Categories
News

उदयपुर में अभी कुछ ऐसा है कोरोना का ट्रेंड

इस साल नए साल का स्वागत बढ़ते कोरोना संक्रमण से हुआ। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे और साथ ही उदयपुर में पॉज़िटिव होते लोग। ओमीक्रॉन जैसे नए वेरिएंट के फैलने से काफी ज़्यादा हड़कंप सा मच गया। इस सब के बीच में राहत की बात यह रही की मरीज़ों की रिकवरी रेट बहुत ही बढ़िया रही है।

राजस्थान के 50% आ रहे संक्रमितों में भी उदयपुर प्रदेश के कई शहरों में से एक था और जनवरी के महीने में 17 दिन में 5295 मरीज़ भी सामने आए। मगर रिकवरी रेट तेज़ रही। जनवरी के महीने में इनमें से 1504 मरीज़ रिकवर हो गए और इसीलिए एक्टिव मरीज़ों की संख्या कम रही।

Source: IndiaTVNews

कोरोना के अभी के ट्रेंड में पता चला है कि संक्रमित हुए रोगियों को ठीक होने में 5 से 7 दिन का समय लग रहा है। पिछले एक सप्ताह में उदयपुर में कोविड के 4106 मरीज़ सामने आए और उनमें से भी एक्टिव मरीज़ 3791 हैं। जहाँ दूसरी लहर में 14 से 20 दिन का समय भी रोगियों को रिकवर होने में लगता था वहीँ तीसरी लहर में रिकवरी जल्दी हो जा रही है।

तीसरी लहर में यह ट्रेंड भी देखने को मिला है कि मरीज़ घर में ही ठीक हो रहे हैं। जिससे अस्पताल में कम मरीज़ भर्ती हो रहे है। जनवरी के महीने में उदयपुर में पॉज़िटिव आए 5295 मरीज़ों में से सिर्फ 64 मरीज़ ही फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। जो कि कुल मरीज़ों का महज 1.20 प्रतिशत है। यानि हर 500 मरीजों में से सिर्फ 6 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। उदयपुर में फिलहाल एक्टिव 3791 मरीजों में से 3727 मरीज होम आईसोलेशन में ही हैं।

माना की रिकवरी रेट अच्छी है पर इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की हम किसी भी तरह की लापरवाही करें। इस समय सबसे ज़्यादा ज़रूरी है की हम सावधानी बरतें, नियमों का पालन करें, मास्क लगाएं एवं सुरक्षित रहे ताकि तीसरी लहर हमपर नहीं हम तीसरी लहर पर हावी हो।

Categories
News

उदयपुर के नए कलेक्टर होंगे ताराचंद मीणा

कलेक्टर चेतन देवड़ा ने आज उदयपुर का पदभार नए कलेक्टर ताराचंद मीणा को दिया। वे 2011 बैच के IAS हैं। ताराचंद मीणा इससे पहले चितौड़गढ के कलेक्टर थे, जहां से उन्हें कल ट्रांसफर कर उदयपुर लगाया गया। वहीं, चेतन देवड़ा को आबकारी आयुक्त में लगाया गया है। कार्मिक विभाग ने रविवार देर शाम को सूची जारी कर 52 IAS के ट्रांसफर कर दिए थे।

उदयपुर के नए कलेक्टर ताराचंद मीणा

सोमवार को पदभार संभालने के बाद उन्होंने अपने टार्गेट्स के बारे में बताते हुए कहा की इस वक़्त कोरोना संक्रमण को काबू में करना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है और इसके लिए हर मुमकिन पूरी कोशिश की जाएगी। इसी के साथ वक्सीनशन को लेकर भी मॉनिटरिंग कर वक्सीनशन की गति बढ़ाई जाएगी अथवा वित्तीय वर्ष के अंतिम 3 महीनों में पेंडेंसी को निपटाकर नए टारगेट पर काम किया जाएगा।

ताराचंद मीणा ने यह भी कहा कि उदयपुर में मौताणा जैसी कुप्रथाओं और दूसरी स्थितियों को लेकर भी लॉ एंड आर्डर को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। आम लोगो से संवाद स्थापित करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा दौरे करेंगे। नगर निकायों के अपने अनुभव के आधार पर भी यूआईटी और सिटी डेवलपमेंट पर भी फोकस करेंगे।

Categories
News

उदयपुर की नए साल से उम्मीदें

नया साल लग गया है और हर नए साल की तरह इस बार उमीदें भी नई है। 2021 में क्या कुछ नहीं देखा हमने: लोकडाउन, कोरोना का बहुत ही भयानक रूप और कुम्हारों के भट्टे का ट्रैफिक। इसी बीच 2022 के पहले हफ्ते में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वो भी चिंताजनक है।

अब इस नए साल में सारी परेशानियों और एक तेज़ी से फैलते वायरस के बीच में लेकसिटी विकास की उम्मीद में है। आइए जानते है 2022 के उन प्रोजेक्ट्स के बारे में जिनसे उदयपुर विकास की ओर अग्रसर होगा।

नए टर्मिनल भवन से अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों की आस

महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर इस साल अगर नया टर्मिनल भवन शुरू हुआ तो यहाँ से अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत हो सकेगी। नया टर्मिनल भवन मौजूदा टर्मिनल से 3 गुना बड़ा होगा। इसमें 6 एयरोब्रिज बनेंगे। वहीं, टर्मिनल-2 बनने से एयरपोर्ट पर स्थायी रूप से कस्टम और इमीग्रेशन काउंटर खुलेंगे। जहाँ उदयपुर में हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है वहीं उदयपुर एयरपोर्ट में नयी कार्गो सुविधाएं शुरू हो चुकी है। ऐसे में देश-दुनिया से जोड़ने के लिए यहाँ अन्तरराष्ट्रीय उड़ने भी अगर शुरू हो जाती है तो उदयपुर देश की नंबर-1 टूरिस्ट सिटी भी बन सकता है।

एडवेंचर स्पोर्ट्स होगा पर्यटन का आकर्षण

2021 में उदयपुर में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक आए और नए वर्ष में भी रिकार्ड्स टूटने की पूरी संभावना। साथ ही फतेहसागर झील के किनारे एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी शुरू होने की संभावना है। यह एडवेंचर स्पोर्ट्स पर्यटकों के लिए के नया आकर्षण होगा। इसमें बंजी जंपिंग और स्काई साइकिल जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज़ होंगी।

क्रिकेट स्टेडियम का शुरू हो निर्माण

कानपुर खेड़ा में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए ज़मीन आवंटन के बाद अब वहां स्टेडियम के निर्माण पर काम होना है। इसको लेकर कवायद भी शुरू हुई है लेकिन नव वर्ष में उम्मीद है की इस पर काम शुरू कर स्टेडियम तैयार हो जाए।

नीमच माता तक रोप-वे

फतेहसागर से देवली छोर होकर रोप-वे बनाने की तैयारी चल रही है, जिससे सीधे नीमच माता मंदिर तक पहुंचा जा सकेगा। इसके लाइसेंस प्रक्रिया के लिए कलेक्टर ने आपत्तियां भी मांग ली हैं। लाइसेंस के बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी।

दो नए फ्लाईओवर होंगे तैयार

सेवाश्रम और कुम्हारों का भत्ता फ्लाईओवर जिससे सबसे ज़्यादा वाहनों की आवाजाही में तकलीफ हो रही है, वो 2022 में पूरा बन के तैयार हो जाएगा। वो बनने के बाद देहलीगेट चौराहा के फ्लाईओवर के प्रस्ताव पर भी काम शुरू होगा जो वह होने वाले जाम से मुक्ति दिलाएगा।

आयड़ को संवारने का सपना

आयड़ नदी को संवारने के लिए सालों से प्लान बन रहा है, लेकिन अभी तक यह साकार नहीं हुआ है। प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए जनप्रतिनिधियों व अफसरों को काम कर 2022 में परिणाम देने चाहिए जिससे इस साल आयड़ नदी की नई तस्वीर सामने आएगी।

चिकित्सा और मेडिकल के क्षेत्र में विस्तार विकास

उदयपुर मेडिकल हब के रूप में विकसित हो चूका है। यहाँ 6 मेडिकल कॉलेज हैं, जो की प्रदेश में सर्वाधिक है। अब यहाँ मरीज़ों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्राप्त हो उसके लिए नव वर्ष में विस्तार और विकास की ज़रूरत है। मेडिकल का कन्वेंशन सेंटर तैयार होना चाहिए, जिसमे एक साथ पांच से दस हज़ार लोगो को बैठने की व्यवस्था हो, वहीं यहाँ उनके आवास व अन्य सुविधाएं भी उसी परिसर में उपलब्ध हो। संक्रामक रोग अस्पताल व अनुसन्धान केंद्र अलग से होना ज़रूरी है ताकि कोरोना जैसी महामारी में अन्य मरीज़ों का उपचार प्रभावित ना हो।

इस साल बर्ड पार्क शुरू होगा

इस साल गुलाबबाग में बर्ड पार्क की शुरुआत होगी। पार्क में अभी तक 7 पिंजरे तैयार हो चुके है, जिसमे 5 पिंजरों में विभिन्न प्रकार के तोते होंगे। एक पिंजरे में मकाऊ, ककाऊ पक्षी होंगे। एक में बर्ड्स ऑफ़ प्रे व ग्रीन मुनिया होंगी। पहले से ही सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से 7 एमु लाकर छोड़ दिए है। साथ ही उल्लू सहित अन्य पक्षियों के पिंजरे बनाए जा रहे है। पिंजरों पर रंग का काम पूरा हो गया है। अब बस बर्ड पार्क खुलने की देर है।

उम्मीद है की ये सभी सौगाते साल ख़त्म होने से पहले हमारे शहर को मिलेंगी। इन्ही उम्मीदों के साथ एक और चाह है की हम सब कोरोना की गाइडलाइन्स की सही से पलना करे और विकास और उम्मीद की गाड़ी को आगे बढ़ने दें।

Categories
News

OnePlus Phone Explodes In Udaipur!

If something is heating up, it’s probably your phone!

We very often come across information about exploding smartphones. And with the recent hike in the OnePlus phone’s popularity, complaints like a OnePlus phone exploded in an advocate’s gown, a OnePlus phone exploded in someone’s trouser pocket and so many such are flourishing too. Well, this year commenced with one such news too.

At approximately 4 pm while riding his bike, a youngster from Udaipur, Dushyant Goswami felt heat raging in his pant’s pocket. He immediately stopped and took out the phone. The phone was so hot that he couldn’t even hold it for long. At that very moment, he saw smoke coming out of the phone and immediately threw the phone away. The phone exploded within 10 seconds and thankfully Dushyant did not suffer any harm.

Wait, the story does not end here!

The phone was OnePlus Nord CE 5G, which the young lad bought on July 14th, 2021 and within 6 months, the phone exploded on the second day of the new year 2022. 

As per the popular protocol, we all follow, he connected with customer support on OnePlus. They in return asked him to wait for 24 to 48 hours. Loyally, he waited, and with no response from their side even after 2 days, he decided to take the feedback and called to receive an answer to visit the service center. 

With all patience, he went to the service center. There they said that he’ll receive a call from the company the very next day. Again, nil. So, he started a new cycle of calling customer care and received the same answer to wait for 24 to 48 hours. 

Dushyant then stood up in his own rescue and tweeted the incident along with sharing the same on LinkedIn and Instagram. Many people supported him and with retweeting and resharing, OnePlus finally received his query. He’ll soon be receiving a replacement from OnePlus.

Well, what they say is, “all’s well if the end’s well”. Dushyant was savvy enough to save himself from a possible harm, make sure you are too.

These are technologically driven times and whilst our lives are majorly dependent on these new-age techs, we also need to be aware of them.

Categories
News

A Spur Of Tourism Post Lockdown In The City Of Lakes

When everything did stop due to a virus that turned our lives upside down, it was not easy to stand still as an economy. Especially, when the concept of lockdown was introduced to us; that was a for sure hit!

Well, like every other thing, Udaipur that is majorly dependent on the tourism sector for its economic developments, did hit rock-bottom. Lockdown made us suffer all. But as much as the year 2021 was filled with bad news, the good news arrived this year soon after the lockdown. Tourism took a major surge in the city of lakes and in such a way that a decade of Udaipur’s tourism did not witness such hiked amount of tourists.

According to the reposts of the Regional Tourism Office, Udaipur showed a near 1 million domestic tourists visiting Udaipur in 2021, with 67% of the total being recorded in the last 5 months of 2021. The city of lakes recorded nearly 7 lakh tourists between August & December.

Also, in 2021, from August, September, October, November till December, the city sited maximum tourist hits in approximately last one decade. August recorded 100,580 tourists; September 86,240; October 115,450; November 160,000 and in December the number was 180,000.

udaipur sees maximum tourist in december breaking records of past decade, regional tourism office, udaipur
Source: Udaipur Times

As we are commencing 2022, how can we foresee the ups and downs of 2021? But, seeing the world from the glass half full side, the domestic tourism boom in 2021 actually recovered many losses that occurred due to lockdown. Though domestic tourism post-pandemic took a spur, nothing much was received from international tourism.

Well, what we can do is to keep our fingers crossed and take major steps in order to avoid the onset of the third wave, when the new corona variant, omicron is on the go. Counting on good fortune and great economic developments ahead for the tourist’s hub, Udaipur.

Categories
News

जिले में ओमीक्रॉन की एंट्री के साथ उदयपुर में मिले 3 संक्रमित

प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की दस्तक के साथ ही अब हमारे जिले में भी इसने पैर पसारने शुरू कर दिए है। आज जिले में पुणे की लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार 3 रोगी ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए।

ओमीक्रॉन की जिले में उपस्थिति के साथ आज राज्य में 21 ओमीक्रॉन के रोगी मिले है जिसमे से सर्वाधिक जयपुर में 11, अजमेर में 6 एवं उदयपुर में 3 संक्रमित पाए गए है।

पुणे की लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार हवाला मार्ग हाथीपोल के निवासी 48 वर्षीय पुरुष है, जो की पूर्ण तरह से वैक्सीनेटेड है एवं 11 दिसंबर को नाइजीरिया से लौटे है। पहले इनकी दो बार रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी थी लेकिन अब ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए। वहीँ 46 वर्षीय महिला भी नाइजीरिया से लौटी हैं, इनकी भी पूर्व में दो बार नेगेटिव रिपोर्ट ही आई थी। अथवा 73 वर्षीय, लक्ष्मीनारायण नगर सवीना निवासी वृद्ध में भी ओमीक्रॉन का संक्रमण पाया गया है। यह तीनो पूर्ण तरीके से वैक्सीनेटेड है और इन्हे महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

आज राजस्थान में 21 नए ओमीक्रॉन पॉज़िटिव मिलने के बाद जिसमे से उदयपुर के 3 रोगी है, जिले को और सतर्कता बरतने की ज़रूरत है।

Categories
News

श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 साल पूरे होने पर आज आयोजित हुआ हीरक जयंती समारोह

श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में देशभर से क्षत्रिय समाज के लोग जुटे। राजपूत समाज के संगठन श्री क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आयोजन जयपुर के सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन में हुआ।

जब भी बात श्री क्षत्रिय युवक संघ की होती है तो एक शख़्स को हमेशा याद किया जाता है वो हैं तन सिंह जी। तन सिंह जी ने ही आज से 75 साल पहले समाज को संगठित और संस्कारित करने की ठानी थी और इस संघ की स्थापना 22 दिसंबर 1946 में की थी।

आइए जाने श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह के बारे में

  • जैसलमेर के बैरसियाला गांव में ठाकुर बलवंत सिंह महेचा और मातीकंवर सोढ़ा के यहाँ 25 जनवरी 1924 को तन सिंह का जन्म हुआ।
  • 4 साल बाद ही उनके पिता का देहांत हो गया और मां ने उन्हें पढ़ने के लिए 80 किलोमीटर दूर बाड़मेर भेज दिया।
    हालांकि उनका मूल गांव बाड़मेर में रामदेरिया है।
  • पिता की मृत्यु होने के बाद 4 साल की उम्र में ही ‘तणेराज’, ‘ठाकुर तन सिंह’ बन गए।
  • बाड़मेर में पढ़ाई पूरी करने के बाद तन सिंह 14 की उम्र में ही जोधपुर आ गए जहां उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की।
  • इसके बाद 1942 में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए झुंझुनूं के पिलानी में बिरला कॉलेज गए और बीए कर 1946 में नागपुर से वकालत की। तन सिंह ने एक लंबा राजनीतिक सफर तय किया, जहां वह 1949 में बाड़मेर नगर पालिका के अध्यक्ष बने।
  • वे 1952 और 1957 में बाड़मेर से विधायक चुने गए और 1962 और 1977 में बाड़मेर से सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे।
  • इस सब के साथ-साथ वे एक जाने-माने लेखक भी थे।

ऐसे हुई श्री क्षत्रिय युवक संघ की शुरुआत

बताया जाता है कि तन सिंह के अंदर काफी कम उम्र से ही समाज के लिए कुछ करने की ललक थी। वह समाज और उसे सुधरने के बारे में सोचते थे। ऐसे में कॉलेज के दौरान ही तन सिंह ने 1944 में राजपूत छात्रावास में दिवाली के दिन क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना की जिसके बाद 5 और 6 मई 1945 को इसका पहला अधिवेशन जोधपुर में हुआ।

तन सिंह ने 1949 तक संघ प्रमुख का पद संभाला उसके बाद राजनीति में जाने के बाद आयुवान सिंह हुडील को संघ प्रमुख बनाया गया। आयुवान सिंह के राजनीति छोड़ने के बाद तन सिंह ने फिर यह पद संभाला और 1969 तक वे संघ के प्रमुख रहे। वर्तमान में भगवान सिंह रोलसाहबसर संघ प्रमुख हैं।

आयोजन समिति ने बताया कि इस समारोह के लिये जैसलमेर से 24 कोच की ट्रेन की बुकिंग करवाई गई है। इसके लिए संघ की ओर से बतौर किराया रेलवे को 30 लाख रुपये जमा करवाए गए हैं। आयोजकों के दावे के अनुसार यह पहली बार है की राजस्थान में किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये 24 कोच की पूरी ट्रेन बुक करवाई गई है।

इस आयोजन में कई पार्टियों से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के कई नेता शामिल हुए। समारोह से पहले बाड़मेर से हीरक जयंती रथ ने करीब 5000 किलोमीटर की यात्रा भी की है। हीरक जयंती पर प्रदेश के सभी धर्म जाति संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।

श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 साल बाद भी आज संघ तन सिंह के आदर्शों पर चलता है। वहीं तन सिंह ने अपने जीवनकाल में कई किताबें भी लिखी। ऐसे में 22 दिसंबर 2021 को तन सिंह के विचारों पर फिर से एकजुट होने के लिए समाज एकत्रित हुआ।

Categories
News

अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के लिए चयनित हुए उदयपुर के ऑलराउंडर क्रिकेटर पुष्पेंद्र

जब कोई कहता है की युवा हमारा आने वाला भविष्य है तो हम पुष्पेंद्र सिंह जैसे युवाओं की बात करते है। पुष्पेंद्र को अगले माह वेस्ट इंडीज़ में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए चयनित किया गया है और वे इस वर्ल्ड कप में राजस्थान से चुने जाने वाले एकमात्र खिलाडी है।

पुष्पेंद्र का चयन बीसीसीआई टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में हुआ था। इसमें उन्होंने अपना ऑलराउंड एवं बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसी के आधार पर अब उन्हें टीम इंडिया में भी शामिल किया गया है। हाल ही में पुष्पेंद्र का चयन अंडर-19 कैंप के लिए हुआ था।

कोच मनोज चौधरी ने बताया कि पुष्पेंद्र सिंह उदयपुर से दूसरे शख्स है जो इंडिया के लिए सिलेक्ट हुए हैं। इससे पहले उदयपुर से अशोक मेनारिया 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं। तब वे टीम के कप्तान भी बने थे।

आलराउंडर क्रिकेटर पुष्पेंद्र ने आरसीए की काल्विन के फाइनल में 4 विकेट लेकर उदयपुर को विजेता बनाया था। इसके बाद 2019 में हुई कूच बिहार ट्रॉफी में 24 विकेट और 210 रन बनाए थे। इसके बाद वीनू माकड़ ट्रॉफी में 10 विकेट और 150 रन बनाए थे। इसके आधार पर बीसीसीआई की चैलेंजर ट्रॉफी में चयन हुआ था। चैलेंजर ट्रॉफी में उन्होंने 52 रन और 4 विकेट लिए।

पुष्पेंद्र का कहना है कि पिछले 2 साल में किए श्रेष्ठ प्रदर्शन का अब फायदा मिला है। ऐसा मौका मिलने का बाद तो देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का लक्ष्य रहेगा।

इस साल उदयपुर की पहली महिला क्रिकेटर सोनल कलाल का चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए टीम में हुआ था। वहीं चैलेंजर ट्रॉफी में पहली बार उदयपुर से 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ था, इनमें पुष्पेंद्रसिंह, अनिरुद्धसिंह और निखिल सचदेव शामिल है।

Categories
News

Condé Nast Reader Travel Awards 2021 List Is Out & Udaipur Has Made It To The Significant Top

The year 2021 has been a year full of ups & downs. Well, for Udaipur we can say mostly up! Because with all the recognition & awards coming, we’ve bagged a bunch of new titles and are going to end this year on a happy note.

Condé Nast Reader Travel Awards 2021 list is out & Udaipur has made it to the significant top, worldwide. In the list, the awards were issued in 24 different categories including states, cities, palaces, hotels, airports, airlines and more. And apparently, the cities of Rajasthan made it to the winner or runner up in 8 different categories in which Udaipur, Jaipur & Jodhpur made their places in the top.

Some good news for Rajasthan!

According to Condé Nast Traveler Magazine India, Rajasthan is considered to be the most favorite state in the country for road trips and that is even more than Himachal Pradesh. Now wait, there’s more for our state. Again, according to the magazine, Rajasthan has been considered as the second most favorite state of the country for holiday destinations. Bombs of merriment, all over the place!

Categories where Udaipur, Jaipur & Jodhpur did wonders

Favorite Hotel for Weddings in India: Hotel Leela Palace, Udaipur bagged the place of number one in this category. On the other hand, Rambagh Palace, Jaipur was placed second in line. In this category, both the hotels in the top-2 are from Rajasthan and Rajasthan is already people’s favorite place for Royal and Destination Wedding. Literally, who missed the wedding of the year, #vikat wedding.

Favorite Indian Leisure Hotel: Being on the bank of lakes of Udaipur, the Leela Palace is on the second rank in this category. Tourists from all over the country have considered the Leela Palace as the favorite hotel for a leisure holiday.

Favorite Spa in Indian Hotel: The Leela Palace in Udaipur has been considered as the best spa hotel in the country. And now you know your new spa destination.

Favorite Home Stay in India: Premkunj of Udaipur has been voted as the second-best homestay in the country. Situated amidst the striking and calm Aravalis, the place offers a majestic view and long-lost solace with perks like bird watching.

Favorite Indian Heritage Hotel: Umaid Bhawan Palace Hotel in Jodhpur has been voted as the most preferred heritage hotel in the country. Who would not vote for this; remember the famous & extravagant Priyanka Chopra & Nick Jonas’s grand wedding?

Favorite Indian Boutique Hotel: Samod Haveli, Jaipur has been ranked second in this category.

What better way to end the year than on such good notes, right? We’re not greedy but where’s the harm to letting more awards come our way!

Categories
News

मुंबई से उदयपुर साइकिल पर आए फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन

आज कल जहा हम दिन पर दिन आलसी हुए जा रहे है, वहीं 56 साल के फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन ने मुंबई से उदयपुर साइकिल पर अपना रास्ता तय करते हुए कई उपदेश दिए है। वे किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते और ये उन्होंने अपनी “एक पहल स्वच्छ हवा की ओर” अभियान के तहत स्पष्ट कर दिया है। इस अभियान के तहत मिलिंद मुंबई से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा पर निकले है। इस दौरान वे 1000 किलोमीटर से ज्यादा ग्रीन राइड कर रहे हैं।मिलिंद का कहना है की ज़िन्दगी में एक्ससरसाइज़ जैसी अच्छी आदतों का होना बहुत ज़रूरी है।

“मैं सुबह उठना बिलकुल पसंद नहीं करता। मगर आज हमें एक्सरसाइज की जरुरत है, क्योंकि पहले टेक्नोलॉजी कम थी, इसलिए हम जो भी काम करते थे, हाथ से करते थे। मगर अब नहीं करते हैं इसलिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है।”

मिलिंद ने प्रदूषण कम करने को लेकर कहा कि इसे रोकने के लिए हम जो भी छोटी से छोटी चीज कर सकते हैं वो करें। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि प्रदूषण को कम करने के बारे में सोचें। हमारा छोटा से छोटा योगदान भी मायने रखता है।

मन की शांति के साथ तन को स्वस्थ्य रखना ज़रूरी है। इसीलिए हमे भी हमारी आदतें सुधारनी चाहिए और एक स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर होते हुए अपनी सेहद का खुद ही ख्याल रखना चाहिए।