फतेहसागर और पिछोला में पानी की गपशप है. सहेलियों की बाड़ी में गीत मुखर हो गए है, गुलाब बाग में तरुनाई का नृत्य है, रंग चटक हो गए है. सुखाडिया सर्किल पर उम्र और जात पात की दीवारें टूट रही है और राणा उदयसिंह जी की नगरी संगीत में नहा रही है. उदयपुर में अरावली की पर्वत मालाएं बोलने को आतुर है, नाथद्वारा बसंत की अगवानी को तैयार है, यह ठाकुर द्वारा मेवाड़ में गुजरात का द्वार है. रंगो का पावन त्यौहार, राधा कृष्ण के प्रेम का त्यौहार, भाईचारे और संगम का त्यौहार. पूरे भारतवर्ष में मनाई जाने वाली होली का मुख्य केन्द्र मथुरा और वृन्दावन है. यह बसंत के आगमन की खुशी है.
आज होली का त्यौहार है. सुबह से ही दुकानों पर भीड़ है, रंग-पिचकारी, मालपुआ-गुझिये और भांग-ठंडाई की मनुहार है, अपनों का अपनों को इंतज़ार है, अतिथियों का सत्कार है. बाजारों में बुजुर्ग पाग का अदब है, हाथीपोल पर युवा रंगो का गुबार है, सर्किल पर चेतक अकेला खड़ा है, उसे महाराणा का इंतज़ार है. मेवाड़ में यह अपनापन उसकी अनूठी विरासत है.
रंगो के साथ हवा में घुलती उमंग ने शहर को सतरंगी चादर से ढक दिया है. नयी फसल- नया धान आने को आतुर है, लोग घरों से निकल कर गलियों में आ गए है, और आज मजबूरी में ही सही, मोबाइल से निजात पा गए है, चटक रंगो के साथ चेहरे खिल उठे है. आज उदयपुर की फिजा का अलग ही दृश्य है. घर घर की रसोई में माँ बेटी से रौनक है, घी की खुशबू फैली है, बच्चे हुडदंग मचा रहे है. दुर्भाग्यपूर्ण है की इस उत्साह के व्यवसायीकरण ने बाजारों में ढाक और पलाश के फूलों से बने प्राकृतिक रंग की जगह कृतिम रंग और डाई को ला दिया है. फूहड़पन और अतिआधुनिकता में सतरंगी इन्द्रधनुष का कोई रंग खो ना जाये, जल और वायु में प्रदुषण का स्तर बढ़ ना जाये, इसका ध्यान रखना होगा. उदयपुर की प्रकृति को संजोये रखना हमारा हमारे शहर के प्रति पहला कर्तव्य है. मौसम के बदलाव से चर्म रोग, नेत्र रोग और श्वास से सम्बंधित बीमारियों के दस्तक देने की संभावना है, इनसे बचना होगा. प्राकृतिक रंगो का प्रयोग करे, सूखी होली खेले, जल बचाए. कोई भी एलर्जी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए. बसंत का स्वागत कीजिये, खूब खुशियाँ बटोरिये और सबमें बाटियें. हम कामना करते है की आप रंगो का यह पर्व उत्साह और उमंग से मनाएं और बार बार मनाएं. मेवाड़ के सभी वासियों को उदयपुर ब्लॉग की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
Photos by : Mujtaba R.G.
Leave a Reply