अर्थ डायग्नोस्टिकस को एनएबीएल और एनएबीएच का डबल क्वालिटी सर्टिफिकेशन।

अर्थ डायग्नोस्टिकस को एनएबीएल और एनएबीएच का डबल क्वालिटी सर्टिफिकेशन।

दक्षिण राजस्थान में प्रथम और एकमात्र उपलब्धि

अर्थ डायग्नोस्टिक्स ने एक बार फिर उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन पेशेंट-सर्विस का प्रमाण देते हुए प्रतिष्ठित एनएबीएल (NABL) और एनएबीएच (NABH) दोनों गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त किए हैं। यह दक्षिण राजस्थान का पहला और एकमात्र डायग्नोस्टिक सेंटर है जिसे यह डबल क्वालिटी सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है।

इन प्रमाणनों के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के विशेषज्ञ ऑडिटर्स द्वारा  गहन और बहु-स्तरीय मूल्यांकन किया गया, जिसमें सभी प्रक्रियाओं, तकनीकी कौशल, रिपोर्ट की विश्वसनीयता, रोगी सुरक्षा और सेवा मानकों की विस्तृत जांच शामिल रही।

सम्मान समारोह में यह प्रमाणपत्र उदयपुर के विधायक श्री ताराचंद जैन और आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन द्वारा प्रदान किए गए। यह उपलब्धि अर्थ की सतत गुणवत्ता यात्रा और चिकित्सा सेवा उत्कृष्टता का प्रतीक मानी जा रही है।

अर्थ डायग्नोस्टिक ने भरोसे और गुणवत्ता के नए मानक स्थापित किए हैं और भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके पहले भी अर्थ को विभिन्न अवसरों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री  द्वारा उच्च क्वालिटी, सटीक रिपोर्ट  और बेहतरीन पेशेंट सर्विसेज  के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

प्रमाणपत्र ग्रहण करने वाली टीम में अर्थ ग्रुप के सीईओ व सीमडी  डॉ. अरविंदर सिंह, क्वालिटी मैनेजर डॉ. दीपा सिंह, डायरेक्टर श्री सत्येन्द्र पंवार और लैब मैनेजर एवं डायरेक्टर श्री प्रवीन कुमार शामिल रहे। टीम ने बताया कि यह सम्मान मरीजों के प्रति समर्पण, अत्याधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित स्टाफ और समयबद्ध सटीक रिपोर्टिंग के कारण संभव हुआ है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *