उदयपुर रेल्वे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया। 8 करोड़ की लागत से बनी नई सुविधाओं का लोकार्पण रविवार को किया गया:
स्टेशन पर यह सुविधाएं बनाई गयीं:
- पार्किंग
- फ़्रंट रेनोवेशन
- प्लेटफ़ॉर्म 2 और 3 पर वॉशरूम्स और फ़्लोर रेनोवेशन
- एंट्री और एग्ज़िट गेट
- ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड
- रॉक फ़ाउंटन
- जीपीएस क्लॉक
- कोच गाइड सिस्टम
- ई-चार्टिंग
नई सुविधाओं का लोकार्पण सांसद अर्जुन लाल मीणा ने शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा को मौजूदगी में किया।
उदयपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण के तहत स्टेशन का अग्रभाग में सुधार और नए एग्जिट गेट का निर्माण किया गया। साथ ही प्लात्फ्रोम नो 1 पर रॉक फाउंटेन भी बनाया गया है। साथ ही स्टेशन पर अब से स्मारकीय तिरंगा भी लहराएगा।
अजमेर रेलवे डिवीज़न के अंतर्गत उदयपुर स्टेशन एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्टेशन है जिसका सौंदयीकरण एंड सुविधाजन होना ज़रूरी था।
यात्रियों को प्लेटफार्म पर घूमते समय सहज महसूस करने के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 नए वॉशरूम्स और फ़्लोर रेनोवेशन किया गया है।
इसके अलावा जीपीइस सिस्टम से सिंक्रोनाइज़्ड क्लॉक, ट्रेन के कोच की स्थिति बताने के लिए कोच गाइडेंस सिस्टम, स्टेशन पर गाड़ी की स्थिति बताने के लिए ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड, पेपर बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक चार्टिंग सिस्टम के साथ यात्रियों को सुविधाओं की जानकारी देने के लिए ई-जनसुविधा कीओस्क भी लगवाए गए हैं।