कलडवास चेंबर ऑफ़ कोमर्स एवं इंडस्ट्री की साधारण सभा की बैठक दिनांक २१ जनवरी २०१२ को दोपहर २.३० बजे से रिको ओद्योगिक क्षेत्र स्थित सी ऍफ़ सी भवन में आयोजित करी गयी. बैठक का संचालन चेंबर के महासचिव श्री मनोज जोशी ने किया, बैठक की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष श्री के के शर्मा द्वारा की
गयी, आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष श्री पवन जेन द्वारा सभा के सम्मुख प्रस्तुत किया गया…
श्री के के शर्मा ने गत वर्ष की चेंबर द्वारा की गयी गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि चेंबर जल्द ही रिको द्वारा आवंटित भूमि पर चेंबर भवन का निर्माण शुरू करेगा.
चेंबर महासचिव श्री मनोज जोशी ने कार्यकारिणी का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी सदस्यों एवं कार्यकारिणी द्वारा सहयोग प्रदान करने पर आभार प्रदर्शित किया तथा नविन कार्यकारिणी के चुनाव की तिथि तथा चुनाव हेतु पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष , सहकोषाध्यक्ष सहित
१२ कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव की घोषणा करी, चुनाव १८ फरवरी २०१२ को सी ऍफ़ सी बिल्डिंग रिको में आयोजित किये जायेगे…. चुनाव अधिकारी एडवोकेट श्री भूपेश पंचोली को नियुक्त किया गया है….
श्री मनोज जोशी ने यह भी बताया कि रिको ओद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर उद्यमियों में सरकारी उदासीनता को लेकर काफी रोष है , क्षेत्र में नालियां टूटी हुई हैं तथा वें साफ़ सफाई के अभाव में नालियाँ कचरे से अटी पड़ी है, जिसकी साफ़ सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करी जाती है, ओद्योगिक क्षेत्र की सड़कें
बदहाल हैं तथा उनका निर्माण बहुत ही घटिया स्तर का हुआ है जो सामान्य यातायात के दबाव में ही टूट गयी है, विद्युत् आपूर्ति भी सुचारू रूप से नहीं आती , कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जब अघोषित बिजली कटौती नहीं होती है, इससे उत्पादन तो बाधित होता ही है साथ ही साथ कच्चे माल का नुक्सान भी होता है तथा महंगे
मानव श्रम का ह्रास होता है….श्री मनोज जोशी ने यह भी बताया कि ओद्योगिक क्षेत्र में इकाइयां आज १२ वर्ष से उत्पादन रत है मगर आज भी जन आवागमन के साधन का अभाव है , प्रशासन से कई बार आग्रह किया मगर प्रशासनिक उदासीनता का खामियाजा क्षेत्र के उद्योग भुगत रहे हैं….अगर ओद्योगिक क्षेत्र में
किसी तरह की कोई दुर्गातना हो जाये तो शहर में आने में बहुत समय लगता है, शहर का बाईपास पर हरसमय जाम की स्तिथि रहती है, प्रशासन को जल्द से जल्द इस मार्ग को ६ लेन का बनाना चाहिए तथा गीतांजलि अस्पताल के पास से जो मार्ग है उसे सुदृढ़ करावे जो छोटा है जिससे उस मार्ग का उद्यमी कर सकें , महंगे होते
हुए पेट्रोल डीजल की खपत में कमी आएगी साथ ही साथ प्रदुषण में कमी होगी तथा महत्वपूर्ण विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी…. आगामी उद्योग सलाहकार समिति कि बैठक में ये सभी मुद्दे सरकार एवं प्रशासन के समक्ष रखे जायेंगे…
मनोज जोशी
महासचिव कलडवास चेंबर ऑफ़ कामर्स एवं इंडस्ट्री , उदयपुर
HINDI – Press Release by Manoj Joshi