Categories
News

दो महीने से बंद रोडवेज़ बसें चलेंगी आज से

लॉकडाउन के चलते 2 महीने से बंद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बुधवार से राज्य में 200 बसों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। इसमें से उदयपुर से 20 बसों का संचालन किया जाएगा।

इनका संचालन सुबह 5 से रात 9 बजे तक होग। बसों में सफर के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट के अलावा बस स्टैंड पर टिकट खिड़की या बस के कंडक्टर से भी टिकट ले सकतें हैं।

बस स्टैंड पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को बसों में बिठाया जायेगा । संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों को प्रत्येक स्टॉप पर नहीं रोका जाएगा। जिन स्टॉप्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, बसें केवल उन्ही स्टॉप पर रुकेंगी। बस में चढ़ने से पहले और बस से उतरते वक़्त यात्रियों सेनेटाईज़ किया जाएगा।

आरएसआरटीसी की बसों में यात्रा करने के लिए आरएसआरटीसी की वेबसाइट http://transport.rajasthan.gov.in/rsrtc/ पर या रिजर्वेशन एप पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। निगम ने ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट या एप से बुकिंग करने पर 5% कैशबेक की सुविधा भी दी है।

उदयपुर से चलने वाली बसें

  • आबू रोड – सुबह 8:00, 11:00 और शाम 3:30 बजे
  • डुंगरपुर – सुबह 11:05 दोपहर 1:10 और शाम 4:45 बजे
  • जयपुर – सुबह 7:30 और 11:00 बजे
  • चित्तोरगढ़ – सुबह 6 और 11:00 बजे
  • कोटा – सुबह 6:30 और 9:00 बजे
  • राजसमंद – सुबह 8:00, 10:15, दोपहर 12:30 और शाम 4:00 बजे
  • भीलवाड़ा – दोपहर 3:00 बजे
  • जोधपुर – एक दिन सुबह 7:00 और एक दिन सुबह 9:00 बजे
  • बांसवाडा – सुबह 6 बजे
  • प्रतापगढ़ – सुबह 6 बजे

बस में बैठने के लिए प्रत्येक यात्री को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बिना थर्मल स्क्रीनिंग के भी यात्रियों को बस में नहीं बिठाया जायेगा। क्युकी बसें हर स्टॉप पर नहीं रुकेंगी, यात्रिओं को स्टॉप्स की जानकारी लेकर ही बस में सवार होने का सुझाव दिया जाता है।

Categories
News

Final year exams for UG, PG, B.Tech, MBA and Polytechnic courses to be held in July

First and second-year students to be promoted on a provisional basis and their exams will also be conducted later.

Chief Minister Ashok Gehlot on Tuesday held a meeting with the officials of higher education and technical education departments. During the meeting, the state government decided to conduct the exams of various universities, their affiliated colleges, technical universities and polytechnic colleges in the second week of July. These exams were postponed due to the COVID-19 pandemic.

The CM directed the officials to conduct the final year exam of UG and PG students along with students of B Tech, MBA and Polytechnic courses in the second week of July. Whereas, first and second-year students will be promoted to next year on a provisional basis and their exams will also be conducted later.

He instructed the officials of the Higher Education and Technical Education Department to make proper arrangements for this. The respective universities and technical universities will issue a detailed schedule of the dates of these exams.

Cm, in his tweet, said that the final year exams of the undergraduate and postgraduate courses in universities will be conducted first while the first and second-year students will be provisionally upgraded to the next year.

The officials were instructed to ensure the compliance of the Health Protocol in the context of the corona epidemic during the examinations. The use of masks and sanitizers should be ensured by the candidates and teachers at all examination centres.

Besides, social distancing norms should be strictly followed during the exam.  He suggested increasing the number of examination centres as per the requirement to ensure social distancing in the sitting arrangement.

Categories
News

Udaipur based Custom Furniture start-up WoodenStreet raises USD 3 Million in Series-A

Udaipur-based online custom furniture platform WoodenStreet has raised USD 3 Million in Series-A funding from IAN Fund and Rajasthan Venture Capital Funds (RVCF). The company plans to utilize this investment in increasing its footprint, both domestically and globally. WoodenStreet operates 25 Experience stores in India and is a leading player in the Online Furniture market. 

Co-founded in 2015 by Lokendra Ranawat, Dinesh Pratap Singh, Virendra Ranawat and Vikas Baheti, WoodenStreet launched as an online platform providing Furniture & Home accessories and has now evolved into an omnichannel network spanning across India with over 25 Experience Stores, robust online service and delivery centres in over 100 cities. Recently, the company ventured into technology-enabled furniture buying experiences, investing in Virtual Reality and 3D visualization, much needed in the Post-COVID era.

WoodenStreet Team

“We are very excited about this new partnership with IAN Fund”, states Lokendra Ranawat, CEO of WoodenStreet. “Along with an unparalleled network and domain expertise, IAN Fund brings with it a new level of mentorship that, we expect, will guide us in working towards a better, larger perspective”, he explains.

Commenting on the investment, Saurabh Srivastava, Co-Founder, IAN, said “The innovation by WoodenStreet to create a tech-enabled furniture buying experience for customers is commendable. It is important for us to look at startup’s who can innovate to sustain in these challenging times. The transition of WoodenStreet is really impressive and we are confident that the team will continue to enhance its products and emerge as a leading player in the domain.” 

Apart from IAN Fund, RVCF is an existing investor for WoodenStreet, having backed the company in 2018 with an investment of USD 1 Million which was channelled into the first wave of nationwide expansion, culminating with 20+ stores within India. 

WoodenStreet Udaipur

Currently, the company expects to close the year at a revenue of INR 100 crore. With the new investment, WoodenStreet expects to emerge as a leading global Home Décor brand, with 50+ Experience Stores across the globe and revenues to the tune of INR 300 crore in the next two years.

The company also believes that such an investment is also a great initiative to give voice to local brands. With an increase in import duties, home-grown brands can utilize such investments in building themselves up and shape a better tomorrow under the ‘Make in India’ umbrella.

About IAN & IAN Fund

Indian Angel Network is India’s first and world’s largest business angel network with close to 500 members across the world. Some of its marquee investee companies include WebEngage, Druva, Box8, Sapience Analytics, WOW Momos, Consure amongst many others. 

The IAN fund, which is INR 375 crore fund, is a uniquely differentiated as seed/early-stage fund which aims to transform India’s entrepreneurial landscape. 

The fund has institutional investors like SIDBI’s Fund of Funds for Startups,  IIFL, Wadhwani Foundation, Yes Bank, Max Group, Gray Matters Capital, Hyundai along with marquee individuals like Kris Gopalakrishnan, Sunil Munjal, Rajan Anandan, Kanwal Rekhi, Vikram Gandhi, Jerry Rao amongst many other.

Categories
News

महाराणा प्रताप खेलगांव में फिर से लौटी रौनक

महाराणा प्रताप खेलगावं सोसाइटी में लॉकडाउन 4 खत्म होने के साथ ही फिर से खेल-खिलाडियों की रौनक नज़र आने लगी। लॉन टेनिस, बास्केट बॉल, जुडो, स्केटिंग, स्विमिंग पूल, आउटडोर प्रशिक्षण सभी सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करते हुए शुरू कर दिए गए। सभी खेलों को गृह विभाग के आदेशानुसार निर्धारित समय पर पुनः शुरू किया गया है।

सभी प्रशिक्षणार्थियों को मास्क, स्वयं की पानी की बोतल और सेनिटाइज़र साथ लाने के निर्देश दिए गए। सभी खेलों के फिर से शुरू होने से शहर के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिला है।

महाराणा प्रताप खेलगावं सोसाइटी सभी खेल प्रेमियों को सूचित करती है की इसका पूरा लाभ उठाएं और अपनी खेल प्रतिभा को निखारें।

Categories
News

Unlock 1.0: Udaipur Rejoicing the ‘New’ Normal

On the first day of June, Udaipur witnessed vehicles queuing up at traffic signals following re-opening of offices – government and private, businesses and shops after being through 67-days of different layers of lockdown.

After the first and complete COVID-19 lockdown that was imposed on March 25, the Rajasthan Government from June 1, lifted most of the restrictions allowing business and social life in the state to breathe easy.

The state’s decision came in after the Union Ministry of Home Affairs (MHA) gave out the guidelines for a phased lifting of the nationwide lockdown with Unlock-1.0.

Lockdown 5.0 or Unlock 1 as the government prefers to call it, has extended the relaxations that had been given to Udaipur in the fourth phase of lockdown as part of the state government and Udaipur Municipal Corporation’s efforts to contain coronavirus pandemic.

As per the guidelines released by the Rajasthan Home Department, the city administration has permitted many activities and opened many places for the public barring the containment zones.

  • Shops, businesses can remain open till 7 pm
  • Offices allowed to have 100% attendance
  • Curfew hours reduced to 9 pm-5 am
  • Parks and gardens open for a specified time
  • Public transport for intra-city commuting permitted

However, relaxations are not permitted in the areas under the containment zone including Surajpole Police Station area and Ghantaghar Police Station area. These areas include the major markets of Udaipur like Bapu Bazaar, Bada Bazaar, Sindhi Bazaar, Surajpole, Jhini Ret Chowk, Amal Ka Kanta, Udaipole, Asthal Mandir Road, Bhatiyani Chohatta etc.

With all the activities and places coming back to life, the scenario is still a lot different than what it was before the pandemic hit the city. Faces covered with masks, standing a foot apart and giving a lot of emphasis on self-care and safety, the city is rejoicing this new normal.

Categories
News

Lockdown 5.0 in Rajasthan: Guidelines

After the Ministry of Home Affairs released the guidelines for the fifth phase of the national lockdown, Rajasthan government, on Sunday, issued fresh guidelines for Lockdown 5.0 for the period of June 1 to June 30, 2020.

As per the guidelines released by the Rajasthan Home Department, the government has opened up a lot many activities for the public barring the containment zones.

Activities allowed to resume in the state from June 1

  • All government offices can now operate in full strength.
  • All private offices are now allowed to operate in full strength.
  • Commercial vehicles including buses, taxis are also allowed to operate. However, city buses have not been allowed to resume services yet.
  • All shops, kiosks, Thelas in the state are allowed to open.
  • Inter and intra-state movement of buses are allowed except in containment zones.
  • Interstate and within the state movement of people is allowed. No separate permission or pass will be required for such movements.
  • Passenger trains and domestic flights are allowed as per the Standard Operating Procedure released by Ministry of Home Affairs.
  • Gatherings for funerals and marriages are also allowed on a conditional basis.

Activities prohibited in the state till June 30

  • Hotels, restaurants, clubhouses and other hospitality services along with other eating places will remain closed (except home deliveries and takeaways, which are already permitted).
  • Shopping malls, cinema halls, auditoriums, gyms, swimming pools, bars to remain closed.
  • International air travel, except for purposes permitted by MHA/GoI, will remain prohibited.
  • Schools, colleges, educational, training, coaching institutes will remain closed.

District Administration and other officials have been empowered to enforce the common safety precautions with fines and penalties.

Categories
News

फ़ेडरल बैंक ने उदयपुर के 80 प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचने का उठाया ज़िम्मा

कोरोना से लड़ने के लिए किये लॉकडाउन के चलते जहां देशभर में काम-काज ठप हो गया है, वहीँ इसका एक और दर्दनाख पहलू देखने को मिल रहा है जिसमे देश के प्रवासी मजदुर भाइयो, बहनो और उनके परिवार जल्द से जल्द अपने गाँव पहुंचने के लिए हज़ारो किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहें हैं।

इन प्रवासी मजदूरों की मुश्किलों को थोड़ा काम करने के लिए फ़ेडरल बैंक ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिल्टी के तहत, उदयपुर के 80 प्रवासी मजदूरों और उनके परिवार को उनके घर तक पहुंचने का ज़िम्मा उठाया। इसके अंतर्गत फ़ेडरल बैंक ने ट्रांसपोर्टेशन के लिए चार बसों की व्यवस्था की जिससे सभी मजदूर भाई और उनका परिवार चेन्नई से उदयपुर जल्द और सुरक्षित अपने घर पहुंच सके।

Federal Bank Udaipur

चेन्नई से उदयपुर लाने के लिए, 48 घंटे का सफर व 2000 किलोमीटर की यात्रा के लिए परमिशन से लेकर पासेज़, खाने-पीने और सेफ्टी की व्यवस्था की गई। बैंक ने पहले रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से परमिशन ली गयी। साथ ही उनके सफर करने के लिए इ-पासेज, ट्रेवल किट और खाने-पीने की सामग्री का पूरा प्रबंध किया। इस में मास्क,सेनेटिज़ेर, व कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था की गयी।

फ़ेडरल बैंक की मधुबन शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुरेंद्र नागर व सेक्टर 14, सी ऐ सर्किल, शाखा प्रबंधक, श्री जय शर्मा व उनकी टीम ने उदयपुर पहुंचने पर खाने की सामग्री वितरित की।

Categories
News

फ़तहसागर, राजीव गांधी और संजय गांधी उद्यान खोलने की मिली अनुमति

ज़िला कलेक्टर ने नगर विकास प्रन्यास (UIT) के अंतर्गत फ़तहसागर पाल, राजीव गांधी उद्यान और संजय गांधी उद्यान को खोलने की अनुमति दी।

फ़तहसागर झील पर मुंबईया बाज़ार पूर्णताया बंद रहेगा।

यह तीनों स्थल/पार्क प्रतिदिन आमजन के लिए चलने/टहलने/व्यायाम करने के लिए निर्धारित समय पर खुले रहेंगे। प्रशासन ने पार्क खोलने के लिए सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 6:30 बजे तक का समय निर्धारित किया है। पार्क को खोलने की मंज़ूरी कुछ शर्तों के साथ मिली है:

  • इन सभी स्थलों पर आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
  • साथ ही यहाँ आने वाले व्यक्ति को सोशल डिस्टन्सिंग का पूर्ण रूप से पालन करना होगा।
  • इसके अंतर्गत, पार्क में किसी भी जगह 5 या उससे अधिक लोग इक्कट्ठे नहीं हो सकेंगे।
  • इसके अलावा, नगर विकास प्रन्यास द्वारा जारी सुचना के अनुसार, पार्क में पान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर थूकना दंडनीय होगा।
  • उक्त थालों पर यदि कोई उपासना स्थल है तो उस पर प्रतिबन्ध लागू रहेगा।
  • पार्क में सभी टच कॉन्टेक्ट संबंधित गतिविधियां जैसे ओपन जिम, झूले आदि बंद रहेंगे।
  • फतहसागर पाल और सर्किट हाउस रोड पर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

वाहनों की पार्किंग स्वरुप सागर की पाल के समीप, फतहसागर पाल के दोनों ओर या पूर्व में निर्धारित स्थल पर की जा सकेगी। वाहनों से आने वाले लोगों को निर्धारित समय से पूर्व ही अपने वाहनों को पार्किंग से हटाकर प्रस्थान करना होगा।

इन सभी शर्तों ओर निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Categories
News

प्रशासन ने शहर में बढ़ाया छूट का दायरा

लॉकडाउन 4.0 में जिला प्रशासन छूट के दायरों को धीरे-धीरे बढ़ा रहा है। जिला कलेक्टर ने पूर्व में जारी आदेश में कुछ प्रतिबंधों के साथ कुछ गतिविधियों को अनुमति दी है।

पूर्व में शहर के चार थाना क्षेत्र (सवीना, गोवर्धनविलास, प्रतापनगर, सूखेर) को कंटेन्मेंट ज़ोन से हटाया था। इन क्षेत्रों में छूट के नए नियम लागू होंगे।

शहर में क्षेत्रों में नए संक्रमित मिलने के साथ ही प्रशासन द्वारा कुछ हिस्सों में कर्फ़्यू लगाया जाता है। वहाँ पर भी कोई छूट लागू नहीं होगी।

  • टहलने, व्यायाम आदी के लिए सुबह 7 से शाम 6:45 तक खोले जा सकेंग़े पार्क
  • ऑटो रिक्शा और टैक्सी भी हो सकते हैं सशर्त चालू
  • चाय, ज्यूस और खाद्य पदार्थ की दुकानें स्वच्छता और कचरा निपटान के मनकों के साथ हो सकती हैं शुरू
  • पान, गुटखा, तम्बाकू की बिक्री पर से रोक हटी – सार्वजनिक स्थान पर सेवन प्रतिबंधित

लॉकडाउन 4.0 के क्रियान्वयन संबंधित आदेश में राज्य सरकार द्वारा किए गए संशोधन में रेड जोन में कुछ गतिविधियाँ (प्रतिबन्धों के साथ) अनुमत की गई है। इसी संशोधन के क्रम में उदयपुर जिले के लिए गाइडलाइन जारी की गई है और स्पष्ट किया है कि ये शिथिलताएँ जिले में कन्टेनमेंट व कर्फ्यू एरिया को छोड़ते हुए ही लागू होगी।

जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर बताया है कि पूर्व में जारी आदेश में रेड जोन में कुछ प्रतिबन्धों के साथ कुछ गतिविधियों को अनुमत किया गया है। इसके तहत टैक्सी (जिसमें ओला, उबर आदि जैसे कैब एग्रीगेटर्स शामिल हैं) एवं ऑटो रिक्शा को इन प्रतिबन्धों के साथ रेड जोन में अनुमति दी गई है। इसी के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटीज द्वारा अनुमति से एयरपोर्ट पर ऑटो रिक्शा और टैक्सियाँ भी चल सकेंगी।

आदेशानुसार टैक्सी और ऑटो रिक्शा रेल्वे स्टेशन तथा हॉस्पिटल के लिए संख्या एवं रोटेशन के आधार पर यातायात पुलिस द्वारा तय किया जाएगा।

आदेश में कलक्टर ने बताया है कि टैक्सी, ऑटोरिक्शा घर से एयरपोर्ट/रेल्वे स्टेशन एवं हॉस्पिटल के लिए (कन्टेनमेन्ट एरिया को छोड़ते हुए) के संचालन के लिए भी शर्तें निर्धारित की गई हैं। इसके अनुसार टैक्सी में ड्राइवर के साथ अधिकतम 2 यात्री और ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के साथ अधिकतम एक यात्री यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही ड्राइवर को मास्क लगाना, हर यात्रा के पहले व बाद में सीटों को और गाड़ी को सेनेटाइज़ करना अनिवार्य होगा।

इसी प्रकार ड्राइवर यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्री वेटिंग करते समय कम से कम 6 फीट का सोशल डिस्टेन्सिंग (रेल्वे स्टेशन आदि पर) रहें। उन्होंने आदेश में बताया है कि इन शर्तों की अवहेलना पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी तथा लाइसेंस/अनुमति निरस्त की जावेगी।

आदेशानुसार रेड जोन में चलने, टहलने, व्यायाम करने आदि के उद्देश्य से पार्क/सामुदायिक पार्क खोले जा सकेंगे लेकिन इसके लिए भी कुछ निर्देश जारी किए गए है। इसके तहत पार्क सुबह 7 बजे से शाम 6.45 बजे के बीच खुले रह सकते हैं। इसके तहत सभी टच कॉन्टैक्ट संबंधित गतिविधियों जैसे कि ओपन जिम/झूले आदि बंद/कवर की जाएंगी। निर्देशों के तहत यदि पार्क के अन्दर कोई उपासना स्थल है तो उस पर प्रतिबन्ध लागू रहेगा।

इसी अलावा किसी भी खास प्वॉइंट पर 5 या इससे ज्यादा व्यक्ति इकठ्ठा नहीं होंगे और सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा। आदेश में इन शर्तों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए पार्क के प्रभारी अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

जारी आदेश में यह भी बताया गया है कि पान, गुटका, तम्बाकू आदि की बिक्री पर प्रतिबन्ध अब हटा दिया गया है। लेकिन सार्वजनिक स्थान पर शराब, पान, गुटका, तंबाकू आदि का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक और कार्य स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध है और यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

इसी प्रकार चाय, ज्यूस, खाद्य पदार्थ या अन्य वस्तुओं की छोटी दुकानों पर सामान बेचने वाले लोगों को पहले से ही अनुमति मिल गई है

उनके लिए शर्तें निर्धारित की गई हैं जिसके तहत उन्हें अब स्वच्छता और कचरा निपटान के आवश्यक मानकों को बनाए रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा सावधानियों को बनाए रखना होगा। व्यक्तियों का कोई जमावड़ा अनुमत नहीं होगा।

Categories
News

डांस फ़ोर कम्युनीटी – राजस्थान डान्स एसोसिएशन द्वारा निशुल्क डांस एजुकेशन प्रोग्राम

जहाँ विश्वभर में कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से सभी प्रकार के कलाकारों का कार्य व प्रगति रुक सी गयी है ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कि बात से प्रेरित होकर राजस्थान डान्स एसोसिएशन डांसर्स और कोरियोग्राफ़र्स को आत्मनिर्भर व सक्षम बनाने के लिए एक बेहतरीन प्रयास कर रहा हैं। यह एसोसिएशन देशभर के डांसर्स और कोरियोग्राफ़र्स के लिए ला रहा है एक निशुल्क डांस एजुकेशन प्रोग्राम “डांस फ़ोर कम्युनीटी “ जिसका फ़ायदा देश में रहने वाले हर डांसर व कोरियोग्राफ़र उठा सकतें हैं ।

राजस्थान डान्स सोसिएशन द्वारा प्रस्तुत डांस फ़ोर कम्युनीटी एक ऐसा फ्री डांस एजुकेशन प्रोग्राम है जो हर कोरियोग्राफर, डांसर, वेडिंग कोरियोग्राफर, बैगराउंड आर्टिस्ट सभी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

एसोसिएशन के कमेटी मेंबर श्री सुमित लेखारी ने बताया कि 20 दिन तक चलने वाला यह प्रोजेक्ट सभी डांसर्स के लिए बिलकुल फ़्री है जिसमें भारत के बेहतरीन व मशहूर कोरियोग्राफर ऑनलाइन डान्स टीचिंग और थ्योरी सैशन देंगे जिसका किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पूरे भारत में कहीं भी कोई भी कोरियोग्राफ़र या डासर्स इस प्रोग्राम से आनलाइन जुड़ कर सीख सकता है।

सुमित बताते हैं की इस मुहिम से जुड़े किसी सेलेब्रिटी ने किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया हैं। ये सभी सेलिब्रिटीज डांसर के लिए हाथ से हाथ मिला कर खड़े हैं।

लॉकडाउन के समय में किस तरह घर बैठे आप अपनी कला को निखार सकते हैं साथ ही आने वाले समय में किस प्रकार विभिन्न परेशानियों का सामना कर सकते हैं और कैसे इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं इस तरह की कई बातें यह सभी 20 एक्सपर्ट देश के डांसर्स और कोरियोग्राफ़र्स को बताएंगे।

इस प्रोग्राम के अंतर्गत, देश के 20 आइकोनिक सेलिब्रिटीज सभी डांसर्स से रूबरू होंगे। इंडिया में होने वाला यह पहला ऐसा डांस एजुकेशन प्रोग्राम हैं जिसकी शुरुआत राजस्थान से हुई है।

राजस्थान डान्स एसोसिएशन से राज्य के 45 शहरों के 500 कोरियोग्राफर और डांसर्स जुड़े हुए हैं। यह एसोसिएशन काफ़ी समय से डांसर्स के हित में कार्य करता आ रहा है।

ये लाइव टीचिग सेशन 5 जून से राजस्थान डान्स एसोसिएशन के इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज पर शुरू होगी। इसमें प्रतिदिन एक सेलिब्रिटी आकर सभी को ट्रेनिंग देंगे।

“डांस फ़ोर कम्युनीटी” के फ्री सेशंस अटेंड करने के लिए आप निचे दिए राजस्थान डान्स एसोसिएशन के इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज लाइक और फॉलो करें:

https://www.instagram.com/rdarajasthandanceassociation/
https://www.facebook.com/RDAudapur/