Udaipur Railway Station

1 अक्टूबर से फिर शुरू होगी उदयपुर से मुंबई, जयपुर और हरिद्वार के बीच रेल सेवा

ट्रैन समय

  • उदयपुर-जयपुर – उदयपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे जयपुर। (प्रतिदिन)
  • जयपुर-उदयपुर – जयपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होकर रात 9.30 बजे उदयपुर। (प्रतिदिन)
  • उदयपुर-हरिद्वार – दोपहर 1.05 बजे उदयपुर से रवाना। (सोमवार, गुरुवार और शनिवार)
  • उदयपुर-बान्द्रा – रात 9.10 बजे उदयपुर से रवाना। (बुधवार, शुक्रवार और रविवार)

24 मार्च को लॉकडाउन के चलते बेपटरी हुई रेल यातायात सेवा अब अक्टूबर से फिर ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। 1 अक्टूबर से उदयपुर-मुंबई, उदयपुर-जयपुर, उदयपुर-हरिद्वार के बीच रेल कनेक्टिविटी फिर से शुरू की जा रही है।

उदयपुर से जयपुर जाने वाली उदयपुर-जयपुर सुपर फास्ट स्पेशल उदयपुर स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 6 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 1.30 बजे जयपुर पहुंचेंगी। वहीं जयपुर से उदयपुर आने वाली जयपुर-उदयपुर सुपर फास्ट स्पेशल जयपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और रात 9.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगी।

उदयपुर-हरिद्वार स्पेशल 1 अक्टूबर से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1.05 बजे उदयपुर स्टेशन से रवाना होगी और उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन 2 अक्टूबर से उदयपुर से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 9.10 बजे रवाना होगी जो अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बान्द्रा टर्मिनल पहुंचेंगी।

उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, बांद्रा से चलकर बोरीवली, सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच और चित्ताैड़ होकर उदयपुर पहुंचेगी।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के तहत यात्रियों को ट्रेंस के AC कोच में मिलने वाली चद्दर, तकिये और कंबल की सुविधा फ़िलहाल नहीं दी जाएगी। यात्रियों को खुद के चद्दर-तकिया-कंबल आदि साथ लेकर यात्रा करनी होगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *