Categories
Photos Udaipur Speaks

Crime Matters not the Culprit

We and the people around us are very much influenced by celebrities and many of us follow them blindly and their every act whether done personally or professionally becomes a public issue. Apart from being worshipped and followed they are also accused recently for harming the ethical values and breaking the laws, an example of which can be quoted recently when allegations were put on Nation’s Youth Icon Ranbeer Kapoor for smoking publically.

But my matter of writing today is not why Ranbeer smoked publicly rather, the point is should this would be hyped in the same way if an ordinary common man would have smoked in public? Well, I think none of us would have even bothered to even give a second look to the unknown person who was doing it just as if we don’t know him so WHO CARES!!!

Social evils prevailing in our society are very much a concern for all the good citizen. If some influential person commits them, so should I assume that the common man is free to commit all the crimes without coming into notice. Practically speaking and closely analyzing our surrounding environment the case remains the same when it comes to other social evils too. If the judicial system treats every Indian equal, then why aren’t the issues shown below objectionable, even when we witness them quite often, and simply ignore them, as they aren’t our superstars.

  • Apart from smoking Udaipur really needs to focus on other crimes too like child labour. (Photo 1 and 2)
  • Local women washing clothes at Gangaur Ghat which is prohibited. (Photo 3)
  • Beer bottles used by local people drinking publicly without fear at Gangaur Ghat. (Photo 4)
  • The exact place where the superstar was found smoking. Seems it left an iconic influence on Udaipies. (Photo 5)
  • Leisure smoking by couple at Gangaur Ghat, This folk musician sits in this same place daily morning to evening but sad People never noticed this, only saw RANBIR KAPOOR.!!!!! (Photo 6)
  • Time 12.22 noon date 2/6/2012 men smoking at Jagdish Chowk, outside a temple where burning incense sticks is clearly visible. (Photo  7)
Photo 1

 

Photo 2

 

Photo 3

 

Photo 4

 

Photo 5

 

Photo 6

 

Photo 7

 

Wake up Udaipies. Realise before you repent!

 ————————-

About the Contributor: Niharika R. Sanadhya , aged 21, completed her graduation from Pacific College, and holds a diploma in MAAC Mumbai for Animation and Digital film making as well as First Class in photography from Sir J.J Institute of Applied Arts, Mumbai She holds a good work experience with Channel [V] and is a concerned resident of the city

 ————————-

Edited By: Monisha Talreja

Categories
Featured Social Udaipur Speaks

कोई तो ध्यान दो इधर !! – The Dirty Pictures

Ugly state of Lake Pichola near Hotel Taj Lake Palace

दुनियाभर के पर्यटक उदयपुर क्यों आते है ?? जवाब आसान है. यूँ तो बहुत कुछ है उदयपुर में देखने, महसूस करने के लिए पर मुख्यतः यहाँ की झीलें निहारने के लिए विदेशी पर्यटक और हमारे अपने देशवासी भी बार बार उदयपुर का रुख करते है.  किन्तु आज अगर झीलों की दशा पर गौर करें तो पाएंगे कि शायद हम लोग हमारी विरासत संभाल नहीं पा रहे. मेवाड़ के महाराणाओ ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके सपनो की कालांतर में हकीकत कुछ और होगी. अगर आप हमारी बात से इत्तेफाक नहीं रखते तो चलिए आज आपको शहर की झीलों का भ्रमण करा ही देते है.
शुरुआत करते हैं फतहसागर से. मुम्बईया बाजार में आपका स्वागत है.  आप आराम से किनारे पर बैठिये. ब्रेड पकोडे का आनंद लीजिए.. यहाँ की कुल्हड़ काफी का स्वाद स्वतः मुह में पानी ला देता है.  पर गलती से भी नीचे  झील में झाँकने की भूल मत कीजिये. आपको शहर की खूबसूरती पर पहला पैबंद नज़र आ जायेगा. जी हाँ.. इतनी गन्दगी.. पानी में इतनी काई. न तो नगर परिषद की टीम यहाँ नज़र आती है न ही झील हितैषी मंच.! वैसे आप भी कम नहीं है.. याद कीजिये, कितनी बार काफी गटकने के बाद आपने कुल्हड़ या थर्मोकोल गिलास कचरा  पात्र में डाला.. न कि झील में.. “अजी कुल्हड़ तो मिट्टी का है, पानी में मिल जायेगा...” बेहूदा जवाब नहीं है ये? आगे बढ़कर फतहसागर के ओवरफ्लो गेट को तो मत ही देखिएगा. यहाँ गन्दगी चरम पर है.

dirty lake fatehsagar
पिछोला घूमे है कभी ? सच्ची !! चलिए एक बार फिर पिछोला की परिक्रमा करते है . कितना खूबसूरत दरवाज़ा है. नाम चांदपोल. वाह ! बेहतरीन पुल. पर गलती से भी चांदपोल के ऊपर से गुज़रते वक्त दायें-बाएं पिछोला दर्शन मत कीजियेगा.. आपको मेरी कसम. अब मेरी कसम तोड़कर देख ही लिया तो थोडा दूर लेक पेलेस को देखकर अपनी शहर की खूबसूरती पर मुस्कुरा भर लीजिए, पुल से एकदम नीचे या यहाँ-वहाँ बिलकुल नहीं देखना.. वर्ना पड़ोस की मीरा काकी, शोभा भुआ घर के तमाम कपडे-लत्ते धोते वहीँ  मिल जायेगी. आप उनको पहचान लोगे, मुझे पता है. पर वो आपको देखकर भी अनदेखा कर देगी..! जैसे आपको जानती ही नहीं.  चलिए उनको कपडे धोने दीजिए. आप तब तक पानी पर तैर रही हरी हरी काई और जलकुम्भी को निहारिए.

Lake Pichola

lake Pichola
झीलों के शहर की तीसरी प्रमुख झील स्वरुप सागर की तो बात ही मत कीजिये. पाल के नीचे लोहा बाजार में जितना कूड़ा-करकट न होगा,उतना तो झील में आपको यूँ ही देखने को मिल जायेगा. याद आया! वो मंज़र..जब झीलें भर गयी थी और इसी स्वरुप सागर के काले किवाडों से झर झर बहता सफ़ेद झक पानी देखा था. पर फ़िलहाल पानी मेरी आँखों में आ गया.. न न झील के हालात को देखकर नहीं, पास ही में एक मोटर साइकिल  रिपेयरिंग की दूकान के बाहर से उठते धुएं ने मेरी आँखों से पानी बहा ही दिया.

Lake Swaroopsagar

Photo By Kailash Tak

कुम्हारिया तालाब  और रंग सागर. क्या … मैंने ठीक से सुना नहीं…आपको नहीं पता कि ये कहाँ है ! अजी तो देर किस बात की. अम्बा माता के दर्शन करने के पश्चात वहीँ  अम्बा पोल से  अंदरूनी शहर में प्रवेश करते है (शादी की भीड़ को चीरकर अगर पहुच गए तो) तो पोल के दोनों तरह जो  दिखाई दे रहा  है, वो दरअसल झील है. ओह..याद आ गया आपको. “पर पानी कहाँ है. !” कसम है आपको भैरूजी बावजी की. ऐसा प्रश्न मत पूछिए. ये झील ही है पर देखने में झील कम और “पोलो ग्राउंड ” ज्यादा लगते है. वजह साफ़, पानी कम है और जलकुम्भी ज्यादा. चलिए अच्छा है. अतीत मे