MLSU Udaipur

MLSU में रेगुलर के साथ वोकेशनल डिग्री मोड होगा शुरू – प्रथम वर्ष की ऑफलाइन काउंसलिंग 24 से

  • MLSU में रेगुलर के साथ वोकेशनल डिग्री मोड होगा शुरू।
  • छात्रों को इच्छानुसार अध्ययन करने की दी जाएगी सुविधा।
  • विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की ऑफलाइन काउंसलिंग 24 से 30 सितम्बर तक।
  • प्रेफरेंस के अनुसार तारीख और समय की सूचना MLSU की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उदयपुर का मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU) नई शिक्षा नीति के अनुरूप रेगुलर के साथ वोकेशनल मोड पर शिक्षण कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन जल्द ही योजना बनाएगा जिससे यहाँ के स्टूडेंट्स को आउटकम बेस्ड एजुकेशन (Outcome-based Education) की ओर बढ़ाया जा सके।

आउटकम बेस्ड एजुकेशन (OBE) पर आधारित नई शिक्षा नीति के अनुसार स्टूडेंट्स को उनकी इच्छा के अनुसार पढ़ाई करने की सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत यदि हिस्ट्री पढ़ने वाला स्टूडेंट फिजिक्स पढ़ना चाहेगा तो उसकी सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए स्टूडेंट का क्रेडिट बैंक तैयार होगा जो उसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट पर नजर रखेगा।

इधर सुविवि में संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के तहत फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए वेबसाइट पर पोर्टल खोल दिया गया है। उच्चतम न्यायालय के आदेशनुसार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाई जाएगी। वार्षिक पेटर्न की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरु हो चुकी है।

इसी क्रम में सेमेस्टर पेटर्न में पढ़ रहे रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। फाइनल ईयर की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त होने के तुरंत बाद सेमेस्टर परीक्षाएं शुरु करने की तैयारी की जाएगी।

MLSU के कॉलेज ऑफ़ सोशल साइंसेज एंड ह्यूमेनीटीस में बीए फर्स्ट ईयर पास कोर्स और आनर्स की ऑफलाइन काउंसलिंग कोविड गाइडलाइन के अनुरूप 24 से 30 सितम्बर तक होगी।

इस साल से दूसरे विषयों के साथ बीए में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किया गया है। काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स इस सब्जेक्ट को चुन सकते हैं। एकेडमिक कॉउंसिल में निर्णय के बाद MLSU में पहली बार यह कोर्स में शामिल किया गया है।

काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स विभिन्न विषय समूहों में से इस विषय को चुन कर अपने तीन विषयों में शामिल कर सकते हैं। सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्सेज में प्रवेश के स्टूडेंट्स को भी इसी मेरिट लिस्ट के अनुसार शामिल किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी ईमेल कर के ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *