Categories
News

दो महीने से बंद रोडवेज़ बसें चलेंगी आज से

लॉकडाउन के चलते 2 महीने से बंद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बुधवार से राज्य में 200 बसों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। इसमें से उदयपुर से 20 बसों का संचालन किया जाएगा।

इनका संचालन सुबह 5 से रात 9 बजे तक होग। बसों में सफर के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट के अलावा बस स्टैंड पर टिकट खिड़की या बस के कंडक्टर से भी टिकट ले सकतें हैं।

बस स्टैंड पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को बसों में बिठाया जायेगा । संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों को प्रत्येक स्टॉप पर नहीं रोका जाएगा। जिन स्टॉप्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, बसें केवल उन्ही स्टॉप पर रुकेंगी। बस में चढ़ने से पहले और बस से उतरते वक़्त यात्रियों सेनेटाईज़ किया जाएगा।

आरएसआरटीसी की बसों में यात्रा करने के लिए आरएसआरटीसी की वेबसाइट http://transport.rajasthan.gov.in/rsrtc/ पर या रिजर्वेशन एप पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। निगम ने ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट या एप से बुकिंग करने पर 5% कैशबेक की सुविधा भी दी है।

उदयपुर से चलने वाली बसें

  • आबू रोड – सुबह 8:00, 11:00 और शाम 3:30 बजे
  • डुंगरपुर – सुबह 11:05 दोपहर 1:10 और शाम 4:45 बजे
  • जयपुर – सुबह 7:30 और 11:00 बजे
  • चित्तोरगढ़ – सुबह 6 और 11:00 बजे
  • कोटा – सुबह 6:30 और 9:00 बजे
  • राजसमंद – सुबह 8:00, 10:15, दोपहर 12:30 और शाम 4:00 बजे
  • भीलवाड़ा – दोपहर 3:00 बजे
  • जोधपुर – एक दिन सुबह 7:00 और एक दिन सुबह 9:00 बजे
  • बांसवाडा – सुबह 6 बजे
  • प्रतापगढ़ – सुबह 6 बजे

बस में बैठने के लिए प्रत्येक यात्री को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बिना थर्मल स्क्रीनिंग के भी यात्रियों को बस में नहीं बिठाया जायेगा। क्युकी बसें हर स्टॉप पर नहीं रुकेंगी, यात्रिओं को स्टॉप्स की जानकारी लेकर ही बस में सवार होने का सुझाव दिया जाता है।

Categories
News

Rajasthan State Transports Corporation will have 50 new buses running in the state

To boost the public transport facility in the state, Rajasthan State Road Transport Corporation (RSRTC) is launching 50 new buses to its fleet. Udaipur will get 5 new buses out of these 50.

The new buses are expected to hit the road in February.

The State Transport has waited for more than two and a half year to get revived with a set of the new fleet. State Roadways had released a tender of 876 new buses out of which 50 buses were to hit the road by January last week.

However, due to some technical issues, the delivery got delayed and now the buses will be available in February first week. The next set of buses are expected to come by the end of February or March first week.

Udaipur Roadways in a glance:

  • Total number of buses available: 105
  • Buses operating on various routes: 89
  • Buses in bad condition: 16
  • Total number of buses required in Udaipur: 108