था, वहां से उनके वंशज भील कहलाये। इसके साथ यह भी कहा जाता है की रामायण के रचयिता वाल्मीकि भी भील पुत्र थे। महाभारत में वर्णित गुरु द्रोणाचार्य के भक्त एकलव्य भी भील जनजाति के थे। रामायण में शबरी जिसने राम को अपने झूठे बेर खिलाए थे वह शबरी भी भील जाति से ही थी। इस जाति की कर्त्तव्यनिष्ठा, प्रेम और निश्छल व्यवहार के उदाहरण प्रसिद्ध है। 

हल्दी घाटी युद्ध के समय महाराणा प्रताप की सेना में राणा पुंजा और उनकी भील सेना का महत्वपूर्ण योगदान था। इसी कारण से मेवाड़ राजचिन्हों में एक तरफ महाराणा प्रताप तो दूसरी तरफ राणा पुंजा भील का नाम भी आता है। महाराणा प्रताप को भील लोगो द्वारा पुत्र भी कहा जाता है इसके पीछे भी एक कहानी है, दरअसल मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा बार-बार आक्रमण किए जाने पर महाराणा प्रताप के पिता महाराणा उदय सिंह समझ चुके थे कि, चित्तौड़गढ़ दुर्ग अब सुरक्षित नहीं रहा इसलिए उन्होंने सुरक्षा के लिए पहाड़ियों के बीच एक नया शहर बसाया। इसमें पहले से ही वहां रह रहे भील बस्तियों के निवासियों ने महाराणा उदय सिंह का यथोचित सहयोग किया। इसी दौरान भीलों के बच्चे व महाराणा प्रताप एक साथ रहते थे। महाराणा प्रताप ने भीलो को इतना प्रेम, स्नेह व अपनत्व दिया था कि भील उन्हें “कीका” कहने लगे जिसका सामन्य अर्थ पुत्र होता है। भीलों के साथ महाराणा प्रताप के संबंध अंत तक बने रहे। इसी वजह से सीमित संसाधनों के होते हुए भी भीलों के सहयोग से महाराणा प्रताप ने मुस्लिमों के विरुद्ध अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की। भीलों के साथ महाराणा प्रताप के संबंध मेवाड़ राज्य के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुए। महाराणा प्रताप भीलों के साथ राजा- प्रजा का नहीं बल्कि बंधुत्व का संबंध रखते थे। भीलों द्वारा किये गये सहयोग एवं वीरतापूर्ण कार्यो के सम्मान स्वरूप उन्होंने भीलों को मेवाड़ के राज चिह्न में जगह दी।

आइये जानते है और भी बहुत कुछ भील जनजाति के बारे में –

वस्त्र – भील पुरुष सामान्य तंग धोती पहनते है जिसे भील भाषा में ठेपाडु कहते है और सर पर साफा पहनते है जिसे पोत्या और फाडिंयु कहते है। भील स्त्रियों की वेशभूषा आम तौर पर वे लुगडी, घाघरा और चौली पहनती है। 

नृत्य– गैर नृत्य, घूमर,गवरी नृत्य इस जनजाति के प्रसिद्ध नृत्य हैं। 

मेले– गौतमेश्वर मेला, बेणेश्वर का मेला, ऋषभदेव का मेला 

 प्रमुख प्रथाए-

  • दापा प्रथा – इस प्रथा के अनुसार विवाह के समय लड़के के पिता द्वारा लड़की के पिता को कन्या का  मूल्य चुकाना होता है।  
  • गोदना प्रथाइस प्रथा के अनुसार भील पुरुष और महिलाएं अपने चेहरे व शरीर पर गोदना गुदवाते हैं जिसमे महिलाएं अपने आँखों के ऊपर सर पर दो आड़ी लकीरे गुदवाती हैं जो उनके भील होने का प्रतिक माना जाता हैं। 
  • गोल गोधेड़ा प्रथाभील जनजाति में एक प्रथा है जिसे गोल गोधेड़ा प्रथा कहते है, इस प्रथा के अनुसार यदि कोई भील युवक अपनी वीरता और शौर्य को प्रमाणित कर देता है तो वह युवक अपनी पसंद की लड़की से शादी कर सकता है। 

भील जनजाति में लोकगीतों, लोकनृत्य, लोकनाट्य का काफी प्रचलन है – इसमें से एक गवरी नृत्य जो उदयपुर संभाग में सावन-भादो के समय किया जाने वाला एक धार्मिक नृत्य है, जो केवल पुरुषों द्वारा किया जाता है। इस नृत्य को राइ नृत्य भी कहते है क्योंकि इसमें नृत्य के साथ मादल व थाली भी साथ में बजाई जाती है। 

भील लोग देवी-देवताओं का बहुत मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं। ये लोग साहसी, वचन के पक्के, निडर और स्वामिभक्त होते हैं। आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो भील जनजाति अत्यंत निर्धन होते हैआर्थिक व सामजिक रूप में यह जनजाति समाज का बहुत ही पिछड़ा वर्ग है पर फिर भी इनका इतिहास अति रोचक साहसी एवं प्राकृतिक वातावरण से पूर्ण रहा है। इतिहास के पन्नो पर अगर देखो तो भील समाज की सम्पन्नता शूरवीरता एवं आर्थिक सम्पनता के बखान मिलते है।

Categories
News

उदयपुर में 5800 जरुरतमंदो को मिलेगा रोजगार

उदयपुर में इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 5800 जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिलेगा। इस गारंटी के अंतर्गत 100 दिन का कार्य दिया जाएगा जिसमे 579150 मानव दिवस स्वीकृत किए गए है। प्रति व्यक्ति को 259 रूपए का प्रतिदिन भुगतान किया जाएगा। योजना में आवेदन करने के लिए जॉब कार्ड, ई- मित्र पर या स्वयं भी पोर्टल पर अपलोड कर सकते है एवं नगर निगम जा कर भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए वार्ड पार्षदों से अपील भी की गई है की जो भी बेरोजगार लोग है उन्हें इस योजना से जुड़ने के लिए लिए प्रेरित करे।

स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया की इस योजना के अंतर्गत 259 मजदूरी तय की गई है। शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे है प्रत्येक परिवार के 18 से 60 वर्ष के सदस्य इस योजना के अंतर्गत आ सकेंगे। रोजगार के अंतर्गत तालाब बावड़ी से मिट्टी निकालने का कार्य, पानी वातावरण संरक्षण से जुडी प्रक्रियाए, पौधरोपण नर्सरी का काम एवं अन्य शहरी साफ़ सफाई के कार्य करवाए जाएंगे। महापौर गोविन्द सिंह टांक के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने जिला परियोजना अधिकारी शैल सिंह को पूरी तैयारी को लेकर निर्देशित किया है।

Categories
Social

अंधविश्वास का बुरा प्रभाव, दादी ने डाली पोते की जान खतरे में

अन्धविश्वास, जिसके नाम में ही उसका अर्थ है, अँधा, अज्ञानी, यानि किसी चीज को जाने पहचाने, बिना सोचे समझे, विचार किये बिना, उस पर आँखे बंद करके विश्वास कर लेना। अँधा मतलब वह व्यक्ति जिसे कुछ नहीं दिखाई देता उसी प्रकार अन्धविश्वास में डूबा हुआ व्यक्ति भी किसी भी बात पर बिना प्रतिक्रिया दिए हुए सोचे समझे बिना उस पर विश्वास कर लेता है। यह परंपरा अब बरसो से चली आ रही है और लोग इसके साथ आज दिन तक चल ही रहे है। कुछ मान्यताए ऐसी होती है न जो परिवार के बड़े बुजुर्ग करते आ रहे होते है और हम बचपन से उन्हें देखते आ रहे होते है तो हम उसी प्रकार उस परिस्थिति के अनुसार चल देते है और आज दिन तक चलते आ रहे है। जैसे की कही जाने से पहले अगर किसी ने छींक दिया या अगर बिल्ली ने रास्ता काट दिया तो आज भी हमारे दिमाग में एक पल के लिए यह आ ही जाता है की कही अब हमारा काम बिगड़ न जाए। अब तो हम पढ़े लिखे शिक्षित है पर आज भी हमारी मानसिकता कही न कही ऐसी है की अगर हमारे साथ ऐसी कुछ घटना होती है तो यही ख्याल दिमाग में आता है की कही मेरा काम बिगड़ न जाए।

अंधविश्वास अधिकतर कमजोर व्यक्तित्व, कमजोर मनोविज्ञान एवं कमजोर मानसिकता के लोगों में देखने को मिलता है। जीवन में असफल रहे लोग अधिकतर अंधविश्वास में विश्वास रखने लगते हैं एवं ऐसा मानते हैं कि इन अंधविश्वासों को मानने एवं इन पर चलने से ही शायद वह सफल हो जाएं। इसके साथ ही और न जाने कैसे कैसे अन्धविश्वास और कुप्रथाए है जो ग्रामीण इलाको में चलती आ रही है, जिसमें लोग भोपो और ढोंगी बाबाओ पर आँख मूंद के भरोसा कर लेते है। राजस्थान के कुछ ग्रामीण इलाको में आज भी ऐसे गाँव है, जहां अंधविश्वास ने अपना कोहराम बिछा रखा है अंधविश्वासो में ऐसे चकनाचूर हो गए है की किसी की तकलीफ का एहसास तक नहीं होता और नन्हे मुन्ने नवजात मासूमो तक को इस अन्धविश्वास ने नहीं छोड़ा।

कुछ ग्रामीण इलाको में अन्धविश्वास में पड़े लोगो ने चिमटे से दाग देना यह बिमारी का इलाज माना हैं, अब सवाल यह उठता है की किसी को चिमटे से दाग देकर किसी बीमारी को कैसे ठीक किया जा सकता है ? किसी वैज्ञानिक ने तो आज दिन तक इसका कोई वैज्ञानिक परिणाम नहीं बताया। 21वी सदी के राजस्थान की ऐसे कल्पना किसी ने की भी नहीं होगी। चिकित्सा व्यवस्थाओ को चाक चौबंद करने के दावों के बीच नन्हे मासूम बच्चो को अभी भी डाम लगा कर ठीक करने की ऐसी खबरें रूंह कँपा देती है।

उदयपुर स्थित एमबी हॉस्पिटल में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है, डाम लगाने से बीमारी ठीक हो जाने का अन्धविश्वास मासूमो की जान खतरे में डाल रहा है। भीलवाडा में भी एक ऐसी रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है जिसमे अपने 8 माह के पोते को सांस लेने में तकलीफ और सर्दी जुकाम सही नहीं होने पर दादी ने उसे चार जगह सात डाम लगा दिए। एक छोटे से नाजुक त्वचा वाले मासूम को चिमटे से दाग देना कहाँ तक सही है, ये और बीमारी को सही करेगा या हालत खराब। डाम लगाना, चिमटा दागना से बीमारी ठीक हो जाना ऐसा अंधविश्वास बच्चो की जान खतरे में डाल रहा है। आए दिन अस्पतालों में ऐसे मामले सामने आ रहे है ,जिसमे कई बच्चो की जान चली जाती है।

अंधविश्वास से बचने के लिए आवश्यकता है अपने मन, मस्तिष्क, सोच एवं मनोविज्ञान को मजबूत करने की। अक्सर लोग, अंधविश्वासी, सुनी-सुनाई बातों के आधार पर होते हैं। कभी बिल्ली के रास्ता काटने पर उस रास्ते से बाहर जाकर देखिए, आप पर किसी तरह का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसी प्रकार अन्य अंधविश्वासों पर भी प्रयोग करके देखिए, आप अपने आप इन अंधविश्वासों से बाहर निकल आएंगे। अगर आपके साथ इन अंधविश्वासों पर प्रयोग करते समय कोई अनहोनी होती है, तो यह महज एक संयोग ही होगा। इसमें कोई सच्चाई नहीं होगी।

 

Categories
News

उदयपुर में शुरू A.C. बसे पहुचाएंगी एयरपोर्ट

उदयपुर शहर में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (यूसीटीएसएल) की ओर से जनता को सस्ती व सुलभ ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए शहर में मिडी लो फ्लोर की 4 नई बसें एयरपोर्ट के लिए चलेंगी। इसमें दो AC और दो नॉन AC बसें होंगी। AC बसों में सिर्फ एयरपोर्ट जाने वाले यात्री ही बैठ सकेंगे। इनके रूट में कही से भी बैठने पर 100 रूपए का किराया ही लिया जाएगा। विदेशी यात्रियों के लिए इसका शुल्क 500 रुपए होगा। इसके अलावा नॉन AC बसों का किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से ही होगा।

इन बसों का परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग जयपुर से रूट स्वीकृत हो चुका है और अब परमिट के लिए जिला परिवहन कार्यालय में इसके कागज पहुँच चुके है। परमिट मिलते ही यह बसे चेतक से डबोक एयरपोर्ट मार्ग तक जाएगी। यूसीटीएसएल के चेयरमैन व महापौर गोविन्द सिंह टांक व सीईओ हिम्मतसिंह बारहठ एयरपोर्ट पर आने जाने वाली फ्लाइट के अनुसार ही इनका टाइम तय कर रहे है ताकि यात्रियों को फ्लाइट से उतरते ही बस मिल सके और अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। वही चेतक से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी एक से डेढ़ घंटे पहले पहुँच सके। सहायक अभियंता यांत्रिकी व प्रभारी अधिकारी लखन लाल बैरवा ने बताया कि चारों नई बसें सिटी बस डीपो में ही खड़ी है। रूट स्वीकृत होने के बाद अभी इनकी परमिट की कार्यवाही चल रही है।

एयरपोर्ट जाने के लिए यहाँ-यहाँ रुकेगी बसें
पहाड़ी बस स्टैंड, कोर्ट चौराहा, चेतक सर्किल, ठोकर चौराहा, देहली गेट, देबरी चौराहा, प्रतापनगर चौराहा, जिंक चौराहा, सूरजपोल चौराहा, फतह स्कूल, कुम्हारो का भट्टा ,बी.एन.कॉलेज , सेवाश्रम चौराहा, राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन, मांझी की सराय, ठोकर स्कूल,गिलास फैक्ट्री, M.B. हॉस्पिटल, सुंदरवास, आईटीआई कॉलेज, राजस्थान विद्यापीठ, गीतांजली कॉलेज,डबोक चौराहा, तुलसीदास जी की सराय, तुलसीनगर/बेड़वास, राजस्थान विद्यापीठ, धूणिमाता,पावर हाउस, गुडली चौराहा, पुराना आर.टी.ओ. रोड।

Categories
Health & Fashion

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 2022

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। योग का अभ्यास एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग, स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को पाने के तरीकों में से एक है। योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। हमारे ऋषि-मुनि भी कह गए हैं, ‘पहला सुख निरोगी काया’। योग, मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस अनूठी कला का आनंद लेने के लिए मनाया जाता है।

हमारे दैनिक जीवन में योग को जन्म देने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। यह हमारे तनावपूर्ण जीवन के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करता है। योग अभ्यास करने के मुख्य लाभों में से यह एक है कि यह तनाव कम करने में मदद करता है। आज कल की जो युवा पीढ़ी है जो हर छोटी-छोटी बातो का तनाव लेती रहती है जो किसी प्रकार की कठोर स्थिति से जीवन में आए तनाव से मुक्ति पाने के लिए वे आत्महत्या जैसे कदम उठाने को बाध्य हो जाते हैं।

दैनिक जीवन में योग को जन्म देने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। यह हमारे तनावपूर्ण जीवन के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करता है योग एक व्यक्ति को ध्यान और साँस लेने के व्यायाम से तनाव कम करने में मदद करता है और एक व्यक्ति के मानसिक कल्याण में सुधार करता है। योग नियमित अभ्यास मानसिक स्पष्टता और शांति बनाता है जिससे मन को आराम मिलता है।

international yoga day
International day of yoga illustration

आंतरिक शांति
आंतरिक शांति जो मनुष्य को ऊपरी मन से खुश होने से ज्यादा उसे आतंरिक खुश रहने से ख़ुशी मिलती है पर वो शांति आज कल की व्यस्त जिंदगी और शहर के चकाचोंध में कही खो सी गई है। इंसान अंदर से खुश रहेगा तो वह स्वस्थ रहेगा। सिर्फ 10-20 मिनट का योग हर दिन आपके स्वास्थ्य को अच्छा रहने में मदद कर सकता है। बेहतर स्वास्थ्य का मतलब बेहतर जीवन है।

बीमारियों से बचाव
जिस प्रकार आजकल के लोगो का खान पान उस तरीके से तो इंसान कितनी सारी बीमारियों को साथ ले रहा है। योग गंभीर से गंभीर बीमारियों से हमारा बचाव करने में मददगार होता है। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित है, तो योग उससे भी लड़ने की शक्ति देता है।

शरीर को लचीला बनाए
योग पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे सभी अंग सुचारू रूप से काम करते हैं।

हमारे ऋषियों और आयुर्वेद द्वारा दी गयी क्रियाओं और चिकित्सों का लाभ उठाएं इसी से तनाव कम होगा और देश की प्रगति भी होगी और युवाओं की मौतें भी नहीं होंगी और यह बीमारियाँ पूरी तरह ख़त्म हो जायेंगी और देश के युवा निरोग रहेंगे और तनाव भी ख़त्म हो जाएगा। 21 जून को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्राचीन भारतीय कला के लिए एक अनुष्ठान है।

इस रोज की भाग दौड़ मर्रे वाली जिंदगी में अगर खुश रहना है तो दिन में सिर्फ थोड़ा समय निकल कर 15 से 20 मिनट योगा करना ही चाहिए जो हमारे शरीर के साथ हमारे मन को भी स्वस्थ रखेगा। जीवन के तनाव को कम करने में मदद करेगा, चेहरे पर निखार लाएगा, फ्लेक्सिबल बॉडी बनाएगा जो हमे जल्दी बूढ़ा नहीं बनाएगा। मन को दिमाग को शांत रखेगा कई सारी गंभीर बिमारियों को आने से रोकेगा, रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाएगा।

Categories
News

आरएनटी अस्पताल में मजबूत हो रही हेल्थ सर्विस

उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के 3 अस्पतालों (एमबी, जनाना और सुपर स्पेशिएलिटी ) में 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जनरल वार्ड से लेकर ऑक्सीजन प्लांट,आईसीयू वार्ड, ओपीडी, आईपीडी, कोविड वार्डो तक मरीजों और स्टाफ की हर छोटी से बड़ी गतिविधियां स्क्रीन पर है। सर्वर रूम में प्रिंसिपल कार्यालय से नोडल अधिकारी 3 पारियों में 24 घंटे निगरानी कर रहे जबकि एनालिस्ट कम प्रोग्रामर एक शिफ्ट में। इन सीसीटीवी लगाने का मकसद मरीजों और तीमारदारों के लिए व्यवस्था के साथ स्टाफ के कामकाज पर नजर रखना है ताकि कोई गड़बड़ी या असुविधाजनक गतिविधि और चोरियां के साथ स्टाफ की हरकते होने पर उन पर कार्यवाही की जा सकती है। इसके साथ ही और सुरक्षा बढ़ाने के लिए हॉल, गैलरी, पोर्च, प्रवेश द्वार और पार्किंग तक 100 से भी ज्यादा और कैमरे लगाए जाएंगे। कोविड काल में 180 कैमरे लगाए गए थे व्यवस्था में सुधार होने पर 120 कैमेरे और बढ़ाए है।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल का कहना है की कोरोना के दूसरे चरणों में मरीजों की संख्या ज्यादा होने से आपाधापी जैसे हालात हो रहे थे। वजह यह थी की आईसीयू में तीमारदारों के जाने की मनाही थी और कई सारी शिकायते भी मिल रही थी की स्टाफ ध्यान नहीं दे रहा है इसलिए मारीजों और कर्मचारियों की निगरानी के लिए सिसिटीवी कैमरे लगाए थे। कैमरे लगाने से सफलता मिली तो कैमरे बढ़ाने के साथ कंट्रोल रूम को स्थायी किया है।

सीसीटीवी से कायम अनुशासन
सीटीवी सर्विलैंस से आईसीयू में भर्ती मरीज,गार्ड की मौजूदगी, स्टाफ की ड्यूटी, समय की पालना आदि में अनुशासन कायम हुआ है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में चोरियों की शिकायत अब थमने लगी है और स्टाफ को लेकर शिकायत भी घटने लगी है। प्रिंसिपल कार्यालय में सीसीटीवी की नोडल अधिकारी डॉ रिचा पुरोहित ने बताया की कोविड के दूसरे चरण में ऑक्सीजन प्लांट,आईसीयू आदि पर निगरानी रखी गई है। सोशल मीडिया ग्रुप पर हर घंटे में प्लांट के प्रेशर मीटर की रीडिंग, मरीज के पास मॉनिटर पर हेल्थ पैरामीटर (पेशेंट का नांम, बीपी – प्लस, ऑक्सीजन सेचुरेशन आदि) की शीट मंगवाई थी। अब मरीज के बेड के आसपास रिश्तेदारों की भीड़, नर्सरी या डॉक्टरो के नजर नहीं आने पर वार्ड इंचार्ज या अधीक्षक को फ़ोन कर व्यवस्था करवा रहे है। आरएनटी में 2018 से सीसीटीवी से निगरानी है, लेकिन तब कमरे कम थे, जिस वजह से रोज चोरी के मामले सामने आ रहे थे। कैमरे बढ़ने से अब चोरी के मामले बिलकुल भी नहीं आ रहे है।

Categories
Places to Visit

7 Amazing Picnic Spots Near Udaipur

Udaipur is famous for its lakes, palaces, royal residences, natural beauty, and beautiful gardens. But, did you know that Udaipur has also an entourage of well-known and unseen waterfalls? Yes, you read that correctly! Udaipur has some magnificent waterfalls that are never left unattended by locals. Having said that, if you are planning a trip to Udaipur we highly recommend you to plan it during the rainy season if you want to spend a decent amount of time at any of the nearby waterfalls.

Visiting Udaipur in the monsoon season would unveil its distinct beauty, with flora in its purest form, waterfalls cascading downstream, adding a magnificent touch, and, on top of that, the weather adds romance and fun to the atmosphere. In this article we have enlisted a few waterfalls that you may see when in Udaipur.

Best picnic spots near Udaipur

1.) Tidi Dam

 

One of the most popular and convenient picnic spot for the locals and tourists is the Tidi Dam. A perfect place to go, especially during the monsoon season. It has a unique natural scenery, where you may appreciate the beauty in its natural state. Although there is no natural waterfall at this location, the water pouring from the dam creates the illusion of one, and you may enjoy the place with your friends and family.

Location: 36 Km away from Udaipur and takes almost an hour to reach here.

2.) Ubeshwar Ji

 

Another paradise during the rainy season is Ubeshwar ji. The Aravali mountain range surrounds Ubeshwar Ji, with water gushing and flowing across it. It is essential to visit this location during the rainy season. Here you will locate Lord Shiva’s temple, where you may relax and enjoy the scenery, making it an ideal picnic site. There is also a pond with little fish where you may relax and enjoy the scenery.

Location: Approx. 22 Km from Udaipur and takes around ½ hour to reach there.

3.) Nandeshwar Ji Temple and Dam

 

Although this is a holy place, it is also a popular picnic spot for residents and visitors from all over the world. Though there are not many waterfalls here, you can surely see water streaming from a neighboring temple after a few rain showers. You can also find a wishing well. You may spend your time admiring the natural splendor, and the running water makes it ideal for a monsoon picnic.

Location: Approx. 15 km away from Udaipur and takes less than ½ hour to reach here.

4.) Menal Waterfall

Menal Falls is a 150-foot natural waterfall in the Menal town. This is the ideal location for a picnic, as it is rich in natural wonders as well as 11th century building sites and temples. You may go bird watching and explore neighboring attractions while visiting Menal waterfall.

Location: Approx 195 km away from Udaipur and takes around 2.5 hours to reach here.

5.) Thoor Ki Paal

 

Locals and tourists who like being in the presence of nature frequently visit this place. Thoor ki Pal is a popular monsoon destination that is located in the Thoor village. It is an absolute treat to the eyes and the soul where you can find peace and serenity alongside the waterfall in this wonderfully beautiful and tranquil area. If you intend to visit this gorgeous site, we recommend that you dress comfortably, bring enough of food, and bring plenty of water because this spot is located in a local hamlet and there are no large eateries around.

Location: Approx. 11 km away from Udaipur and takes less than ½ hour to reach at this place.

6.) Kundeshwar Mahadev

Kundeshwar Mahadev is one of the oldest temples of Udaipur where Lord Shiva is worshipped. The deity Lord Shiva’s idol, as well as idols of the other gods placed in the temple, are centuries old. This temple is highly respected, and the worshippers have great belief in the gods worshipped here. It is a must-see location during the monsoon season to get the spectacular views of the waterfall.

Location: Approx. 7 km via airport road or Udaipur Chittorgarh Road.

7.) Bagheri Ka Naka

Bagheri ka Naka is yet another one of the most beautiful waterfalls located near Udaipur. It is an excellent location to visit during the monsoon season. It is a small dam situated in the Rajsamand district, 50 kilometres away from Udaipur. The area is a visual treat for photographers, with the picture-perfect background provided by the lush green Aravali hills. When it rains and the dam overflows and the area typically gets swamped by people. Moreover, it is positioned along the Udaipur-Kumbhalgarh Road, which is a charming location in itself, where you can see clouds caressing the mountains thereby making it an ideal location for a family vacation.

Location: Approx. 50 Km from Udaipur which takes more than an hour to reach this location.

This was a list of our favourite places. If you have some more suggestions, you can share them with us at pm@vivirmedia.com.

Categories
Places to Visit

10 Interesting Places to Visit Near Udaipur

Done watching the lakes and palaces of Udaipur? Depending on how much time you have, there are various destinations to explore around Udaipur that make fantastic day expeditions. Here are some of our favourites.

Top 10 Places to Visit Near Udaipur

Udaipur is on the “must-see lists” of most voyagers and is one of the most popular vacation spots for both Indians as well as international travellers. This city is a perfect blend of hill stations, hiking places, and animal reserves. There are multiple destinations in and around Udaipur that are an ideal weekend getaway for both relaxed tourists and adrenaline-fueled junkies. Let us walk you through the 10 most interesting places to visit near Udaipur that highlight the city’s charm and provide an excellent vacation experience.

1.) The Chittorgarh Fort

BestPlaces to Visit Near Udaipur: Chittorgarh

Chittorgarh, the most significant fort of the Mewar dynasty, was the capital of their empire for almost 800 years until it was seized by Mughal Emperor Akbar in 1568. Its history dates back to the 7th century when local Mauryan rulers began making it. In June 2013, Chittorgarh was designated as a UNESCO World Heritage Site. It is a large fort, and the monuments are conveniently accessible by car. There are historic palaces, temples, towers, a pond (with feedable fish) and a royal cremation site inside the fort. The Victory Tower provides spectacular views of the fort and town. There is a music and light show in the evening time, that tells the narrative of the fort (but in Hindi only.)

Location: Approx. 110 Km North-East towards Udaipur- Chittorgarh Road.

Timings: 10:00 AM – to 5:00 PM daily

2.) The Ranakpurji Jain Temple

Places to visit near Udaipur: Ranakpurji

Jain temples are reputed to be the most magnificent in India and the temple in Ranakpur proves it all. It is simply one of the most mesmerizing Jain temples across India. It’s the country’s largest and most important Jain temple, dedicated to the first Tirthankar (saviour and spiritual teacher) Rishabh Dev Ji. Chaumukh Mandir, the principal temple, was constructed in the 15th century and was built out of white marble featuring 1444 carved pillars, 29 halls, and 80 domes! It will take you around an hour to admire its heritage beauty and construction. Both men and women must dress appropriately (legs and shoulders covered) to visit the temple and must not carry any leather items (including belts), shoes, food, and cigarettes with them. Menstruating women are also not permitted to enter the temple. It is feasible to visit Kumbhalgarh, which is close by, from Ranakpur. You can also explore the Kumbhalgarh Wildlife Sanctuary which is quite nearby Ranakpur.

Location: 93 Km Northwest of Udaipur, which will take approx. 2 hours to reach this place.

Timings: 10:00 AM to 5:00 PM (Non- Jains are also allowed to visit the temple)

3.) Mount Abu:

Places to Visit Near Udaipur- Mount Abu

Mount Abu- the only hill station of Rajasthan, is located in the Aravali range. The Dilwara temple- a stunning piece of architecture, is located in Mount Abu and is definitely a must-visit tourist place. Travellers may enjoy peaceful and relaxing boating on the Nakki Lake, as well as enjoy the view of the sun setting from vista spots. Enjoy the local cuisine at the restaurants and cafés with fantastic locations. Guru Shikhar, the tallest mountain in the Aravali Range, is also located in Mt. Abu. Mount Abu Forest Sanctuary is another highlight of this place, with its diverse flora and animals.

The Dilwara temple’s incredibly ornate design is the major attraction of this place, and you may spend hours and hours admiring how these temples were created over two centuries, about 1000 years ago. The temples were intentionally made simple from the outside, or deter the burglars.

Location: 161 Km from Udaipur (takes about 3 hours via road to reach this place).

Timings: Anytime

4.) The Pushkar Lake

Places to Visit Near Udaipur- Pushkar

Pushkar Lake is a recognized pilgrimage place in Pushkar, Rajasthan, that attracts worshipers and spiritual individuals from all across the globe. In the evening, one may either watch the evening aarti on the ghats of this magnificent lake or take a plunge in the afternoon to wash away their sins. Whatever you do, you’ll find that this lake is one of the most gorgeous spots in Pushkar and one of the calmest tourist destinations located near Udaipur.

Location: 277 Km from Udaipur takes approx. 4.5 hours to reach this place.

Timings: Anytime.

5.) Kumbhalgarh Fort

Places to Visit near Udaipur- Kumbhalgarh 

Situated 85 Km towards the Northwest of Udaipur amid the beautiful Aravali hills, is the Kumbhalgarh Fort, which is the second most significant fort in Rajasthan. There are a series of temples built inside the Fort by The Mauryas. Badal Mahal, which is also the most magnificent part of the fort, should not be overlooked.

Kumbhalgarh’s amazing vistas of the surrounds are a visual feast, and its breathtaking grandeur makes it one of the most popular tourist destinations near Udaipur.

Location: Approx 85 Km Northwest of Udaipur, which takes about 2 hours to reach this destination.

Timings: 9 AM- 5 PM

6.) The Ekling Ji Temple

eklingji-temple-udaipur-indian-toursim-

If you’re looking for a spiritual experience, visit the Shri Eklingji Temple. The temple is made out of marble and is dedicated to Lord Shiva. Large, colourfully painted statues of Lord Shiva’s Nandi Bull may also be found there. Bapa Rawal, the founder of the Mewar Dynasty, designed this temple. Every Monday, the head of the royal family of Mewar visits the temple and worships Lord Shiva by performing the Grand Aarti. Please do not carry your smartphone or camera as photography is prohibited inside the temple. Take a stroll around the back of the temple to get a spectacular perspective of the lake. You can also visit the ancient Saas Bahu temple dedicated to Lord Vishnu located nearby the temple.

Location: Kailashpuri, about 21 Km away from Udaipur and takes approx. 30 Min. To reach this place.

Timings: 10:30 AM – 1:30 PM and 5:00 PM to 7:30 PM

7.) The Shrinath Ji Temple

shrinath ji temple nathdwara

If you continue driving towards the north on the National Highway 8 for about 45 minutes till you reach the little holy town of Nathdwara. This temple was built in the 17th century for the worshippers of Lord Krishna and has a beautiful idol of Shreenathji. Traditional Pichwai paintings depicting incidents from Lord Krishna’s life are very interesting and can be seen on the walls of buildings all across town. They’re repainted every year right before Diwali, giving Nathdwara a unique site to enjoy the Indian celebration. There is also a captivating market Near the Shrinathji Temple, where you can find almost everything, from jewellery to bags to colourful clothing. It truly is a shopper’s paradise.

Location: NH 8 Nathdwara is about 45 Km away from Udaipur, and takes about 1 hour to reach this place.

Timings: Morning 4:30 AM – 7:00 AM and 10:30 AM to 1:30 PM

Evening: 5:00 PM – 7:30 PM

8.) Jawai 

leoprd safari in jawai

Located approx. 170 km away from Udaipur in the Pali region is the Jawai Wildlife Sanctuary, which is home to a variety of wild animals, including leopards, Crocodiles to name a few. Jawai is also known as “Leopard Hills,” There are many luxury camps in its close proximity, and you can also go on a jungle safari to see these leopards.

Location: Approx. 170 km away from Udaipur in Barawal Village, Pali.

9.) Mahi Dam

mahi dam banswara

Dams are among the most intriguing tourist attractions around Udaipur since they allow visitors to view not only the greatest artistry but also the surrounding natural wonders. And Mahi Dam is one such Dam near Udaipur that you must visit. Inspired by the name of Shri Jamnala Bajaj this dam is also known as Mahi Bajaj Sagar Dam. It is the second-largest dam in Rajasthan and is located on the Mahi River. Moreover, it is also a very important source of water and hydroelectricity for Rajasthan state. The dam’s gates are open during the monsoon season, and visitors may see the spectacular vistas of water flowing out furiously through the 16 gates in full force. inspired the name.

Location: Approx 172 km away from Udaipur in Banswara district, and take around 3.5 hours to reach this place.

Timings: 9:00 AM – 6:00 PM

10.) Haldighati

haldi ghati udaipur

Haldighati is a mountain range in the Aravali Hills around 50 kilometres away from Udaipur. Its name is inspired by the soil’s golden colour. The Battle of Haldighati fought here in 1576 between the army of the third Mughal emperor, Akbar, and the ruler of Mewar, Maharana Pratap Singh, is historically significant. The Chetak Horse Memorial and the Maharana Pratap Museum are also worth visiting.IT perhaps is one of the most essential destinations to visit near Udaipur for all those history buffs out there.

Location: Approx 65 Km away from Udaipur and takes around 1.5- 2 Hrs to reach this place.

Timings: 8:00 AM – 7:00 PM

If at all heaven on earth exists, it perhaps is in, and around 200 km diameter of Udaipur. Unleash the traveller inside you and come visit Udaipur. Also, feel free to drop your suggestions at info@udaipurblog.com.