Categories
News

प्राइवेट हॉस्पिटल्स को 30% बैड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए​ रखने के निर्देश

  • प्राइवेट हॉस्पिटल्स को अपनी बैड क्षमता के 30% बैड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए​ रिजर्व रखने के निर्देश।
  • जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर जिला मुख्यालय पर सेवारत 80 या अधिक बैड क्षमता के प्राइवेट हॉस्पिटल्स को 30% बैड कोरोना संक्रमितों के लिए रखने होंगे रिजर्व।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर जिला मुख्यालयों पर सेवारत प्राइवेट हॉस्पिटल्स को अपनी बैड क्षमता के 30 % बैड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए​ रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं।

ऐसे सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अस्पताल परिसर में ही अलग वार्ड में करना होगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के अनुसार राज्य में कार्यरत सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल्स की भूमिका कोरोनाकाल में सराहनीय रही है। फिर भी ऐसे कई बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स हैं जहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार नहीं हो रहा है।

ऐसे में जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर जिला मुख्यालय पर सेवारत 80 या अधिक बैड क्षमता के निजी चिकित्सालयो को 30 % बैड कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व रखने होंगे। वहीँ अजमेर और बीकानेर​ जिला मुख्यालय में मौजूद 60 से अधिक बैड क्षमता के निजी चिकित्सालयो को भी 30 % बैड कोरोना मरीजों के लिए रखना अनिवार्य होगा।

आदेशानुसार सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड—19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हॉस्पिटल परिसर में ही अलग वार्ड में करना होगा। संक्रमित मरीजों का उपचार विभाग की 3 सितंबर 2020 की ​अधिसूचना की दरों के अनुसार किया जाएगा।

इस संदर्भ में चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को निजी चिकित्सालयों के लिए निर्देश जारी किए हैं।

Categories
News

कोरोना के लिए राज्य के प्राइवट हॉस्पिटल और प्राइवट लैब टेस्ट की दरें निर्धारित

  • प्राइवट लैब कोरोना टेस्ट – 2200 रुपए प्रति टेस्ट
  • कोरोना ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में सामान्य बेड – 2000 रुपए प्रतिदिन
  • वेंटिलेटर सहित आईसीयू बेड – 4000 रुपए प्रतिदिन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी से लड़ने में प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए राजस्थान के प्राइवट हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज के बिल को नियत्रिंत करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।

राज्य में प्राइवट लैब कोरोना टेस्ट के लिए 2200 रूपये प्रति जांच और प्राइवट हॉस्पिटल कोरोना के इलाज के लिए भर्ती मरीजों के लिए सामान्य बेड का किराया 2000 रूपये प्रतिदिन और वेन्टीलेटर सहित आईसीयू बेड का 4000 रूपये प्रतिदिन से अधिक चार्ज नहीं ले सकेंगे।

मरीजों से अधिक पैसा वसूलने वाले हॉस्पिटल या लैब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।Notification COVID-19 Test Rate

Notification covid-19 Treatment Rate

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि राज्य के प्राइवट हॉस्पिटल्स में कोरोना के मरीजों से अधिक बिल की वसूली ना हो। निर्देशानुसार महामारी अधिनियम सहित अन्य प्रावधानों के तहत आदेश जारी किए जायेंगे और उनकी सख्ती से पालना भी करवानी होगी।