Categories
News

Udaipur’s Khanabadosh Band all set to release its debut EP – Kaala Dil

Khanabadosh is an Alternative Pop/Rock band based out of Udaipur. The band has been practicing and performing at various venues for the past three years.

The rock band is all set to release its debut EP (Extended Play) which has been named as Kaala Dil, on September 18th this year. An extended play record, which is often referred to as an EP, is a musical recording that contains more one track, but is usually unqualified as an album.

Khanabadosh’s extended play (EP) is a modern approach to achieve a new sound in the Hindi Rock genre. The band has been doing independent music for a long time and was working on this EP for two years.

According to the band’s spoke person, working on this extended play, Kaala Dil, has been a journey in itself. From facing financial crises to band’s internal hassles, production issues to lack of resources, edits, re-edits, mixing, re-mixing, artwork and various other such things took two years to give this EP a final finish.

‘Kaala Dil’ is a story of hoping against hope, a tug of war between heart and mind. The album art is a modern take on love/relationships. The EP was recorded in Udaipur and Delhi, mixed by Arpan Jain and Kartik Ganotra and mastered by Steve Nagasaki Sounds, Las Vegas.

Kaala Dil Song’s: Vaqt, Rangdeh & Fizool Hai Sab Kaala Dil

 

About Khanabadosh:
Khanabadosh is a band based out of the beautiful city of lakes, Udaipur. The band is on a journey to create music that echoes through the head and heart of their audience, music which is inspired by real-world events and incidents which the people can connect to, from the soul.

Their diversified genres of music is the result of the wide array of musical tastes of the band members.

Khanabadosh never restricted to a single genre of music and constantly experimenting with new dimensions of a musical ecosystem. The band’s music is completely a new approach to modern rock but is combined with many other genres of sound, such as Pop Rock, Alternative, Hindi Rock.

Band Members:

  • Gaurav Solanki (Vocals)
  • Arpan Jain (Guitars)
  • Kartik Ganotra (Guitars)
  • Divyansh Sharma (Bass)

To know more about Khanabadosh, check out their social media handles below:

To contact the band:

Categories
News

कोरोना संक्रमितों के लिए ESIC में शुरू की हेल्प डेस्क

  • कोरोना संक्रमितों को मदद के लिए ESIC हॉस्पिटल में शुरू की हेल्प डेस्क।
  • दोपहर 2 से रात 8 बजे मुकेश धारावत रहेंगे ड्यूटी पर।
  • डॉ. अंशुल मट्ठा को बनाया AIIMS, PIMS, PMCH, GMCH, ESIC चित्रकूट नगर का नोडल अधिकारी।

Corona Help Desk ESIC Udaipur

कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मदद और सेवा के लिए ESIC में हेल्प डेस्क शुरू की गई है। आदेशानुसार मुकेश धारावत को दोपहर 2 से रात 8 बजे ESIC DCH में लगाया गया है। वहीं डॉ. अंशुल मट्ठा को AIIMS, PIMS, PMCH, GMCH, ESIC चित्रकूट नगर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. मट्ठा CMHO के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे।

Categories
News

MLSU की वेबसाइट पर UG-PG परीक्षा के एडमिट कार्ड उपलब्ध

MLSU के Under Graduate और Post Graduate की परीक्षाएं जो 17 सितंबर से शुरू होने वाली हैं उनके अड्मिट कार्ड (Admit Card) MLSU के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जो मंगलवार से डाउनलोड किए जा सकतें हैं।

अड्मिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक: MLSU Portal Exam Admit Card

MLSU के Under Graduate और Post Graduate के फाइनल ईयर की परीक्षाएं जो लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाई थी। हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद फाइनल ईयर के फाइनल सेमेस्टर की बची हुई परीक्षाएं करवाई जा रही है जो नियमित और स्वयंपाठी दोनों ही स्टूडेंट्स के लिए हो रही है।

एक्साम्स के MLSU ने 65 केंद्र बनाए है जिनमें करीब 42 हज़ार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। परिवर्तित व्यवस्था के अंतर्गत इस बार परीक्षाएँ सुबह 8 से 10, 12 से 2 तथा 4 से 6 बजे की तीन पारियों में होंगी जिनकी समय अवधि 3 घंटे की बजाए 2 घंटे की होगी।

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार सभी स्टूडेंट्स को निर्धारित समय से काम से काम 30 मिनिट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। सभी स्टूडेंट्स की थर्मल स्केनिंग और सेनिटाइजेशन होगा जिसके बाद ही स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे। स्टूडेंट्स को अपने साथ मास्क, पीने का पानी और सेनिटाइजर भी साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

MLSU के कुलपति ने कोविड गाइडलाइन के अनुरूप सभी अधीक्षकों को पूरी गम्भीरता से एक्साम्स करवाने के निर्देश दिए हैं।

Categories
News

दीपावली तक मिल सकती है शहर को 26 स्मार्ट सिटी बसों की सौगात

  • इस साल दीपावली तक मिल सकती है शहर को 26 स्मार्ट सिटी बसों की सौगात।
  • 4 AC और 22 Non-AC बसें चलेंगी शहर के जनरल, एक्सप्रेस और टूरिस्ट सर्किट रूट पर।

 

काेराेना के बीच शहर के लिए एक खुशखबरी!

इस साल दीपावली तक यानी 14 नवंबर तक शहरवासियों काे मिल सकती है स्मार्ट सिटी बसाें की सौगात।

शहर के रास्तों पर चलने के लिए 26 स्मार्ट सिटी बसें तैयार की जा रहीं हैं जिनमें 22 Non-AC और 4 AC बसेस शामिल हैं। इन बसों को शहर के 5 जनरल, 1 एक्सप्रेस और 1 टूरिस्ट सर्किट रूट पर चलाया जायेगा।

4 AC बसों में भी 2 बसें खास Hop-On/ Hop-Off बसें हाेंगी, जाे पर्यटकों को टूरिस्ट सर्किट रूट की सैर कराएंगी। बाकी दाे AC बसें उदयपुर से डबाेक एयरपोर्ट तक चलेंगी।

बसों के लिए रूट पहले ही तय कर लिए हैं और आरटीओ से मंजूरी भी मिल चुकी है। काेराेना संक्रमण काे देखते हुए शुरुआत में काम बसों से सुविधा शुरू की जा सकती है।

गैरतलब है की फ़िलहाल नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में 12 सिटी बसें चल रही हैं।

कार्य की प्रगति की रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट सिटी बस संचालन काे लेकर बस अपरेटर कंपनी के साथ एग्रीमेंट हाे चुका है और शहर में 50 से अधिक बस शेल्टर भी बन गए हैं।

बसों के लिए तय किये गए रूट में गाेवर्धन विलास सेक्टर 14 पुराना चुंगी नाका, पारस तिराहा, पटेल सर्कल, सिटी रेलवे स्टेशन, उदियापाेल, सूरजपाेल, देहलीगेट, काेर्ट चाैराहा, शास्त्री सर्कल, लेकसिटी माॅल आयड़, सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, आयड़ संग्रहालय, ठाेकर चाैराहा, सेवाश्रम, हिरणमगरी, सेटेलाइट हाॅस्पिटल, जड़ाव नर्सरी, हाड़ा रानी सर्कल, सवीना मंडी सेक्टर 9, खेड़ा सर्कल, सुहालका भवन, सीए सर्कल, गाेवर्धन विलास सेक्टर 14 का राउंड रूट रहेगा।

इसके अलावा 45 किमी का टूरिस्ट सर्किट रूट के अंतर्गत गाेवर्धन सागर, दूधतलाई, गुलाबबाग, शहीद स्मारक टाउनहाॅल, चेतक सर्कल, फतहसागर, सज्जनगढ़, रानी राेड हाेते हुए शिल्पग्राम, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्कल, आयड़ संग्रहालय, सेवाश्रम, सूरजपाेल, उदियापाेल, पारस हाेते हुए गाेवर्धन सागर तक चलेगी जिसका किराया 100 रु. रहेगा।

Categories
News

उदयपुर ज़िला परिषद 20 सितंबर तक बंद।

  • उदयपुर ज़िला परिषद की सभी शाखाओं में कार्मिक कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद परिषद को 14 से 20 सितंबर तक बंद रखे जाने के आदेश।
  • ज़रूरी कार्य घर से ही करेंगे अधिकारी।

District Council Orders

कार्यालय ज़िला परिषद, उदयपुर की लगभग सभी शाखाओं में कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। कार्यालय में संक्रमण को रोकने के लिए अगले एक हफ़्ते तक यानि 14 से 20 सितंबर तक कार्यालय ज़िला परिषद बंद रखे जाने के आदेश ज़ारी किए गए।

आदेशानुसार जिला परिषद के सभी कर्मचारी 14 से 20 सितंबर तक होम आइसोलेशन में रहेंगे और आवश्यक कार्यों को घर से ही सम्पादित करेंगे (वर्क फ्रॉम होम)।

किसी अत्यधिक ज़रूरी कार्य के लिए किसी कर्मचारी को परिषद कार्यालय बुलाये जाने पर उन्हें कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होग। आदेश के तहत होम आइसोलेशन और वर्क फ्रॉम होम के दौरान कोई नहीं कर्मचारी या अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकते।

ज़िला परिषद की CEO डाॅ. मंजु भी कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाई गई और होम आइसोलेशन में हैं।

Categories
News

अब घर-घर कचरा संग्रहण के लिए देने होंगे 20 रुपए

  • अब घर-घर कचरा संग्रहण के लिए देने होंगे 20 रुपए।
  • विवाह पंजीयन के अब 10 की जगह 50 रुपए लगेंगे।

नगर निगम की शुक्रवार को हुई बैठक में तय हुआ की अब से घर-घर कचरा संग्रहण के पैसे जनता से लिए जाएँगे। इसके लिए निगम ने 20 रुपए प्रति मकान शुल्क तय किया है। निगम का मानना है की इसके इससे लाेगाें में स्वच्छता जागरूकता आएगी।

उदयपुर नगर निगम द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और होटलों से भी कचरा संग्रहण का शुल्क लेना शुरू किया जाएगा जिसकी शुल्क की दरें भी जल्द तय होंगी।

इसके अलावा विवाह पत्र जो पहले 10 रुपए में बनाया जाता था अब उसके 50 रुपए लगेंगे।

ये सभी प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में पास हुए।

इनके अलावा कुछ और अहम प्रस्ताव भी पास हुए।

सभी छोटे उद्योग जिनसे 10 रुपए प्रति हॉर्स पावर की दर से शुल्क वसूला जा रहा है उनसे अब 1000 रुपए प्रति वर्ष लिया जाएगा।

शहर के अंदर बने हेरिटेज भवनाें का स्वरूप बचाने और संरक्षण के लिए कमेटी बनाई जाएगी जिसमे सीनियर टाउन प्लानर, आर्किटेक्ट और तकनीकी जानकार सेवानिवृत्त अधिकारी भी होंगे।

टूरिस्ट टैक्स के रूप में 3000 पर रूम पर डे से ज्यादा रूम रेंट लेने वाली होटलों से हर बुकिंग पर 200 रुपए पर रूम, 5000 तक के 300 और 10000 या इससे महंगे कमरे की बुकिंग पर 500 रुपए टूरिस्ट टैक्स के रूप में लिया जायेगा।

फ़िलहाल बैठक में शहर को साफ़ स्वच्छ बनाने के लिए केवल सुझाव लिए गए हैं कोई निर्णय नहीं लिया गया।

Categories
News

निर्माण स्वीकृति और नामांतरण प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

नगर निगम की भवन अनुमति समिति की बैठक में लिया निर्णय

  • 500 sq. mt. तक के भूखंड पर निर्माण स्वीकृति और सभी नामांतरण की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन।
  • 21 दिनों में नामांतरण का काम पूरा करा सकेंगे आवेदक।
  • 60 दिनों में जारी की जाएगी भवन अनुमति।

नगर निगम की भवन अनुमति समिति की गुरुवार काे हुई बैठक में तय किया की 500 वर्ग मीटर तक के भूखंड पर निर्माण स्वीकृति और सभी नामांतरण की प्रक्रिया सोमवार से ऑनलाइन की जाएगी।

500 वर्ग मीटर से छाेटे भूखंड पर निर्माण अनुमति और सभी तरह के नामांतरण के लिए आवेदन ऑनलाइन करने होंगे।

आवेदन पर किए जा सकेंगे।

http://urban.rajasthan.gov.in/content/raj/udh/nagar-nigam-udaipur/en/home.html

आवेदक 21 दिनों में नामांतरण का काम पूरा करा सकेंगे। वहीं भवन अनुमति 60 दिनों में जारी की जाएगी।

Categories
News

Here’s how partial reopening of schools look like

The Ministry of Home Affairs (MHA), on Tuesday, released guidelines for a partial reopening of school. The Ministry said that the schools which are not in the containment zones can be partially opened from September 21 for students in Classes 9th to 12th.

However, this reopening will be on a voluntary basis for students to take guidance from teachers and will not like the regular classes held in the school. Students will have to take written permission from the parents or guardians to come to the school. Besides, everyone attending the school will have to ensure social distancing all the time.

Here’s how the new reopened special schools will work:

Are the schools being opened for all students?

No. The schools are reopening for all students. Students from classes 9th to 12 can go to the school for seeking teachers’ guidance. This is a voluntary arrangement for students. They cannot be forced to resume physical classes.

Online classes will continue as usual. The schools are allowed to conduct only special sessions with teachers on their premises. Regular physical classes at the schools are not being resumed.

How will social distancing be followed by COVID-19?

Schools will have to ensure that 6 feet distance is followed at all times. Face covers and masks will be compulsory for everyone. Alcohol-based hand sanitizers will be kept wherever necessary.

Everyone at the school will be instructed to follow the basic etiquette of covering mouths while coughing/sneezing.

How can the schools prepare themselves for reopening?

The schools will have to sanitize all work areas intended for teaching including laboratories, other common utility areas etc. before resuming the special session classes. 1% sodium hypochloride solution should be used for sanitization while giving particular attention to frequently touched surfaces.

Schools that were used as quarantine centers will be sanitized properly and deep cleaned before resuming the partial functioning.

According to the guidelines issued by MHA, schools falling under containment zones will not be allowed to open. Students, teachers and employees living in containment zones will not be allowed to come to the school.

Will all activities be open for students?

Activities the lead to overcrowding like assemblies, sports, and events are strictly prohibited. Similarly, swimming pools, mess and cafeterias will also remain shut.

State helpline numbers and numbers of local health authorities will be displayed on the school notice board to contact in case of any emergency.

What if a student or school staff tests positive?

According to the guidelines, if anyone at school is feeling unwell, he/she has to be in a room or area where they are isolated from others. The school authorities will have to inform the parents/guardian and call for a doctor.

The entire school premises will have to be disinfected and sanitized if a person is found positive.

Will all the students come to school at the same time?

To ensure adequate physical distancing, MHA has directed to give separate timing slots to the students. For practical subjects where the students need to visit the laboratory, maximum capacity per session based on redesigned spaces will have to be scheduled.

Is it safe for students to go to schools?

While the Ministry of Home Affairs, in its guidelines has directed the schools for deep cleaning at regular intervals, it is parents who have the ultimate right to decide whether their child should go to school or not.

Cleaning and regular disinfection of frequently touched surfaces will be a mandatory activity to be done by the schools, it is advisable to the parents to boost the immunity of their child by giving them home-made immunity boosters as guided by the Ministry of AYUSH.

Categories
News

Private Schools can collect 70% of Tuition Fee: High Court

The Rajasthan High Court on Monday announced a major decision regarding payment of fees in the private schools in Rajasthan. The court asked schools in the state to charge only 70% of the total fees during the time of COVID-19.

The state court directed that the parents can pay the school fees in three instalments till January 31, 2021. The three instalments can be fixed by depositing the first instalment on or before September 30, 2020, the second instalment can be paid by November 30, 2020, and the third instalment by January 31, 2021.

The court has been hearing petitions against a state government order barring schools from collecting the fee for three months. The court said that on non-payment of fees, students can be barred from joining online classes, but cannot be expelled from the school.

The petitioners argued that there has already been a deferment of fees for a long period of almost six months. They asserted that the schools also required to maintain the infrastructure and also pay salaries to its staff, including teaching and non-teaching staff.

As an interim measure, the high court directed that schools may collect 70% of the tuition fees from the total fees being charged for the year until the situation gets normalised.

Categories
News

शहर के धर्म स्थल खुलने के लिए तैयार

श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते उचित व्यवस्था करने के बाद खुलेंगे मंदिर ।

  • महाकालेश्वर और ऋषभदेव मंदिर खुलेंगे 1 अक्टूबर से।
  • नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर के लिए 30 सितम्बर के बाद निर्णय।
  • जगदीश मंदिर, बोहरा गणेशजी, नीमच माता, एकलिंगजी खुलने के लिए तैयार।

गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर फिर से करवा दिए जायेंगे बंद।

कोरोना के चलते 24 मार्च से बंद हुए शहर के धर्म स्थल अब फिर से खुलने के लिए तैयार हो रहें हैं। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च जैसे सभी धार्मिक स्थलों पर थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टन्सिंग और अन्य सुरक्षा इंतेज़ाम तय किये जा रहे हैं। पुख्ता व्यवस्था और गाइडलाइन की पालना करने पर इन सभी धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा।

फ़िलहाल ज़िले के कुछ मंदिरों में अभी तैयारी पूरी ना होने के कारण नहीं खोला जा रहा है। इन प्रमुख मंदिरों में जिले का ऋषभदेव मंदिर, शहर में स्थित महाकाल मंदिर, नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर मंदिर शामिल हैं जो भक्तों की भीड़ के मद्देनज़र सुरक्षा इंतज़ाम अनुरूप नहीं होने के कारण नहीं खोले जा रहे।

इनमें महाकालेश्वर और ऋषभदेव मंदिर 1 अक्टूबर से आम जनता के लिए खोला जायेगा और नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर के लिए 30 सितम्बर को बैठक के बाद निर्णय लिया जायेगा।

शहर के प्रमुख मंदिरों में जगदीश मंदिर, बोहरा गणेशजी, नीमच माता, अस्थल मंदिर, उदयपुर का श्रीनाथजी मंदिर, बदला माता मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव और एकलिंगजी मंदिर खुलने के लिए तैयार। इन सभी स्थलों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। मंदिरों में रक्षासूत्र, चरणामृत, पुष्प-माला, प्रसाद वितरण आदि वर्जित रहेगा। आरती के वक्त भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। केवल पुजारी परिवार ही आरती में मौजूद रह सकता है।

इसके अलावा अंजुमन ने भी मस्जिद खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी। कोरोना की गाइडलाइन की पालना के साथ मस्जिद में प्रवेश दिया जायेगा। यहाँ भी बुजुर्गाें और बच्चों काे प्रवेश की इजाजत नहीं होगी और अन्य लोगों को भी मास्क के साथ ही मिलेगा प्रवेश दिया जायेगा। नमाज के बाद हर बार फर्श को सेनिटाइज किया जाएगा।

शहर के सभी गिरजाघरों में भी अब हर रविवार प्रेयर हो सकेगी जिसमे 5 फीट की दूरी पर बैठकर प्रेयर की जाएग। चर्च समिति की ओर से इसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी है। शहर के शेपर्ड मेमोरियल जहां एक साथ 180 लोग बैठ सकते हैं, वहां केवल 50 को ही बैठने की इजाजत होगी। चर्च को सेनिटाइज करने के बाद ही लोगो प्रवेश दिया जायेगा।

वहीँ सिख कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा सच खंड संस्थान में भी सोमवार से श्रद्धालुओं को प्रवेश शुरू कर दिया गया। यहाँ भी एक बार में करीब 40 से 50 श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जायेगा। गुरुद्वारे में प्रवेशद्वार पर सेनेटाइजर मशीन, थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और बिना मास्क प्रवेश वर्जित होगा।

ज़िला कलेक्टर ने कहा है की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर इन धर्मस्थलों को फिर से बंद करवा दिया जा सकता है।