Categories
News

30 कंटेस्टेंट, सपना सिर्फ एक “मिल जाए दो लाख कैश”

“पैसों के पेड़ की डाल थामे और 2 लाख का सपना संजोए”

94.3 MY FM ने उदयपुर में पिछले 12 सालों मे हर तरह से उदयपुरवासियों का दिल जीता है, फिर चाहे वो सितोलिया प्रिमियर लीग हो या दिल वाली दीवार, रंग्रेज़ या फिर एक प्याला खुशी। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए और बड़े बुज़ुर्गों की कहावत को जुठला कर 94.3 माय एफएम ने सीज़न वन (2018) में पैसों का पेड़ लगाया, जिसने उदयपुर में अलग ही धूम मचा दी थी। उदयपुर के लोगों का उत्साह देखते हुए, 94.3 माय एफएम एक बार फिर इस साल पैसो का पेड़ सीजन 2 लेकर आया है, आइए जानते है आखिर ये पैसों का पेड़ है क्या:

पैसों का पेड़ अपनी ही तरह कि एक अनोखी प्र्तियोगिता है जहाँ 30 कंटेस्टेंटस को 72 घंटों तक पैसों के पेड़ से चिपके रहने को कहा जाता है, और जो प्रतिभागी, यह चैलैंज पूरा कर लेता है उन्हें माय एफएम की और से 2 लाख रुपये दिए जाते है। इस साल  निम्न प्रतिभागियों को इन कारणों से चुना गया:

 

Name REASON
Vijay Soni Vijay Soni स्टूडेंट हैं और इन्होंने योगा में एमए किया है
Ravi Menaria Ravi आधा पैसा दान करना चाहते है, और बाकी पैसों से मॉ बाप को तीर्थ पर भेजना चाहते है
Prashant Lalwani Prashant sector 6 में रहते  है और इन्हें Tomorrow Land जाना है
Anuj Kumar Lakhan Anuj को जिमिंग पसंद है और इन पैसों से परिवार की मदद करना चाहते है
Daulat Mewari Daulat, you tube channel चलाते है और इन पैसों से मेवाड़ की संस्कृति को internet पर प्रमोट करेंगे
Dhnanjay Joshi Dhnanjay स्वयं12वीं पास है और छोटे भाई की पढ़ाई में मदद करेंगे
Bahadur Singh 21 वर्षीया Bahadur Singh पेसिफ़िक  कॉलेज के स्टूडेंट हैं और अपने ड्रीम्स पूरे करना चाहते हैं
Shakti Singh Panwar बेड़वास निवासी Shakti Singh मुंबई जाकर मॉडलिंग करना चाहते हैं
Rytham Panwar कुछ महीनों बाद Rytham की माता जी का इलाज होना है, इन पैसों से उन्हें कफी मदद मिलेगी
Nihal Sahu Nihal सीजन 1 के विनर मनोज से प्रभावित हैं और अपना नाम कमाना चाहते हैं, मात्र 21 वर्ष की उम्र में ही फेमिली को काफी सपोर्ट कर रहे हैं
Avish Jain Avish इन पैसों को स्टॉक मार्केट में लगाना चाहते हैं
Bharat Kalra Bharat अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और साथ ही वह बहुत अच्छे डांसर भी हैं
Himanshu Khokhawat Himanshu नेशनल पॉवरलिफ्टर हैं और इन पैसों से फरवरी में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी करेंगे
Kaushal Rao Kaushal  के सपने बड़े हैं उन्हें मिस्टर राजस्थान एटेम्पट करना है, साथ ही अपना जिम खोलना है, स्वयं जिम ट्रेनर हैं
Vishal Gawariya Vishal की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, और उन्का मानना है कि यह पैसा परिवार की मदद करेगा
Aayush Soni बेदला निवासी Aayush को बिज़नेस आईडिया बड़ा करना है और जल्द ही स्टार्टअप शुरू करना है
Suresh Kumar Jat Suresh भुवाना में स्पोर्ट्स टीचर हैं और स्पोर्ट्स अकादमी लांच करना चाहते है, ताकि खिलाड़ियों को नेशनल लेवल पर पंहुचा सकें
Surbhi Upadhyay Surbhi पैसों के पेड़ को लेकर काफी क्रेजी हैं और परिवार की मदद से एनिमल शेड बनवाना चाहती हैं
Sonika Jain आमिर खान के साथ विज्ञापन में नज़र आ चुकी, और Miss Udaipur, Miss Mewar, Femina Miss India में पार्टिसिपेट कर चुकी Sonika Jain एनिमल ऐड का काम करना चाहतीं है
Nisha Singh Shaktawat Nisha को अपनी सिस्टर को नेशनल प्रतियोगिता में भेजना है
Priyanka Lohar टेकरी निवासी Priyanka को अपने गांव में घर बनवाना है और कुछ पैसों से वह अपनी पेंटिंग को इम्प्रूव करना चाहती है
Tara Janwa Tara अपने पिताजी का अपने गाँव में नाम रौशन करना चाहतीं हैं
Milan Kunwar Shaktawat पढ़ाई कर रहे Milan अच्छे सिंगर हैं और अपने परिवार को प्रूव करना चाहते हैं कि वो कुछ अलग कर सकते हैं
Rimjhim Sharma Rimjhim को खुद के लिए शॉपिंग करना है और फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स की फीस भी वह इन्हीं पैसों से देंगी
Khushbu Nayak Khushbu अपने पापा को मोटरसाइकिल दिलाना चाहतीं हैं
Nutan Sengar Nutan की सोच और सपने दोनों बड़े हैं; वह विदेश जाकर इंडियन डांस कल्चर प्रमोट करना चाहती हैi
Jenya Singh Jenya अपने दोस्त की माता जी का किडनी ट्रांसप्लांट का इलाज करवाना चाहती हैं
Deepika Lodhi हिरण मगरी की रहने वाली Deepika गर्ल पावर को प्रमोट करना चाहती है
Mrs Ankita Soni Zee marudhara Nach le show में पार्टिसिपेट कर चुकी Ankita Soni अपने पति की मदद करना चाहती हैं
Reena Jain Reena ऋषिकेश में होने वाले 200 घंटों की ‘योग टीचर ट्रेनिगं’ लेना चाहती हैं

paiso ka ped MY FM

इस साल विशाल गवारिया ने अपने जुनून से 72 घंटों की यह जंग जीती। गुरुवार शाम 7 बजे शुरू हुई 72 घंटों की जंग पर आखिरकार रविवार शाम 7 बजे के बाद विराम लगा जब  94.3 MY FM को रेडियो कि दुनिया के फर्स्ट रियलिटी शो यानी पैसों का पेड़ का विजेता मिला। अंतिम क्षणों में जब फाइनल दो प्रतिभागियों को उनका फाइनल मूव होल्ड करने के लिए दिया गया, तब आखरी वक्त तक दिल की धड़कन थामे दोनों प्रतिभागी किसी भी स्थिति में हार स्वीकार करने को तैयार नहीं थे, और Lakecity Mall उस वक़्त Udaipur की जनता से खचाखच भरा था। आख़िरी टास्क मैं विशाल ओर सोनिका के बीच कॉम्पिटिशन हुआ। अंत में दूसरे स्थान पर रहने वाली सोनिका का फ़ोकस हिला और इस तरह winner बने शोभागपुरा के रहने वाले विशाल गवारिया।

Paiso ka ped winners

paiso ka ped MY FM

विशाल गवारिया ने पूरे 2 लाख रुपये जीत कर पैसों का पेड़-2 अपने नाम कर लिया! दूसरे स्थान पर रही सोनिका जैन को नाहर एलेक्ट्रोनिक की ओर से वॉशिंग मशीन दी गई। ज्ञात हे कि सोनिका ने अपना पुरस्कार सुरेश, जो कि पैसों का पेड़ के अन्य प्रतिभागी रहे,उन्को भेंट कर दी, जो अपनी स्पोर्ट्स Academy खोलना चाहते हैं। तीसरे स्थान पर रहे भरत कालरा को इंडीयन ऑयल कि तरफ से 5000 का फ्युल वाउचर दिया गया।

इस मौके पर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते हुए, अपना खुद का किस्सा बताया और कहा की “एक बार उन्हें संसद में जाने से एक गार्ड ने रोका था तब उन्होने अपनी मेहनत से वहाँ का सफ़र तय करना चुना था”।

सभी विजेताओं को  94.3 माय एफएम और UdaipurBlog की ओर से हार्दिक बधाई!

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *