Categories
News

नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खुल सकतें हैं राजस्थान में स्कूल

  • 10वीं और 12वीं क्लासेज़ को 2 नवंबर से खोला जा सकता है।
  • 6 से 11 को 1 दिसंबर से।
  • 1 से 5 को 1 जनवरी से।

राज्य में 10वीं और 12वीं की क्लासेज़ को 2 नवंबर से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री स्तर पर चर्चा जारी है जिसका निर्णय सीएम स्तर पर लिया जाएगा। स्कूलों को 3 चरणों में खोला जा सकता हैं।

पहले चरण में 10वीं और 12वीं क्लासेज़ को 2 नवंबर से खोला जा सकता है। वहीं दूसरे चरण में 6 से 11 को 1 दिसंबर से खोला जा सकता हैं और 1 से 5 को 1 जनवरी से खोला जा सकता है।

देश में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए MHA के निर्णय के बाद, राजस्थान सरकार ने राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार की है। शुक्रवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा राज्य में स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयार एसओपी के बारे में जानकारी दी।

गृह मंत्रालय ने हाल ही में अनलॉक 5 के लिए दिशानिर्देश दिए जिसमे देश में स्कूलों को फिर से खोलने के SOP के बारे में भी जानकारी दी। केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकारों को इन SOP के बाद अपने क्षेत्र में स्कूलों को फिर से खोलने की स्वतंत्रता है।

स्टूडेंट्स और टीचर्स की सहूलियत के अनुसार कक्षाएं ऑनलाइन मोड, ऑफ़लाइन मोड, या कंबाइंड मोड में आयोजित की जा सकती हैं। इस दौरान स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। स्कूल आने वाले स्टूडेंट्स को पेरेंट्स से परमिशन लेटर लेना होगा।

Categories
News

‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान – सूचना देने वालों को 51 हजार प्रोत्साहन राशि

  • ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक।
  • कलेक्टर ने शुरू करवाई मावा, पनीर, मिठाई, तेल-घी, मसाले, पेय पदार्थ की जांच।
  • कण्ट्रोल रूम नम्बर +91-63673-04312 पर लोग कर सकतें हैं शिकायत।
  • सूचना देने वालों को देंगे 51 हजार की प्रोत्साहन राशि।

राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन त्योहारों के चलते होने वाली मिलावट को रोकने के लिए शहर में ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान चलाएगा। शहर में यह अभियान 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।

अभियान के तहत लोग कण्ट्रोल रूम नम्बर +91-6367304312 पर मिलावट की शिकायत दर्ज करवा सकतें हैं। मिलावट की सूचना देने वालों को 51 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि फूड टेस्टिंग लेब की जांच के बाद नमूने में मिलावट प्रमाणित होने के बाद दी जाएगी। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

उदयपुर कलेक्टर ने शहर में मावा, पनीर, मिठाई, तेल-घी, मसाले, पेय पदार्थ आदि की जांच और कार्रवाई शुरू करवा दी है।

जिले के ऐसे खाद्य-पदार्थ उत्पादक, बड़े थोक विक्रेता और रिटेल विक्रेताओं को चिन्हित किया जाएगा जहा मिलावट की संभावना अधिक हो। सेंपल कलेक्शन, टेस्टिंग रिपोर्ट, मौके पर नष्ट की गई सामग्री, दर्ज की गई एफआईआर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट या क्रिमिनल कोर्ट में दर्ज किए गए प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।

‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के तहत कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई कराने के लिए दो जांच दल बनाए हैं जिसमें 13 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व पुलिस उप अधीक्षकों को जांच दलों को अपेक्षित सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। जाँच दल अपनी रिपोर्ट सीएमएचओ को ईमेल से भेजेंगे।

Food Safety Campaign

Food Adulteration

Food Adulteration in Udaipur

Food Safety UdaipurFood Safety Udaipur

Food Safety Udaipur

Food Safety Udaipur

Food Safety Udaipur

CIRCULLER FOR SHUDDH KE LIYE YUDDH

CIRCULAR FOR SHUDDH KE LIYE YUDDH

CIRCULAR FOR SHUDDH KE LIYE YUDDH

Categories
More

तनाव को हराने के लिए शहरवासियों बना रहें हैं ‘मिनी फारेस्ट’

उदयपुर में इन दिनों ‘मिनी फारेस्ट’ का चलन ज़ोरों पर है। शहर के अंदर और आस-पास खली पड़ी ज़मीनों, फार्महाउस जैसे जगहों पर शहरवासी मियावाकी पद्धति से लोकल और देशी प्रजातियों के पेड़-पौधे लगा कर शहर के लिए एक छोटा सा इकोसिस्टम बना रहें हैं।

जापानी बॉटनिस्ट डॉ अकीरा मियावाकी के द्वारा विकसित इस पद्धति में छोटी और सीमित जगहों पर ज्यादा से ज्यादा लोकल पेड़ और पौधे लगाकर छोटे जंगल तैयार किये जाते हैं। शहर में लोग इसी पद्धति के साथ सार्वजनिक स्थानों और पर्सनल फार्म हाउसेस में ऐसे मिनी फारेस्ट विकसित कर रहे हैं।

उदयपुर में मिनी फॉरेस्ट का चलन साल-भर पहले यानि मई 2019 से शुरू हुआ था जब यहाँ के एक वरिष्ठ नागरिक अब्बास अली बंदुकवाला ने जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (DIET) के गोवर्धन विलास स्थित कार्यालय में इसे विकसित करने की योजना बनाई थी।

बंदुकवाला ने अपनी दोहिती के जन्म पर दावत या समारोहों में पैसे खर्च करने के बजाय पेड़ लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने इसके लिए एक विशेषज्ञ से संपर्क किया, जिसने उन्हें जंगल स्थापित करने के लिए एक सार्वजनिक स्थान ढूंढने में मदद की।

उनका कहना है की वें अपनी निजी ज़मीन पर मिनी फारेस्ट विकसित कर सकते थे, लेकिन तब उसका आनंद केवल उनके परिवार तक ही सीमित रहता। सार्वजनिक संपत्ति पर ऐसे जंगल बना कर अन्य लोग भी इससे प्रेरित हुए जिन्होंने बाद में अपनी निजी ज़मीनों और खली पड़े फार्म हाउस पर अरावली रेंज में उगने वाले पेड़ और पौधों की प्रजातियाँ उगाईं।

इन ‘मिनी फारेस्ट ’के मालिकों का कहना है की ये न केवल पर्वावरण के लिए फायदेमंद हैं बल्कि जीवन में तनाव कम करने में भी मददगार हैं।

उदयपुर के एक बिजनेसमैन जतिन सुहालका, जिनका डबोक में एक फार्महाउस है, उन्होंने भी अपने फार्म पर ऐसा ही एक मिनी फारेस्ट विकसित किया है। अपने छोटे-से फारेस्ट में समय बिताना जतिन को बेहद “डिलाइटफुल एक्सपीरियंस” लगता है और इसलिए वें यहाँ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करतें हैं।

जतिन के इस मिनी फारेस्ट में करीब 350 से अधिक देशी पेड़-पौधों की मिश्रित किस्में हैं। 2019 से शुरू किये उनके इस जंगल के कई पौधे अब तक 20 फीट तक ऊंचे हो गए हैं। उन्होंने इसमें महुआ, आम, कचनार, कीकर और अरावली में पाए जाने वाले और भी कई किस्मों के पौधे लगाएं हैं।

वहीं शहर के एक और नेचर लवर, विनू हिरन भी अपने मिनी जंगल से काफ़ी खुश हैं। उनका कहना है की किसी के लिए भी अपना एक प्राइवेट हरा-भरा जंगल होना बहुत ही सुखद एहसास है।

उदयपुर की एक संस्था, पुकार फाउंडेशन, जो स्थानीय वनस्पतियों के रोपण और रखरखाव को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है, वह भी ऐसे मिनी फारेस्ट बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों की मदद कर रही है।

पुकार के एक टीम मेंबर, भुवनेश ओझा के मुताबिक एक मिनी फॉरेस्ट बनाने के लिए 20×20 वर्ग फीट की न्यूनतम होल्डिंग पर देशी पेड़ों की 40 किस्में उगा सकतें हैं।

उदयपुर के लोगों द्वारा की गई यह पहल न केवल उनके खुदके, बल्कि पुरे शहर और इकोसिस्टम के लिए फायदेमंद है। हम उम्मीद करतें हैं कि ऐसे मिनी फारेस्ट न सिर्फ उदयपुर बल्कि दुनिया भर के लोगों को अपने आसपास हरियाली और शुद्ध वातावरण स्थापित करने के लिए एक प्रेरणा बनेंगे।

Categories
News

100 लोगों से अधिक भीड़ एकत्रित होने पर 10 हजार रूपए जुर्माना

  • राज्य सरकार के गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना।
  • 100 लोगों से अधिक भीड़ एकत्रित होने पर लगेगा 10 हजार रूपए जुर्माना।
  • विवाह एवं अंत्येष्टि के अलावा किसी भी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं अन्य उद्देश्य से किए जाने वाले आयोजन के लिए जिला मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति अनिवार्य होगी।

राज्य सरकार ने सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेटों, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं ब्लॉक विकास अधिकारियों (बीडीओ) को उनके क्षेत्र में राजस्थान महामारी अधिनियम-2020 की पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया है।

इस संबंध में राजस्थान गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर विवाह एवं अंत्येष्टि के अलावा किसी भी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं अन्य उद्देश्य से किए जाने वाले आयोजन के लिए जिला मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति को अनिवार्य किया है।

ऎसे किसी भी आयोजन में 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने, मास्क नहीं पहनने तथा बिना पूर्व अनुमति के आयोजन कर अधिनियम का उल्लंघन करने वाले आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा 10 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

Categories
News

MLSU में नई शिक्षा नीति का क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम मंजूर

  • साइंस-कॉमर्स-आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपनी पसंद के दूसरे विषय भी पढ़ सकेंगे।
  • बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र फिर पढ़ना चाहें तो जहाँ से छोड़ी थी वहीं से शुरू कर सकेंगे पढ़ाई।
  • श्रेष्ठ कार्य करने वाले 5 शिक्षक, 5 कर्मचारी, 1 छात्र, 1 खिलाड़ी को किया जाएगा पुरस्कृत।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुरूप क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम मंजूर कर दिया गया। सोमवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने यह निर्णय लिया।

क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम के अंतर्गत साइंस-कॉमर्स-आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपनी पसंद के दूसरे विषय भी पढ़ सकेंगे। इसमें उत्कृ़ष्ट प्रदर्शन वाले प्रोग्राम या विषय में प्राप्त अंकों को मुख्य प्रोग्राम या विषयों में जोड़ा भी जाएगा।

इसके अलावा बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र अगर फिर से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहें तो जहाँ से छोड़ी है वहीं से फिर से शुरू कर सकेंगे।

इसके साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले अलग-अलग संकाय के कुल 5 शिक्षक, 5 गैर शैक्षणिक कर्मचारी, 1 श्रेष्ठ स्टूडेंट, 1 श्रेष्ठ खिलाड़ी और 1 पूर्व स्टूडेंट को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत हर वर्ष इन सभी को 25 हजार रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र समारोह में प्रदान किया जाएगा। इसकी पात्रता के लिए 7 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति मूल्यांकन करके नामों पर विचार करेगी।

MLSU के संघटक साइंस-आर्ट्स-कॉमर्स सहित एफिलिएटेड कॉलेजों में UG-PG First Second ईयर में पढ़ने वाले छात्राें काे प्रमोट कर जल्द ही रिजल्ट जारी किये जायेंगे।

बैठक के दौरान पिछली एकेडमिक काउंसिल में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग फैकल्टी खोलने के निर्णय के अंतर्गत इसे स्थापित करने मेरठ की IIMT यूनिवर्सिटी से MoU करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें BTech, इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्स शुरू करने और उनके लिए संसाधन विकसित करने में मदद ली जाएगी।

Categories
News

राजस्थान में होगी 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती

  • राजस्थान में होगी 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों (third grade teachers) की भर्ती।
  • REET परीक्षा होने के बाद की जाएगी भर्ती।

 

 

यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुबखबरी है!

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) की एग्जाम होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है की 2020-21 के बजट भाषण में राजस्थान सरकार ने कुल 53 हजार पदों पर भर्तियां करने का ऐलान किया था जिनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के थे। इनमें से 31 हजार राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षकों के हैं। इसके अंतर्गत राजस्थान सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर के पदों पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के मध्यम से सरकार भर्तियां करेगी।

राज्य के ग्रेडेड स्कूलों में कुल 2489 अस्थाई पद (टेम्पररी पोस्ट) सृजित करने को मंजूरी दी गई है। इनमें से हेडमास्टर (प्रधानाध्यापक) पद के लिए 104, सीनियर टीचर्स (वरिष्ठ अध्यापक) के लिए 1692, टीचर्स (अध्यापक) के लिए 411 और जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक) पद के 282 रिक्रूटमेंट शामिल हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जायेगा।

Categories
Health & Fashion More

Treat Yourself Right With These Pedicure Tools

With frequent walking and inadequate skincare, our feet appear to get rough. And, staying inside for weeks might have led your toenails to look a little less than their best. If you are yearning for that smooth feeling that a good pedicure leaves you with, get your pedicure gear in motion. It is possible to get a professional-seeming pedicure without stepping outside, with all the essential pedicure tools at home.

The first step to giving yourself a perfect pedicure at home comprises some basic dos and dont’s.

Given below are steps to get dainty looking feet in no time:

Gather the Essential Pedicure Tools

Make sure that your pedicure kit tools are up-to-date. For an at-home pedicure, you should have the following pedicure tools:

  1. Nail clipper and file
  2. Nail polish remover
  3. Cuticle pusher
  4. Nail buffer
  5. Pumice stone
  6. Exfoliating Scrub and foot mask
  7. Cuticle nippers and toe separator

Trim Your Toenails

Using a straight nail clipper, create a straight line, and avoid ingrown toenails. Once done, file the toenails smooth in one direction. 

Go Gentle on Cuticles

Repeat less is more as a mantra while treating your cuticles. Be gentle with your cuticle pusher while using it. Push back any waxy build-up on your natural toenail plate and clear the cuticle area. This pedicure tool detaches cuticle build-up from the natural nail. It also helps nail polish stay longer on your nails. After this step, use the cuticle trimmer and trim only the dead skin.

Exfoliate Rough Heels

Start by soaking your feet to soften and help remove dead skin. Using your foot file, buff the rough areas of the feet. Focus on the cracks of the heel edges since calluses tend to occur there.

Treat Feet to a Foot Mask

An essential pedicure tool, the foot mask, helps to extend the life of your baby-soft skin days after a pedicure. For dry feet, opt for a moisturizing mask that will nourish your skin on the soles and leave them silky-smooth. Soak your feet for an extra ten minutes for added relaxation after rinsing off the mask.

Base Coat is a Must

Always follow the rule of using a base boat before coloring your nails. Do not skip this step as it prevents chipping and yellowing nails caused by using dark nail polishes. It does not take more than a few extra minutes for application.

Apply Nail Polish

Toes are a great place to play with bolder nail polish shades as you can hide them if required. There are nail polish trends that range from bright colors to subtle ones and then there is nail art too. You can always go for a pop of color that looks good on all skin tones. Otherwise, if you prefer to keep things classic, sheer nude color is a safe bet. Make sure not to apply a thick layer and instead layer on thin coats with adequate time in between for drying. Doing so will provide you with perfectly polished nails without scratches or marks.

Seal Your Color 

To ensure that your nail polish does not chip off easily, always apply a long-wear top coat. This hack will keep your toenails shiny for a long time.

Do Not Forget Cuticle Oil 

If you want strong and healthy nails, cuticle oil is key. Always remember to apply some of it after painting your nails.

Give yourself a salon-worthy pedicure at home by following this regime and treat your feet right. It is essential to maintain proper foot health. And, to ensure that nothing hampers your at-home pedicure, make sure that you have the latest pedicure kit tools. If you want a variety of options to choose from, opt for luxury brands like Vega. They have all the newest pedicure tools with variations like their 4-in 1 pedicure tool product and pumice stone and brush in one product.

Become a nail pro with ease!

Categories
More

Jayant Golechha – Writer from Udaipur on Disney+ Hotstar

The small and beautiful city of Udaipur is also the city full of talent. And to add-up to this talent pool, we have this young boy from the city of lakes, named, Jayant Golechha. A Screenplay Writer & Script Writer, Jayant has worked on music videos and short films which are streaming on some of the popular platforms. His short film, DEEN, is now streaming on Disney+ Hotstar – India’s largest premium streaming platform.

Talking about his journey as a writer, Jayant says:

“My journey as a writer began in 2017 when I was 18 years old and had just finished my 12th Board Exams. I posted a series some random stories on my Instagram from which I got amazing response.”

 

Jayant started enjoying writing and kept on sharing his work in the form of stories, poems, blogs, articles etc. on his social profile. He also started contributing in college magazines and other blog sites.

His passion for writing deviated him from his engineering studies which got reflected in his results which were not so good. By that time, Jayant had made up his mind to become a writer, so the results did make much of a difference to him.

To convince his family for taking writing as a career, he stepped in the field of commercial writing. He shared his work portfolio with a few production houses in Mumbai and got his first break as a Screenplay Writer for STAY by Cryosis. STAY is a music video released by a Mumbai based trio, Cryosis.

Jayant, who did his schooling from St. Paul’s School, Udaipur, has many successful projects under his sleeves including STAY, DEEN and an upcoming web series for the same production company, for which the script is done and the shooting will start in November.

Talking about aspirations, Jayant says,

“Name and fame is by-product of good and hearty work. I am here to stay and work hard. Whatever I have today, is from my hard work and dedication towards my talent. I look forward to better and more versatile and diverse work.”

 

Here are the links to his popular work:

 

Categories
More

Here Are 5 Things You Should Know About Contact Lenses

Using contact lenses is a great eye care option for you if you struggle with the inconvenience and discomfort of wearing glasses. Contact lenses instil more confidence in you and get over any inhibitions you might have about your appearance. No more hiding or shying away because glasses make you feel embarrassed.

When you use contact lenses, they become a part of your eye. They move when you move your eyes to provide peripheral vision. Also, they are effortless to use and absolutely comfortable to wear. To enjoy the freedom that contact lenses offer, one needs to practice proper care when wearing and cleaning contact lenses.

Reducing the risk of infections and safely using contact lenses doesn’t take much – if you know these five things about contacts.

  • Coloured Contact Lenses Don’t Damage Your Eyes

Many believe that coloured contact lenses are harmful to the eyes. But that is incorrect. Nowadays, you can use coloured lenses not only for enhancing the look of your eyes but also for vision correction.

Popular coloured contact lens designs from reputable brands such as Lacelle from Bausch+Lomb are both safe and stylish, as long as they properly fit your eyes. Thus, while purchasing colour contact lenses, it is prudent that you get in touch with your optometrist and review the right option for your eyes.

  • Water Harms Your Contact Lenses

Cleaning contact lenses need careful rinsing, cleansing and disinfection with a contact lens solution. Rinsing your contact lenses with tap or bottled water is a serious mistake as it does not disinfect your contacts. Using water to clean your lenses can cause severe eye infections.

  • Diabetic Patients Can Wear Contact Lenses

There is a prevalent misconception that a diabetes patient cannot use contact lenses, which isn’t true1. The choice of contact lenses for someone with diabetes is going to be different from the regular ones. 

If you are diabetic, consult with an ophthalmologist and inform them about your condition to get appropriate advice and recommendation for contact lenses. It is also important that you follow their suggestions and instructions on contact lens maintenance thoroughly.

  • Remove Contact Lenses Before Sleeping

Wearing contact lenses while you sleep is an absolute no-no. The same is applicable for naps, even if it is for just for a short while. Failing to remove contacts before sleep restricts the eyes from getting enough oxygen. Eye care professionals strongly advise not to wear contact lenses during sleep as it can cause severe sight-threatening problems.

  • Contact Lenses Are Pretty Affordable

Often, we wonder if getting contact lenses can be expensive? Well, millions of people use contact lenses, so it is safe to assume that they are not too expensive or costly. It mostly depends on your prescription, conditions related to your eyes, how often you need to replace lenses and the material of the lenses.

Deciding If Contact Lenses Are Right for You

Whenever you plan to get contacts, consider your lifestyle and consult with an eye care practitioner before you make any decision. If you are a person who likes to be out and about, contact lenses make more sense than using glasses. 

Contact lenses are invisible to the naked eye, and hence you can be yourself without any notions of social shyness or embarrassment. If having to push your glasses up the nose bridge is an inconvenience, then using contact lenses can be a refreshing experience for you.

Amongst the multitude of options available, it is essential that you purchase your lenses from a reliable and trusted brands such as Bausch+Lomb to start your journey towards a more precise vision. 

Categories
News

बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश उदयपुर के नये संभागीय आयुक्त

  • राजस्थान सरकार ने किये आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले।
  • बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश को बनाया उदयपुर का संभागीय आयुक्त।

IAS Transfer Order Rajasthan

राजस्थान सरकार ने सोमवार देर 11 आईएएस व 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा सोमवार देर रात जारी आदेश के अनुसार बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश को उदयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।

वहीं वर्तमान संभागीय आयुक्त विकास भाले को आयुक्त पर्यटन विभाग एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम बनाया गया।

इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अपर्णा अरोड़ा को अल्पसंख्यक मामले विभाग से हटाकर प्रमुख शासन सचिव (स्कूल शिक्षा व भाषा) पद पर, रोली सिंह को प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक विभाग) से हटाकर प्रमुख आवासीय आयुक्त नयी दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है।

आईएएस हेमंत कुमार गेरा को कार्मिक विभाग में प्रमुख शासन सचिव जबकि और डूंगरपुर जहां हाल ही में युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया था, वहां के जिला कलेक्टर कानाराम को जयपुर में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी) के पद पर तैनात किया गया है। अब सुरेश कुमार ओला डूंगरपुर के नये जिला कलेक्टर होंगे।

इसी तरह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी राजीव कुमार दासोत को महानिदेशक (गृह रक्षा) से हटाकर महानिदेशक (जेल) बनाया गया है। वहीं आईपीएस बीएल सोनी अब महानिदेशक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो)होंगे।

आर्डर लिंक: https://dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/202010061211015661741IASorderdated05-10-2020.pdf