RSRTC Buses Udaipur

दो महीने से बंद रोडवेज़ बसें चलेंगी आज से

लॉकडाउन के चलते 2 महीने से बंद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बुधवार से राज्य में 200 बसों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। इसमें से उदयपुर से 20 बसों का संचालन किया जाएगा।

इनका संचालन सुबह 5 से रात 9 बजे तक होग। बसों में सफर के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट के अलावा बस स्टैंड पर टिकट खिड़की या बस के कंडक्टर से भी टिकट ले सकतें हैं।

बस स्टैंड पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को बसों में बिठाया जायेगा । संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों को प्रत्येक स्टॉप पर नहीं रोका जाएगा। जिन स्टॉप्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, बसें केवल उन्ही स्टॉप पर रुकेंगी। बस में चढ़ने से पहले और बस से उतरते वक़्त यात्रियों सेनेटाईज़ किया जाएगा।

आरएसआरटीसी की बसों में यात्रा करने के लिए आरएसआरटीसी की वेबसाइट http://transport.rajasthan.gov.in/rsrtc/ पर या रिजर्वेशन एप पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। निगम ने ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट या एप से बुकिंग करने पर 5% कैशबेक की सुविधा भी दी है।

उदयपुर से चलने वाली बसें

  • आबू रोड – सुबह 8:00, 11:00 और शाम 3:30 बजे
  • डुंगरपुर – सुबह 11:05 दोपहर 1:10 और शाम 4:45 बजे
  • जयपुर – सुबह 7:30 और 11:00 बजे
  • चित्तोरगढ़ – सुबह 6 और 11:00 बजे
  • कोटा – सुबह 6:30 और 9:00 बजे
  • राजसमंद – सुबह 8:00, 10:15, दोपहर 12:30 और शाम 4:00 बजे
  • भीलवाड़ा – दोपहर 3:00 बजे
  • जोधपुर – एक दिन सुबह 7:00 और एक दिन सुबह 9:00 बजे
  • बांसवाडा – सुबह 6 बजे
  • प्रतापगढ़ – सुबह 6 बजे

बस में बैठने के लिए प्रत्येक यात्री को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बिना थर्मल स्क्रीनिंग के भी यात्रियों को बस में नहीं बिठाया जायेगा। क्युकी बसें हर स्टॉप पर नहीं रुकेंगी, यात्रिओं को स्टॉप्स की जानकारी लेकर ही बस में सवार होने का सुझाव दिया जाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *