उदयपुर के पेसिफ़िक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल को मिली एनएबीएच की मान्यता

उदयपुर के पेसिफ़िक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल को मिली एनएबीएच की मान्यता

उदयपुर स्तिथ पेसिफिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) से मान्यता मिल गई है। इस दौरान पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल, सीईओ शरद कोठरी, ग्रुप डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज डॉ. दिनेश शर्मा एवं मेडिकल अधीक्षक डॉ. आर के सिंह आदि उपस्थ्तित थे।

पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया की एनएबीएच ने यह मान्यता मरीज़ों के प्रति गुणवत्तापूर्ण देखभाल, नैतिक व्यवहार, निरंतरता और प्रतिबद्धता के चलते दी है। उन्होंने यह भी बताया की शहर में किफ़ायती दरों पर विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाले अस्पतालों में शुमार पेसिफिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल को कोरोना काल में मिली यह मान्यता प्रेरणा स्त्रोत है। इससे अस्पताल के कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ेगा और नई सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार भी होगा।

एनएबीएच रोगियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता सम्बन्धी मान्यता और सम्बन्ध कार्यक्रम संचालित करता है। इसी के मानक, मूल्यांकन और प्रमाणन एक निर्धारित अवधि के अंदर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप मूल्यांकन प्रक्रिया पर आधारित होते है।

पीएमसीएच एक ऐसा स्वस्थ्य केंद्र है जहाँ एक ही परिसर में अधिकतम चिकित्सा विभाग और सुविधाएँ जैसे कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, डायलिसिस, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी, मेडिसन विभाग, जनरल सर्जरी विभाग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, बाल एवं शिशु रोग आदि उपलब्ध हैं।

अपातला प्रबंधन का कहना है कि “हमें इस बात पर गर्व है कि एनएबीएच ने अस्पताल में अपना विश्वास प्रदर्शित किया है। हम पेशेवर वातावरण में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने का प्रयास जारी रखेंगे।”

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *