ESIC Help Desk for Corona Patients

कोरोना संक्रमितों के लिए ESIC में शुरू की हेल्प डेस्क

  • कोरोना संक्रमितों को मदद के लिए ESIC हॉस्पिटल में शुरू की हेल्प डेस्क।
  • दोपहर 2 से रात 8 बजे मुकेश धारावत रहेंगे ड्यूटी पर।
  • डॉ. अंशुल मट्ठा को बनाया AIIMS, PIMS, PMCH, GMCH, ESIC चित्रकूट नगर का नोडल अधिकारी।

Corona Help Desk ESIC Udaipur

कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मदद और सेवा के लिए ESIC में हेल्प डेस्क शुरू की गई है। आदेशानुसार मुकेश धारावत को दोपहर 2 से रात 8 बजे ESIC DCH में लगाया गया है। वहीं डॉ. अंशुल मट्ठा को AIIMS, PIMS, PMCH, GMCH, ESIC चित्रकूट नगर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. मट्ठा CMHO के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *