Categories
News

1 अक्टूबर से फिर शुरू होगी उदयपुर से मुंबई, जयपुर और हरिद्वार के बीच रेल सेवा

ट्रैन समय

  • उदयपुर-जयपुर – उदयपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे जयपुर। (प्रतिदिन)
  • जयपुर-उदयपुर – जयपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होकर रात 9.30 बजे उदयपुर। (प्रतिदिन)
  • उदयपुर-हरिद्वार – दोपहर 1.05 बजे उदयपुर से रवाना। (सोमवार, गुरुवार और शनिवार)
  • उदयपुर-बान्द्रा – रात 9.10 बजे उदयपुर से रवाना। (बुधवार, शुक्रवार और रविवार)

24 मार्च को लॉकडाउन के चलते बेपटरी हुई रेल यातायात सेवा अब अक्टूबर से फिर ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। 1 अक्टूबर से उदयपुर-मुंबई, उदयपुर-जयपुर, उदयपुर-हरिद्वार के बीच रेल कनेक्टिविटी फिर से शुरू की जा रही है।

उदयपुर से जयपुर जाने वाली उदयपुर-जयपुर सुपर फास्ट स्पेशल उदयपुर स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 6 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 1.30 बजे जयपुर पहुंचेंगी। वहीं जयपुर से उदयपुर आने वाली जयपुर-उदयपुर सुपर फास्ट स्पेशल जयपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और रात 9.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगी।

उदयपुर-हरिद्वार स्पेशल 1 अक्टूबर से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1.05 बजे उदयपुर स्टेशन से रवाना होगी और उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन 2 अक्टूबर से उदयपुर से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 9.10 बजे रवाना होगी जो अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बान्द्रा टर्मिनल पहुंचेंगी।

उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, बांद्रा से चलकर बोरीवली, सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच और चित्ताैड़ होकर उदयपुर पहुंचेगी।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के तहत यात्रियों को ट्रेंस के AC कोच में मिलने वाली चद्दर, तकिये और कंबल की सुविधा फ़िलहाल नहीं दी जाएगी। यात्रियों को खुद के चद्दर-तकिया-कंबल आदि साथ लेकर यात्रा करनी होगी।

Categories
News

सेवाश्रम चाैराहा और कुम्हाराें का भट्टा पर बन रहे फ्लाईओवर का सीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास

  • सेवाश्रम चाैराहा और कुम्हाराें का भट्टा पर बन रहे फ्लाईओवर का सीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास।
  • सूरजपोल से एयरपोर्ट रोड आने-जाने वाले वाहन जंक्शन पर रुके बिना सीधे आ-जा सकेंगे।
  • दुर्गा नर्सरी रोड और माली कॉलोनी रोड से गुजरने वाले वाहनों से नहीं लगेगा जाम।

शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी के सेवाश्रम चाैराहा और कुम्हाराें का भट्टा फ्लाईओवर प्रोजेक्ट्स का राजस्थान सीएम अशाेक गहलाेत ने साेमवार काे जयपुर से वीसी से लाेकार्पण-शिलान्यास किया। दाेनाें प्रोजेक्ट्स को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। दोनों फ्लाईओवर बनने के बाद शहरवासियों को बड़ी रहत मिल जाएगी।

कुम्हारों का भट्टा चौराहे पर सूरजपोल, एयरपोर्ट रोड, दुर्गा नर्सरी राेड और माली कॉलोनी रोड का जंक्शन होने से ट्रैफिक दबाव से ज्यादातर
जाम की स्थिति बानी रहती है। इस चौराहे पर फ्लाईओवर बनने के बाद सूरजपोल से एयरपोर्ट रोड आने-जाने वाले वाहन जंक्शन पर रुके बिना सीधे आ-जा सकेंगे। वहीं दुर्गा नर्सरी रोड और माली कॉलोनी रोड से गुजरने वाले वाहनों का भी जाम नहीं लगेगा।

वैसे ही बीएन कॉलेज से सेवाश्रम और सेवाश्रम ओवर ब्रिज से सुभाषनगर रोड पर भी सुबह शाम ट्रेफिक दबाव से जाम रहता है। इसके लिए दलाल पेट्रोल पंप से भगत सिंह पुलिया तक फ्लाईओवर बनने के बाद प्रतापनगर की तरफ बिना रुके आ-जा सकेंगे और सेवाश्रम ब्रिज से सुभाषनगर की तरफ आने-जाने वालों को भी क्रॉस ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इसके अलावा स्मार्ट सिटी से जुड़े दूसरे प्राेजेक्ट का भी लाेकार्पण-शिलान्यास किया।

  • पीछाेला झील में गिर रहे गंदे पानी काे राेकने के लिए सीसारमा गांव में सीवरेज सिस्टम का कार्य शुरू किया जायेगा।
  • दक्षिण विस्तार याेजना के तहत 200 फीट राेड का डामरीकरण का कार्य और बी ब्लाॅक में आंतरिक सड़काें का काम शुरू किया जायेगा।
  • गणेश घाटी क्षेत्र में हेरिटेज संरक्षण का कार्य, गुलाबबाग में सरस्वती लाइब्रेरी का संरक्षण-विकास का कार्य, रेजीडेंसी स्कूल मेें विकास कार्य, बलीचा मेें एडमिन ब्लाॅक और वेलफेयर सेंटर और चेतक चर्च बिल्डिंग संरक्षण का कार्य शुरू किया जायेगा।

साथ ही स्वरूपसागर-फतहसागर लिंक नहर पर पुलिया विस्तार, सुभाष नगर से धूलकोट चौराहा राेड तक आयड़ नदी पर काॅजवे, चांदपाेल, ब्रह्मपाेल, अंबापाेल और सत्तापाेल के संरक्षण के कार्य, बलीचा में सीएनडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का लोकार्पण भी किया गया।

Categories
News

प्राइवेट हॉस्पिटल्स को 30% बैड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए​ रखने के निर्देश

  • प्राइवेट हॉस्पिटल्स को अपनी बैड क्षमता के 30% बैड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए​ रिजर्व रखने के निर्देश।
  • जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर जिला मुख्यालय पर सेवारत 80 या अधिक बैड क्षमता के प्राइवेट हॉस्पिटल्स को 30% बैड कोरोना संक्रमितों के लिए रखने होंगे रिजर्व।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर जिला मुख्यालयों पर सेवारत प्राइवेट हॉस्पिटल्स को अपनी बैड क्षमता के 30 % बैड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए​ रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं।

ऐसे सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अस्पताल परिसर में ही अलग वार्ड में करना होगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के अनुसार राज्य में कार्यरत सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल्स की भूमिका कोरोनाकाल में सराहनीय रही है। फिर भी ऐसे कई बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स हैं जहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार नहीं हो रहा है।

ऐसे में जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर जिला मुख्यालय पर सेवारत 80 या अधिक बैड क्षमता के निजी चिकित्सालयो को 30 % बैड कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व रखने होंगे। वहीँ अजमेर और बीकानेर​ जिला मुख्यालय में मौजूद 60 से अधिक बैड क्षमता के निजी चिकित्सालयो को भी 30 % बैड कोरोना मरीजों के लिए रखना अनिवार्य होगा।

आदेशानुसार सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड—19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हॉस्पिटल परिसर में ही अलग वार्ड में करना होगा। संक्रमित मरीजों का उपचार विभाग की 3 सितंबर 2020 की ​अधिसूचना की दरों के अनुसार किया जाएगा।

इस संदर्भ में चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को निजी चिकित्सालयों के लिए निर्देश जारी किए हैं।

Categories
News

उदयपुर के खेरवाड़ा में तनाव बरकरार – इंटरनेट सेवाएँ बंद

शिक्षक भर्ती के अनारक्षित पदों पर एसटी वर्ग की भर्ती की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे तनाव के बाद मामला फिर गर्मा रहा है। डूंगरपुर कांकरी-डूंगरी पहाड़ी पर गुरुवार को आंदोलन फिर उग्र हुआ और उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर स्थिति नियंत्रण से बहार हो गई।

प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे जाम कर दिया। गाड़ियां और पेट्रोल पंप पर आग लगाई, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। सिसोद से मोतलीमोड़ के बीच पांच किलोमीटर के एरिया पर 24 घंटे से प्रदर्शनकारियों का कब्जा रहा।

भीड़ ने एक ट्रक कब्जे में ले लिया और उसमें बैठकर पुलिस बल पर भी हमला किया। बातचीत करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को भी वापस लौटना पड़ा।

फ़िलहाल उदयपुर से अतिरक्त जाप्ता मौके पर पहुंचा व मौके पर एमबीसी और एमपीबी के जवान तैनात है। स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

इधर, उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे जाम के मद्देनजर उदयपुर से जाने वाले वाहनों को मोतली मोड़ से डूंगरपुर की तरफ डाइवर्ट किया गया है वहीं अहमदाबाद से आने वाले वाहन बिछीवाड़ा डूंगरपुर होकर मोतली मोड़ से उदयपुर की ओर आ रहे है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह भी तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाएं हुई है। उपखण्ड क्षेत्र खेरवाड़ा में इंटरनेट सेवा (लीज लाईन छोड़कर) हुई निलंबित कर दी गई हैं जो शुक्रवार को दोपहर 3 बज से आने वाले 24 घंटों के लिए निलंबित रहेंगी।

मामले यह है की प्रदर्शनकारी शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग कर रहे हैं जिसके चलते कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर पिछले 17 दिन से प्रदर्शन चल रहा था।

Categories
News

नगर निगम कार्यालय में मेन गेट से प्रवेश बंद

  • नगर निगम कार्यालय में मेन गेट से प्रवेश बंद।
  • ज़रूरी काम के लिए रोकड़ शाखा के सामने वाले गेट से दिया जाएगा प्रवेश।
  • गैर ज़रूरी काम के लिए नहीं दिया जाएगा प्रवेश।

काेराेना के लगातार बढ़ते मामलाें काे देखते हुए नगर निगम कार्यालय पर व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। इसके अंतर्गत अब गैर ज़रूरी कामों के लिए आने वाले लाेगाें को निगम कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर मेन गेट से प्रवेश बंद कर दिया है।

अब से निगम स्टाफ के अलावा जरूरी काम से आने वाले लाेगाें काे राेकड़ शाखा के सामने वाले गेट से प्रवेश दिया जाएगा।

निगम आयुक्त ने निगम की सभी शाखाओं के प्रभारियाें काे उनकी शाखा में बिना वजह लाेगाें काे नहीं बैठने देने के निर्देश भी दिए। डिप्टी मेयर और स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ने भी स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षकों काे काेराेना से बचाव के निर्देशाेें की पालना नहीं करने वालाें पर जुर्माना लगाने काे कहा है। साथ ही, स्वायत्त शासन विभाग ने निकायाें काे उदयपुर के शहरी क्षेत्रों में एक महीने तक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

गैरतलब हैं की यूआईटी परिसर में यह व्यवस्था पिछले लंबे समय से चल रही है। जिसके अंतर्गत लोगों को कोई अतिआवश्यक काम होने पर ही परिसर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश से पहले सभी की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और एक बार में 10-10 लोगों को ही कार्यालय में जाने दिया जा रहा है। बता दे कि यूआईटी में पिछले दिनों कई कार्मिक संक्रमित भी पाए गए थे।

Categories
News

MLSU में रेगुलर के साथ वोकेशनल डिग्री मोड होगा शुरू – प्रथम वर्ष की ऑफलाइन काउंसलिंग 24 से

  • MLSU में रेगुलर के साथ वोकेशनल डिग्री मोड होगा शुरू।
  • छात्रों को इच्छानुसार अध्ययन करने की दी जाएगी सुविधा।
  • विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की ऑफलाइन काउंसलिंग 24 से 30 सितम्बर तक।
  • प्रेफरेंस के अनुसार तारीख और समय की सूचना MLSU की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उदयपुर का मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU) नई शिक्षा नीति के अनुरूप रेगुलर के साथ वोकेशनल मोड पर शिक्षण कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन जल्द ही योजना बनाएगा जिससे यहाँ के स्टूडेंट्स को आउटकम बेस्ड एजुकेशन (Outcome-based Education) की ओर बढ़ाया जा सके।

आउटकम बेस्ड एजुकेशन (OBE) पर आधारित नई शिक्षा नीति के अनुसार स्टूडेंट्स को उनकी इच्छा के अनुसार पढ़ाई करने की सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत यदि हिस्ट्री पढ़ने वाला स्टूडेंट फिजिक्स पढ़ना चाहेगा तो उसकी सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए स्टूडेंट का क्रेडिट बैंक तैयार होगा जो उसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट पर नजर रखेगा।

इधर सुविवि में संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के तहत फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए वेबसाइट पर पोर्टल खोल दिया गया है। उच्चतम न्यायालय के आदेशनुसार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाई जाएगी। वार्षिक पेटर्न की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरु हो चुकी है।

इसी क्रम में सेमेस्टर पेटर्न में पढ़ रहे रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। फाइनल ईयर की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त होने के तुरंत बाद सेमेस्टर परीक्षाएं शुरु करने की तैयारी की जाएगी।

MLSU के कॉलेज ऑफ़ सोशल साइंसेज एंड ह्यूमेनीटीस में बीए फर्स्ट ईयर पास कोर्स और आनर्स की ऑफलाइन काउंसलिंग कोविड गाइडलाइन के अनुरूप 24 से 30 सितम्बर तक होगी।

इस साल से दूसरे विषयों के साथ बीए में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किया गया है। काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स इस सब्जेक्ट को चुन सकते हैं। एकेडमिक कॉउंसिल में निर्णय के बाद MLSU में पहली बार यह कोर्स में शामिल किया गया है।

काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स विभिन्न विषय समूहों में से इस विषय को चुन कर अपने तीन विषयों में शामिल कर सकते हैं। सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्सेज में प्रवेश के स्टूडेंट्स को भी इसी मेरिट लिस्ट के अनुसार शामिल किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी ईमेल कर के ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

Categories
News

नगरीय विकास कर के लिए 15 साल बाद सर्वे शुरू

Urban Development Tax के लिए 15 साल बाद शहर में नया सर्वे शुरू

13500 भवन थे पहले से चिह्नित। 50 हजार और आ सकते है दायरे में।

Urban Development Tax के दायरे में आने वाले भवन:

  • 2700 sq. ft. या इससे बड़े आवासीय भूखंड।
  • 900 sq. ft. या इससे बड़े व्यवसायिक में भूखंड या भवन।
  • व्यवसायिक काॅम्पलेक्स में बनी सभी दुकानें।

नगर निगम ने नगरीय विकास कर (Urban Development Tax) से आय बढ़ाने के लिए करीब 15 साल बाद शहर में नया सर्वे शुरू किया।

15 साल में निगम सीमा में 13500 भवन चिन्हित हुए थे जाे कि नगरीय विकास कर के दायरेे में आ रहे थे। उसके बाद निगम सीमा में कई आवासीय, शॉपिंग माॅल, व्यवसायिक भवन बने, स्टार हाेटलें भी शुरू हुई, लेकिन नया सर्वे नहीं हाेने से ये भवन नगरीय विकास कर के दायरे में नहीं थे। इस नए सर्वे से अनुमान लगाया जा रहा है की इस के बाद करीब 50 हजार नए भवन इस टैक्स के दायरे में आ सकते हैं।

फ़िलहाल 2700 वर्ग फीट या इससे बड़े आवासीय भूखंड या भवन, 900 वर्ग फीट या इससे बड़े व्यवसायिक भूखंड या भवन और व्यवसायिक काॅम्पलेक्स में बनी सभी दुकानें इस टैक्स के दायरे में आती है।

सर्वे के लिए निगम ने एक प्राइवेट कंपनी के साथ अनुबंध किया है जाे सर्वे के साथ इस दायरे में आने वाले भवन, प्रतिष्ठान मालिकों से टैक्स लेकर निगम खाते में जमा करने का कार्य भी करेगी।

शहर के सभी वार्डों में सर्वे का काम एक साथ शुरू कर दिया गया है जिसके अंतर्गत सर्वे टीम निगम सीमा में सभी भवनों का भौतिक सत्यापन (physical verification) करेगी और उसके आधार पर डीएलसी दरों और राज्य सरकार के निर्धारित दायरे में आने वाले भवनाें से यह टैक्स लेगी।

Categories
News

Monsoon Update: मानसी वाकल लबालब, छलकने के लिए तैयार जयसमंद

  • मानसी वाकल बांध हुआ लबालब। जल विभाग मंगलवार को खोल सकता है गेट।
  • जयसमंद छलकने के लिए तैयार। 10 cm पानी की है जरूरत।
  • मदार के दाेनाें तालाब पर लगातार चल रही है चादर। फतहसागर में बनी हुई है आवक।
  • उदयसागर से वल्लभनगर मेंं प्रवाह जारी।

मादड़ी बांध के ओवरफ्लाे हाेेने से पिछले कई दिनाें से पानी की आवक बनी हुई है जिससे जिले का मानसी वाकल बांध लबालब हाे गया है। जलदाय विभाग ने मंगलवार को इसके गेट खोलने की तैयारी कर ली है। गेट को दो या तीन इंच ही खोला जायेगा जिससे पानी बहके गुजरात नहीं पहुंचे और क्षेत्र में नदी का पेटा तर हो जाए। हालांकि अब कैचमेंट में तेज बारिश होने पर बांध के गेट ज्यादा खोलने की स्थिति बनेगी तब यह पानी गुजरात पहुंचना तय है।

इधर जिले की सबसे बड़ी झील जयसमंद भी छलकने काे आतुर है, इसे पूरा भरने के लिए सिर्फ 10 cm पानी की और जरूरत है। इसके अलावा वल्लभनगर बांध भी करीब दाे फीट ही खाली रह गया है। इसके छलकते ही मावली क्षेत्र के बड़गांव बांध में आवक शुरू हाे सकेगी।

कैचमेंट में तेज बारिश से मोरवानिया नदी से आवक बढ़ने पर बड़ी तालाब का गेज 32 फीट के मुकाबले 29 फीट 4 इंच हाे गया है। मदार के दाेनाें तालाब पर चादर चलने का सिलसिला जारी है जिससे फतहसागर में आवक बनी हुई है।

Categories
News

शहर में 31 अक्टूबर धारा 144 लागू

  • कलेक्टर ने जारी किए आदेश।
  • शहर में 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू।
  • 5 से अधिक लोगों के इक्कठे होने पर पाबंदी।
  • निर्वाचन प्रक्रिया, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल्स, राजकीय और सार्वजनिक कार्यालय, स्कूल और कॉलेज में होने वाली परीक्षा संस्थानों पर पाबन्दी नहीं।

Section 144 UdaipurSection 144 Udaipur

उदयपुर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर शहर की नगरीय सीमा में 31 अक्टूबर शाम 6 बजे तक धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए। आदेश के अंतर्गत कलेक्टर ने 5 से अधिक लोगों के इक्कठे होने पर पाबंदी लागू कर दी है।

आदेशानुसार:

  • शहर के नगरीय सीमा क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक लोग इक्कठे नहीं होंगे।
  • सार्वजनिक स्थल पर हर व्यक्ति मास्क पहनने और सोशल डिस्टन्सिंग बनाये रखने की आज्ञा का पालन करेगा।
  • शादी समारोह में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। ऐसे स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।
  • शादी समारोह और अंतिम संस्कार के अलावा सभी प्रकार के सामूहिक गतिविधियां, रैली, जुलूस, सभाएं और अन्य सार्वजनिक समारोह पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
  • यह प्रतिबंधित निर्वाचन प्रक्रिया, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल्स, राजकीय और सार्वजनिक कार्यालय, स्कूल और कॉलेज संस्थानों में होने वाली परीक्षा केंद्रों पर लागू नहीं होगा।
Categories
News

हिरण मगरी स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल में कोरोना मरीज़ों को किया जायेगा भर्ती

  • कलेक्टर ने ज़ारी किए निर्देश।
  • खेमराज कटारा सेटेलाइट हॉस्पिटल (हिरण मगरी, सेक्टर-6) में कोरोना मरीज़ों को किया जायेगा भर्ती।
  • डॉ. किशन धानक को किया नोडल ऑफ़िसर के पद पर नियुक्त।

Satellite Hospital Udaipur

कोरोना के बढ़ते केसेस के चलते जिला कलेक्टर के निर्देशों पर शहर के ESIC और MB हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड के अलावा अब अतिरिक्त क्षमता विकसित करने के लिए हिरण मगरी, सेक्टर-6 स्थित स्व. श्री खेमराज कटारा सेटेलाइट हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज़ों को भर्ती किया जायेगा। इसके लिए डॉ. किशन धानक को किया नोडल ऑफ़िसर के पद पर नियुक्त किया गया है।

सेटेलाइट हॉस्पिटल में कार्यरत सभी चिकित्सक, नर्सिंग और अन्य स्टाफ और सुविधाओं का संचालन लिए उपयोग किया जायेगा।

हॉस्पिटल में कोरोना मरीज़ों के उपचार के लिए ज़रूरी उपकरण और दवाइयां MB हॉस्पिटल के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए संसाधन और बजट से दिए जायेगे।

सेटेलाइट हॉस्पिटल की व्यवस्था:

  • सेटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों को उनकी चल रही ट्रीटमेंट के लिए MB हॉस्पिटल में किया जाएगा शिफ्ट।
  • सामन्य आउटडोर सेवाएं MB हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगी।
  • आपातकालीन सेवाएं पूर्वानुसार चालू रहेंगी।