Categories
News

नगरीय विकास कर के लिए 15 साल बाद सर्वे शुरू

Urban Development Tax के लिए 15 साल बाद शहर में नया सर्वे शुरू

13500 भवन थे पहले से चिह्नित। 50 हजार और आ सकते है दायरे में।

Urban Development Tax के दायरे में आने वाले भवन:

  • 2700 sq. ft. या इससे बड़े आवासीय भूखंड।
  • 900 sq. ft. या इससे बड़े व्यवसायिक में भूखंड या भवन।
  • व्यवसायिक काॅम्पलेक्स में बनी सभी दुकानें।

नगर निगम ने नगरीय विकास कर (Urban Development Tax) से आय बढ़ाने के लिए करीब 15 साल बाद शहर में नया सर्वे शुरू किया।

15 साल में निगम सीमा में 13500 भवन चिन्हित हुए थे जाे कि नगरीय विकास कर के दायरेे में आ रहे थे। उसके बाद निगम सीमा में कई आवासीय, शॉपिंग माॅल, व्यवसायिक भवन बने, स्टार हाेटलें भी शुरू हुई, लेकिन नया सर्वे नहीं हाेने से ये भवन नगरीय विकास कर के दायरे में नहीं थे। इस नए सर्वे से अनुमान लगाया जा रहा है की इस के बाद करीब 50 हजार नए भवन इस टैक्स के दायरे में आ सकते हैं।

फ़िलहाल 2700 वर्ग फीट या इससे बड़े आवासीय भूखंड या भवन, 900 वर्ग फीट या इससे बड़े व्यवसायिक भूखंड या भवन और व्यवसायिक काॅम्पलेक्स में बनी सभी दुकानें इस टैक्स के दायरे में आती है।

सर्वे के लिए निगम ने एक प्राइवेट कंपनी के साथ अनुबंध किया है जाे सर्वे के साथ इस दायरे में आने वाले भवन, प्रतिष्ठान मालिकों से टैक्स लेकर निगम खाते में जमा करने का कार्य भी करेगी।

शहर के सभी वार्डों में सर्वे का काम एक साथ शुरू कर दिया गया है जिसके अंतर्गत सर्वे टीम निगम सीमा में सभी भवनों का भौतिक सत्यापन (physical verification) करेगी और उसके आधार पर डीएलसी दरों और राज्य सरकार के निर्धारित दायरे में आने वाले भवनाें से यह टैक्स लेगी।

Categories
News

Monsoon Update: मानसी वाकल लबालब, छलकने के लिए तैयार जयसमंद

  • मानसी वाकल बांध हुआ लबालब। जल विभाग मंगलवार को खोल सकता है गेट।
  • जयसमंद छलकने के लिए तैयार। 10 cm पानी की है जरूरत।
  • मदार के दाेनाें तालाब पर लगातार चल रही है चादर। फतहसागर में बनी हुई है आवक।
  • उदयसागर से वल्लभनगर मेंं प्रवाह जारी।

मादड़ी बांध के ओवरफ्लाे हाेेने से पिछले कई दिनाें से पानी की आवक बनी हुई है जिससे जिले का मानसी वाकल बांध लबालब हाे गया है। जलदाय विभाग ने मंगलवार को इसके गेट खोलने की तैयारी कर ली है। गेट को दो या तीन इंच ही खोला जायेगा जिससे पानी बहके गुजरात नहीं पहुंचे और क्षेत्र में नदी का पेटा तर हो जाए। हालांकि अब कैचमेंट में तेज बारिश होने पर बांध के गेट ज्यादा खोलने की स्थिति बनेगी तब यह पानी गुजरात पहुंचना तय है।

इधर जिले की सबसे बड़ी झील जयसमंद भी छलकने काे आतुर है, इसे पूरा भरने के लिए सिर्फ 10 cm पानी की और जरूरत है। इसके अलावा वल्लभनगर बांध भी करीब दाे फीट ही खाली रह गया है। इसके छलकते ही मावली क्षेत्र के बड़गांव बांध में आवक शुरू हाे सकेगी।

कैचमेंट में तेज बारिश से मोरवानिया नदी से आवक बढ़ने पर बड़ी तालाब का गेज 32 फीट के मुकाबले 29 फीट 4 इंच हाे गया है। मदार के दाेनाें तालाब पर चादर चलने का सिलसिला जारी है जिससे फतहसागर में आवक बनी हुई है।

Categories
News

शहर में 31 अक्टूबर धारा 144 लागू

  • कलेक्टर ने जारी किए आदेश।
  • शहर में 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू।
  • 5 से अधिक लोगों के इक्कठे होने पर पाबंदी।
  • निर्वाचन प्रक्रिया, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल्स, राजकीय और सार्वजनिक कार्यालय, स्कूल और कॉलेज में होने वाली परीक्षा संस्थानों पर पाबन्दी नहीं।

Section 144 UdaipurSection 144 Udaipur

उदयपुर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर शहर की नगरीय सीमा में 31 अक्टूबर शाम 6 बजे तक धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए। आदेश के अंतर्गत कलेक्टर ने 5 से अधिक लोगों के इक्कठे होने पर पाबंदी लागू कर दी है।

आदेशानुसार:

  • शहर के नगरीय सीमा क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक लोग इक्कठे नहीं होंगे।
  • सार्वजनिक स्थल पर हर व्यक्ति मास्क पहनने और सोशल डिस्टन्सिंग बनाये रखने की आज्ञा का पालन करेगा।
  • शादी समारोह में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। ऐसे स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।
  • शादी समारोह और अंतिम संस्कार के अलावा सभी प्रकार के सामूहिक गतिविधियां, रैली, जुलूस, सभाएं और अन्य सार्वजनिक समारोह पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
  • यह प्रतिबंधित निर्वाचन प्रक्रिया, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल्स, राजकीय और सार्वजनिक कार्यालय, स्कूल और कॉलेज संस्थानों में होने वाली परीक्षा केंद्रों पर लागू नहीं होगा।
Categories
News

हिरण मगरी स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल में कोरोना मरीज़ों को किया जायेगा भर्ती

  • कलेक्टर ने ज़ारी किए निर्देश।
  • खेमराज कटारा सेटेलाइट हॉस्पिटल (हिरण मगरी, सेक्टर-6) में कोरोना मरीज़ों को किया जायेगा भर्ती।
  • डॉ. किशन धानक को किया नोडल ऑफ़िसर के पद पर नियुक्त।

Satellite Hospital Udaipur

कोरोना के बढ़ते केसेस के चलते जिला कलेक्टर के निर्देशों पर शहर के ESIC और MB हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड के अलावा अब अतिरिक्त क्षमता विकसित करने के लिए हिरण मगरी, सेक्टर-6 स्थित स्व. श्री खेमराज कटारा सेटेलाइट हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज़ों को भर्ती किया जायेगा। इसके लिए डॉ. किशन धानक को किया नोडल ऑफ़िसर के पद पर नियुक्त किया गया है।

सेटेलाइट हॉस्पिटल में कार्यरत सभी चिकित्सक, नर्सिंग और अन्य स्टाफ और सुविधाओं का संचालन लिए उपयोग किया जायेगा।

हॉस्पिटल में कोरोना मरीज़ों के उपचार के लिए ज़रूरी उपकरण और दवाइयां MB हॉस्पिटल के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए संसाधन और बजट से दिए जायेगे।

सेटेलाइट हॉस्पिटल की व्यवस्था:

  • सेटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों को उनकी चल रही ट्रीटमेंट के लिए MB हॉस्पिटल में किया जाएगा शिफ्ट।
  • सामन्य आउटडोर सेवाएं MB हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगी।
  • आपातकालीन सेवाएं पूर्वानुसार चालू रहेंगी।
Categories
News

Udaipur’s Khanabadosh Band all set to release its debut EP – Kaala Dil

Khanabadosh is an Alternative Pop/Rock band based out of Udaipur. The band has been practicing and performing at various venues for the past three years.

The rock band is all set to release its debut EP (Extended Play) which has been named as Kaala Dil, on September 18th this year. An extended play record, which is often referred to as an EP, is a musical recording that contains more one track, but is usually unqualified as an album.

Khanabadosh’s extended play (EP) is a modern approach to achieve a new sound in the Hindi Rock genre. The band has been doing independent music for a long time and was working on this EP for two years.

According to the band’s spoke person, working on this extended play, Kaala Dil, has been a journey in itself. From facing financial crises to band’s internal hassles, production issues to lack of resources, edits, re-edits, mixing, re-mixing, artwork and various other such things took two years to give this EP a final finish.

‘Kaala Dil’ is a story of hoping against hope, a tug of war between heart and mind. The album art is a modern take on love/relationships. The EP was recorded in Udaipur and Delhi, mixed by Arpan Jain and Kartik Ganotra and mastered by Steve Nagasaki Sounds, Las Vegas.

Kaala Dil Song’s: Vaqt, Rangdeh & Fizool Hai Sab Kaala Dil

 

About Khanabadosh:
Khanabadosh is a band based out of the beautiful city of lakes, Udaipur. The band is on a journey to create music that echoes through the head and heart of their audience, music which is inspired by real-world events and incidents which the people can connect to, from the soul.

Their diversified genres of music is the result of the wide array of musical tastes of the band members.

Khanabadosh never restricted to a single genre of music and constantly experimenting with new dimensions of a musical ecosystem. The band’s music is completely a new approach to modern rock but is combined with many other genres of sound, such as Pop Rock, Alternative, Hindi Rock.

Band Members:

  • Gaurav Solanki (Vocals)
  • Arpan Jain (Guitars)
  • Kartik Ganotra (Guitars)
  • Divyansh Sharma (Bass)

To know more about Khanabadosh, check out their social media handles below:

To contact the band:

Categories
News

कोरोना संक्रमितों के लिए ESIC में शुरू की हेल्प डेस्क

  • कोरोना संक्रमितों को मदद के लिए ESIC हॉस्पिटल में शुरू की हेल्प डेस्क।
  • दोपहर 2 से रात 8 बजे मुकेश धारावत रहेंगे ड्यूटी पर।
  • डॉ. अंशुल मट्ठा को बनाया AIIMS, PIMS, PMCH, GMCH, ESIC चित्रकूट नगर का नोडल अधिकारी।

Corona Help Desk ESIC Udaipur

कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मदद और सेवा के लिए ESIC में हेल्प डेस्क शुरू की गई है। आदेशानुसार मुकेश धारावत को दोपहर 2 से रात 8 बजे ESIC DCH में लगाया गया है। वहीं डॉ. अंशुल मट्ठा को AIIMS, PIMS, PMCH, GMCH, ESIC चित्रकूट नगर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. मट्ठा CMHO के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे।

Categories
News

MLSU की वेबसाइट पर UG-PG परीक्षा के एडमिट कार्ड उपलब्ध

MLSU के Under Graduate और Post Graduate की परीक्षाएं जो 17 सितंबर से शुरू होने वाली हैं उनके अड्मिट कार्ड (Admit Card) MLSU के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जो मंगलवार से डाउनलोड किए जा सकतें हैं।

अड्मिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक: MLSU Portal Exam Admit Card

MLSU के Under Graduate और Post Graduate के फाइनल ईयर की परीक्षाएं जो लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाई थी। हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद फाइनल ईयर के फाइनल सेमेस्टर की बची हुई परीक्षाएं करवाई जा रही है जो नियमित और स्वयंपाठी दोनों ही स्टूडेंट्स के लिए हो रही है।

एक्साम्स के MLSU ने 65 केंद्र बनाए है जिनमें करीब 42 हज़ार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। परिवर्तित व्यवस्था के अंतर्गत इस बार परीक्षाएँ सुबह 8 से 10, 12 से 2 तथा 4 से 6 बजे की तीन पारियों में होंगी जिनकी समय अवधि 3 घंटे की बजाए 2 घंटे की होगी।

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार सभी स्टूडेंट्स को निर्धारित समय से काम से काम 30 मिनिट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। सभी स्टूडेंट्स की थर्मल स्केनिंग और सेनिटाइजेशन होगा जिसके बाद ही स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे। स्टूडेंट्स को अपने साथ मास्क, पीने का पानी और सेनिटाइजर भी साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

MLSU के कुलपति ने कोविड गाइडलाइन के अनुरूप सभी अधीक्षकों को पूरी गम्भीरता से एक्साम्स करवाने के निर्देश दिए हैं।

Categories
News

दीपावली तक मिल सकती है शहर को 26 स्मार्ट सिटी बसों की सौगात

  • इस साल दीपावली तक मिल सकती है शहर को 26 स्मार्ट सिटी बसों की सौगात।
  • 4 AC और 22 Non-AC बसें चलेंगी शहर के जनरल, एक्सप्रेस और टूरिस्ट सर्किट रूट पर।

 

काेराेना के बीच शहर के लिए एक खुशखबरी!

इस साल दीपावली तक यानी 14 नवंबर तक शहरवासियों काे मिल सकती है स्मार्ट सिटी बसाें की सौगात।

शहर के रास्तों पर चलने के लिए 26 स्मार्ट सिटी बसें तैयार की जा रहीं हैं जिनमें 22 Non-AC और 4 AC बसेस शामिल हैं। इन बसों को शहर के 5 जनरल, 1 एक्सप्रेस और 1 टूरिस्ट सर्किट रूट पर चलाया जायेगा।

4 AC बसों में भी 2 बसें खास Hop-On/ Hop-Off बसें हाेंगी, जाे पर्यटकों को टूरिस्ट सर्किट रूट की सैर कराएंगी। बाकी दाे AC बसें उदयपुर से डबाेक एयरपोर्ट तक चलेंगी।

बसों के लिए रूट पहले ही तय कर लिए हैं और आरटीओ से मंजूरी भी मिल चुकी है। काेराेना संक्रमण काे देखते हुए शुरुआत में काम बसों से सुविधा शुरू की जा सकती है।

गैरतलब है की फ़िलहाल नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में 12 सिटी बसें चल रही हैं।

कार्य की प्रगति की रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट सिटी बस संचालन काे लेकर बस अपरेटर कंपनी के साथ एग्रीमेंट हाे चुका है और शहर में 50 से अधिक बस शेल्टर भी बन गए हैं।

बसों के लिए तय किये गए रूट में गाेवर्धन विलास सेक्टर 14 पुराना चुंगी नाका, पारस तिराहा, पटेल सर्कल, सिटी रेलवे स्टेशन, उदियापाेल, सूरजपाेल, देहलीगेट, काेर्ट चाैराहा, शास्त्री सर्कल, लेकसिटी माॅल आयड़, सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, आयड़ संग्रहालय, ठाेकर चाैराहा, सेवाश्रम, हिरणमगरी, सेटेलाइट हाॅस्पिटल, जड़ाव नर्सरी, हाड़ा रानी सर्कल, सवीना मंडी सेक्टर 9, खेड़ा सर्कल, सुहालका भवन, सीए सर्कल, गाेवर्धन विलास सेक्टर 14 का राउंड रूट रहेगा।

इसके अलावा 45 किमी का टूरिस्ट सर्किट रूट के अंतर्गत गाेवर्धन सागर, दूधतलाई, गुलाबबाग, शहीद स्मारक टाउनहाॅल, चेतक सर्कल, फतहसागर, सज्जनगढ़, रानी राेड हाेते हुए शिल्पग्राम, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्कल, आयड़ संग्रहालय, सेवाश्रम, सूरजपाेल, उदियापाेल, पारस हाेते हुए गाेवर्धन सागर तक चलेगी जिसका किराया 100 रु. रहेगा।

Categories
News

उदयपुर ज़िला परिषद 20 सितंबर तक बंद।

  • उदयपुर ज़िला परिषद की सभी शाखाओं में कार्मिक कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद परिषद को 14 से 20 सितंबर तक बंद रखे जाने के आदेश।
  • ज़रूरी कार्य घर से ही करेंगे अधिकारी।

District Council Orders

कार्यालय ज़िला परिषद, उदयपुर की लगभग सभी शाखाओं में कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। कार्यालय में संक्रमण को रोकने के लिए अगले एक हफ़्ते तक यानि 14 से 20 सितंबर तक कार्यालय ज़िला परिषद बंद रखे जाने के आदेश ज़ारी किए गए।

आदेशानुसार जिला परिषद के सभी कर्मचारी 14 से 20 सितंबर तक होम आइसोलेशन में रहेंगे और आवश्यक कार्यों को घर से ही सम्पादित करेंगे (वर्क फ्रॉम होम)।

किसी अत्यधिक ज़रूरी कार्य के लिए किसी कर्मचारी को परिषद कार्यालय बुलाये जाने पर उन्हें कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होग। आदेश के तहत होम आइसोलेशन और वर्क फ्रॉम होम के दौरान कोई नहीं कर्मचारी या अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकते।

ज़िला परिषद की CEO डाॅ. मंजु भी कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाई गई और होम आइसोलेशन में हैं।

Categories
News

अब घर-घर कचरा संग्रहण के लिए देने होंगे 20 रुपए

  • अब घर-घर कचरा संग्रहण के लिए देने होंगे 20 रुपए।
  • विवाह पंजीयन के अब 10 की जगह 50 रुपए लगेंगे।

नगर निगम की शुक्रवार को हुई बैठक में तय हुआ की अब से घर-घर कचरा संग्रहण के पैसे जनता से लिए जाएँगे। इसके लिए निगम ने 20 रुपए प्रति मकान शुल्क तय किया है। निगम का मानना है की इसके इससे लाेगाें में स्वच्छता जागरूकता आएगी।

उदयपुर नगर निगम द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और होटलों से भी कचरा संग्रहण का शुल्क लेना शुरू किया जाएगा जिसकी शुल्क की दरें भी जल्द तय होंगी।

इसके अलावा विवाह पत्र जो पहले 10 रुपए में बनाया जाता था अब उसके 50 रुपए लगेंगे।

ये सभी प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में पास हुए।

इनके अलावा कुछ और अहम प्रस्ताव भी पास हुए।

सभी छोटे उद्योग जिनसे 10 रुपए प्रति हॉर्स पावर की दर से शुल्क वसूला जा रहा है उनसे अब 1000 रुपए प्रति वर्ष लिया जाएगा।

शहर के अंदर बने हेरिटेज भवनाें का स्वरूप बचाने और संरक्षण के लिए कमेटी बनाई जाएगी जिसमे सीनियर टाउन प्लानर, आर्किटेक्ट और तकनीकी जानकार सेवानिवृत्त अधिकारी भी होंगे।

टूरिस्ट टैक्स के रूप में 3000 पर रूम पर डे से ज्यादा रूम रेंट लेने वाली होटलों से हर बुकिंग पर 200 रुपए पर रूम, 5000 तक के 300 और 10000 या इससे महंगे कमरे की बुकिंग पर 500 रुपए टूरिस्ट टैक्स के रूप में लिया जायेगा।

फ़िलहाल बैठक में शहर को साफ़ स्वच्छ बनाने के लिए केवल सुझाव लिए गए हैं कोई निर्णय नहीं लिया गया।