Categories
Travel

राजस्थान का बनारस – Ghats of Udaipur

उदयपुर के घाट

“ हमनें आपसे वादा किया था कि पिछले आर्टिकल कुछ ख़ास है ये इमारत – Ghanta Ghar  से हम उदयपुर से जुड़ी जानी-अनजानी जगहों, किस्से-कहानियों की एक सीरिज़ शुरू कर रहे है जो आप लोगो को अपने शहर से जोड़ने का प्रयास करेगी । ताकि आप अपने ही शहर को और अच्छे से जाने, उन जगहों की बात करें, वहाँ जायें, जो अब तक आपकी पहुँच से दूर थी । उन कहानियों और किस्सों को जीयें जो आपके दादा-परदादा, पापा-मम्मी सुनते और सुनाते आये है । “

उसी सीरीज़ में इस बार हम आपके सामने “उदयपुर के घाट – Ghats of Udaipur”   के बारें में कुछ जानकारियाँ और तथ्यों को लेकर आये है । उम्मीद करते है कि आप इससे अपना जुड़ाव महसूस करेंगे।

घाट की परिभाषा – घाट उन सीढियों के समूह को कहते है, जो किसी छोटे तालाब, झील या फिर किसी नदी के किनारे बना हुआ हो, घाट कहलाता है ।

उदयपुर में घाट की कमी नहीं है, यहाँ इतने घाट है कि अगर इसे ‘राजस्थान का बनारस’  बोला जाए तो कोई गलत बात नहीं होगी । पर देखा जाए तो कुछ दो या तीन घाट को छोड़कर बाकियों पर कभी बात हुई नहीं । शहरकोट के घरों में होती है, पर कहीं ये उन घरों तक ही सिमट के न रह जाए, इस बात का डर लगता है । उन दो या तीन घाट को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी बचे हुए घाट को बहुत कम लोग जानते है । आसपास बसे लोगो के अलावा शायद ही कोई जाता होगा । इसी वजह से कईयों की हालत ख़राब भी पड़ी हुई है । सिटी वाल के बाहर एक नया उदयपुर बस रहा है । ये उदयपुर शहर के, बाहर तो है, पर शहरकोट के लोगो से ज्यादा शहरी है । ये लोग उदयपुर घूमते है पर इन्हें उदयपुर के किस्से-कहानियों की ख़बर ज़रा कम है । इस सिरीज़ में फोकस इन्ही बातों पर रहेगा । ये सब रिसर्च करने के दौरान अच्छी बात ये जानने को मिली कि यंगस्टर्स इन सबके बारे में क्यूरियस है और बहुत कुछ जानना चाहते है पर उन्हें ये सब जानने और पढ़ने का प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है । हमारी यहीं कोशिश रहेगी, आप लोगो की ये खोज हम तक आकर रुक जाए ।

हम आर्टिकल को उन घाट से शुरू करेंगे जो अब तक लिखे ना गए । अब आप सीधा घाट का रुख़ करिए और इमेजिनरी दुनिया में तशरीफ़ ले आइये ।

  • धोबी घाट : सबसे पहले बता दे कि इस घाट का आमिर खान से कोई लेना देना नहीं है । ये उदयविलास के पीछे की और पिछोला का आख़िरी घाट है । इसके बाद आपको और कोई घाट नहीं मिलेगा । यहाँ चूँकि धोबी कपड़े धोने आते है इसलिए इसका नाम धोबी घाट पड़ गया । यहाँ पास ही श्मशान घाट भी है, जहाँ आसपास बसे लोग अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के लिए आते है ।Dhobi ghat
  • नाथी घाट : इस घाट की हमें एक शानदार स्टोरी पता चली । नाथी बाई नाम से एक औरत हुआ करती थी, 19वी सदी की शुरुआत में । ये घाट उन्ही के द्वारा बनाया गया । उनके कोई बेटा या बेटी नहीं होने से उन्होंने अपने पास रखे 10-20 रुपयों से ये घाट बनाया । एक आंटी हमें बताती है मेवाड़ी में, ‘नाथी बाई कहती ही कि अणा रिपया रा म्हूं कई करूँगा, म्हारो धाम तो अटे ही वणाऊंगा ।‘ और इस तरह उन्होंने अपने पास रखे कुछ रुपयों से ये घाट बनाया ।nathi ghat
  • महाराजा घाट : ‘महाराजा घाट’ को खोजने में हमें भी पसीना आ गया । ये घाट बहुत छोटा है और बहुत ही छुपा हुआ भी है । यहीं पास में वाळी बाई रहती है, उन्होंने ही इसके बारे में बताया । इस घाट पर पहले महाराजा/बाबा/योगी लोग आकर बैठा करते थे और नहाते थे । इसलिए ये महाराजा घाट कहलाया ।maharaja ghat
  • पंचदेवरिया घाट : गणगौर घाट के ठीक सामने आपको एक छोटा सा घाट दिखेगा जहाँ एक मंदिर भी बना हुआ है, दरअसल ये मंदिर नहीं बल्कि पांच छोटी छोटी देवरिया है, जिन्हें पंचदेवरियां कहा जाता है । उन्ही की वजह से इसे पंचदेवरिया घाट बोलते है । कुछ लोग इसे ‘फिरंगी घाट’ भी कहते है । यहाँ से आपको वाकई लगेगा की क्यूँ उदयपुर को हमने ‘राजस्थान का बनारस’ बोला ।panchdevariya ghat
  • हनुमान घाट : ये घाट तो आप सभी जानते ही होंगे । फ़िल्मी दुनिया की ‘रामलीला’ यहीं हुई थी । हिंदी फिल्म ‘रामलीला’ की शूटिंग इसी घाट पर हुई थी । हनुमान टेम्पल की वजह से इसका नाम हनुमान घाट पड़ गया । इसके ठीक सामने आपको गणगौर घाट दिख जायेगा ।

    hanuman ghat
    credit : inside_the _window (Instagram)
  • हामला हारो/रोव्णिया घाट(1) : अब आपको ले चलते है ‘हामला हारो/रोव्णिये/रोवनिये घाट’ पर । इसका नाम इसके काम को बयाँ कर रहा है । ‘रोव्णिया’ मेवाड़ी शब्द है जिसका मतलब होता है ‘रोने वाला’, और चूँकि ये पैदल पुलिया के सटा हुआ है और सामने की तरफ होने की वजह से इसे ‘हामला हारो’ यानि ‘सामने वाला’ घाट भी बोला जाता है । इस घाट पर डेथ के बाद औरतें रोती हुई आती है और फिर नहाती है, इस वजह से इसका नाम ऐसा पड़ा । इस घाट को हत्थापोल घाट से जोड़ने वाली पुलिया ‘दाइजी-पुल’ नाम से जानी जाती है, जिसे फूट-ओवरब्रिज भी कहते है । यहीं पर महादेव का मंदिर, एक स्कूल और कई होटल्स भी मिल जाएगी ।rovniya ghat
  • हत्थापोल(सत्यापोल) घाट : जगदीश मंदिर वाले छोर पर ‘दाइजी-पुल’ जहाँ बना है, उसे हत्थापोल घाट कहते है, पहले यहाँ घाट हुआ करता था जिस पर बाद में फुट-ओवरब्रिज बना दिया गया । ‘दाइजी-पुल’ और चांदपोल पुलिया के बीच के हिस्से को ‘अमर-कुंड’ बोला जाता है ।hattha pol ghat
  • रोव्णिया घाट(2) : पिछोला किनारे दो घाट ‘रोव्णिया घाट’ नाम से जाने जाते है । इस बात ने हमें भी पहले कंफ्यूज कर दिया । फिर बाद में पता चला दाइजी पुलिया के जगदीश मंदिर छोर वालों के लिए ये घाट रोव्णिया घाट है । और उस छोर वालों के लिए ‘हामला हारो’ घाट ‘रोव्णिया घाट’ है ।rovniya ghat
  • मांजी का घाट : ‘मांजी का घाट’ ही अमराई घाट है, अमराई होटल होने की वजह से आज के लोग इसे अमराई घाट से ज्यादा जानते है जबकि इसका असली नाम ‘मांजी का घाट’ है । यहाँ एक मंदिर भी है जिसे ‘मांजी का मंदिर’ बोला जाता है । अंतिम संस्कार के बाद जिस तरह औरतें ‘रोव्णिया घाट’ पर जाती है वही आदमी ‘मांजी का घाट’ पर नहाने आते है । यहीं पर पूजा का कार्यक्रम और सर मुंडन का काम होता है । यहाँ से पिछोला का 270 डिग्री व्यू आता है । यहाँ से गणगौर घाट, गणगौर बोट, सिटी पैलेस, लेक पैलेस और होटल लीला पैलेस को देख सकते हो । इसे ‘एक्शन उदयपुर’ के अंतर्गत डेवेलप किया गया उसके बाद से यहाँ काफी लोग आने लग गए । यहाँ यंगस्टर्स गिटार बजाते और गाना गाते हुए मिल जायेंगे ।

    manjhi ka ghat
    credit : le roi udaipur (facebook)
  • नाव घाट : कुछ सालों पहले तक नाव घाट से ही नावें चलाई जाती थी जो टूरिस्ट्स को पिछोला में दर्शन करवाती थी । बाद में इस घाट को प्राइवेट कर दिया । आज की तारीख में ये दरबार का पर्सनल घाट है । अब नावों का संचालन लाल घाट से होता है ।naav ghat
    nav ghat
    credit : crazyass_0318 (Instagram)

    nav ghat
    credit : crazyass_0318 (Instagram)
  • पिपली घाट : ये घाट आम लोगो के लिए खुला हुआ नहीं है । यहाँ सिर्फ सुरक्षा गार्ड्स को ही जाने की इजाज़त है । इसको ‘पिपली घाट’ यहाँ लगे हुए पीपल के पेड़ों की वजह से बुलाते है । इसके बाद से महल की दीवारें शुरू हो जाती है ।

    pipli ghat
    credit : sheer_khurma (Instagram)
  • बंसी घाट : बंसी घाट भी दरबार का पर्सनल घाट है जो दरबार के काम के लिए ही यूज़ होता है, यहाँ से लेक पैलेस के लिए नावें चलती है । इस घाट का नाम दरबार के ही बंसी जी के नाम पर पड़ा । ये घाट ‘गोल महल’ के नीचे बना हुआ है । यहाँ पर सुनील दत्त स्टारर ’मेरा साया’ की शूटिंग हुई थी ।

    bansi ghat
    credit : gauravmarwah.edtgm (Instagram)
  • लाल घाट : आज की तारीख़ में नावों का संचालन यहीं से किया जाता है । ये गणगौर घाट के पास ही बना हुआ है । यहाँ आसपास होटल्स और गेस्ट-हाउसेस होने की वजह से टूरिस्ट्स बड़ी मात्रा में आते है । एक वजह यहाँ मिलने वाली शांति भी है ।
    lal ghat
    credit : mr._dhawan19 (Instagram)

    lal ghat
    credit : mohaansr (Instagram)
  • गणगौर घाट : इसके बारे में अब क्या ही बताया जाए आपको । ये उदयपुर की पहचान है । यहाँ न जाने कितनी ही मूवीज़, सिरिअल्स, वेडिंग शूट्स हो चुके है । यहाँ एंट्री के तीन गेट्स है जिन्हें त्रिपोलिया बोला जाता है । यहाँ पर फेमस मेवाड़ उत्सव, गणगौर पूजा होती है, जो की देखने लायक है । कोई उदयपुर घुमने आता है तो एक बार गणगौर घाट ज़रूर जाता है । यहाँ बच्चो से लेकर बड़ो, देसी से लेकर विदेसी सब तरह के लोग मिल जायेंगे ।gangaur ghat गणगौर घाट की एक बात पता चली, 1973 से पहले गणगौर घाट इतना बड़ा नहीं था जितना आज दिखाई देता है । 1973 से पहले तक गणगौर घाट त्रिपोलिया तक ही फैला हुआ था, उसके बाद उसे आगे बढाया गया ।gangaur ghat
  • बोरस्ली घाट : गणगौर घाट से सटा हुआ घाट ‘बोरस्ली घाट’ के नाम से जाना जाता है । चूँकि यहाँ बोरस्ली के पेड़ बहुत है इसलिए इसका नाम ये पड़ा । ये गणगौर घाट से एक छोटी सी गुफ़ानुमा गली से जुड़ा हुआ है । इस घाट पर मंदिर बहुत ज्यादा है और हर शाम यहाँ आरती होती है । सुबह के वक़्त आसपास के बुज़ुर्ग लोग यहाँ आकर बैठते है और फिर बातों का दौर शुरू होता है । ( ये जानकारी हमें फेसबुक कमेंट्स से प्राप्त हुई, गोविन्द जी माथुर का हम शुक्रिया अदा करते है ।

ये सब लिखना तब ही आसान हो पाता है जब हमें वाळी बाई, राधावल्लभ जी व्यास, भरत जी जैसे लोग मिले । हम इन जैसे उन सभी लोगो का विशेष शुक्रिया अदा करते है जिन्होंने हमें अपना कीमती वक़्त दिया और हमारी भूख शांत की ।

bharat ji, radhavallabh ji, waali bai

ये कुछ घाट थे जिन पर हमने कुछ जानकारियाँ जुटाई और आपके सामने लेकर आये ।  कुछ और घाट भी है जैसे इमली घाट, बाड़ी घाट, पशु घाट उन पर हमें कुछ ज्यादा मिल नहीं पाया । अगर आप लोग उदयपुर के और भी घाट जानते है और उनसे जुड़ी कोई बात बताना चाहते है तो हमें कमेंट में ज़रूर लिख भेजिए । आपकी भेजी हुई इनफार्मेशन हमारे ही शहर के काम आयेगी ।

Categories
List

Top Places for Pre-Wedding Shoots in Udaipur

“Marriage Shots does not have to be perfect; they have to be wonderful.” And, when it comes to Udaipur, every place has got a picturesque and photogenic touch to enlighten the beauty of love and romance. Couples across India, foreign countries, and from Udaipur as well look up for the diverse places to have Pre-Wedding Shoots. Even many ideal photographers suggest Lake City as the first choice to have the Pre-Wedding Shoots because of its regal presence and glamour architectures.

So, here we have found some of the destination spots that are classified as per suitability of the going to be married to define their love story with uniqueness in their captures.

Hotel Destinations

pre-wedding hotel destinations

Udaipur is known for the destination weddings, and some of the hotels have been in the top charts of destination wedding planners as well photographers to have pre-wedding shoots. Here we have some hotels that serve the best occupancy, property, and heritage for the couples to capture their moments of love.

–    Chunda Palace

Surmounted with the lavish interiors and fail architecture exteriors, this hotel is choices of many couples for the pre-wedding shoots. And, if you look at the prices of property for this purpose its 60,000 per day.

–    Hotel Fateh Garh

Royal with the contemporary touch this property is at Sisarma side of Udaipur. Fateh Garh serves with the exotic views and aura that are not just beautiful but worth to click. Relevance to prices per day charge for the property concerning pre-wedding shoot is 31,000 + Tax applicable.

–    Radisson Blu Udaipur Palace Resorts & Spa

Carrying the lake view with supreme architecture, Radisson properties never fail to astound the guests because of its hospitality and surrounding. If you are looking for Lakeside location, it can cost you around 50,000 INR including tax for per day shoot.

–    The Royal Retreat Resort & Spa

Regal frame in every detail of this resort which is definitely a retreat for the couple going to tie the knot soon. Ideal location to have a pre-wed shoot with the tentative charge of Rs.35, 000 per day to have a well spent admire of every corner of it.

–    The Lalit Laxmi Vilas Palace Udaipur

With the captivating view of the valley, lake, and Udaipur skyline this location has all things that one can desire for. And, if you admire luxury so far then, 1 Lakh rupees is not a big deal to spend on your pre-wedding shoot.

–    Shouryagarh Resort & Spa

A getaway for every couple to experience luxury-soaked in tradition. Filled with grandeur architecture and rich history in every corner of the resort, you can have a pre-wedding shoot at a nominal price of Rs.25,000 at this place.

 

 

Natural Views

natural_places_wedding_shots

Love for Mother Nature and being at the places that define Lake City even better are the lakes and gardens with opulent views

–    Fateh Sagar

One of the beautiful tourist spot and of course the best place to have the clicks either casually or for the exclusive shots. Fateh Sagar is the heartthrob place for all the youngsters and carries the beauty of its locations namely Moti Magri, Rajeev Gandhi Park, and Rani Road where couples can shoot up the pre-wedding shots in natural lake views.

–    Sajjangarh

Popularly known as Monsoon Palace, this hilltop palatial residence has been the top priority for the pre-wedding shoots because of its grand architecture that reminds of a fairy-tale castle of historical times.

–    Lake Badi

Popularly known as Badi Ki Paal, the lake here is abundant to have the picture perfect views when it comes to having shots indulged in the delicacy of romance.

–    Jagdish Temple Streets

Divine place, filled with the crowd and surrounded by traditional stuff all over the ways. Jagdish Mandir streets accentuate the fascinating view to have the pre-wedding shots completely into the natural markets that are being considered as one of the points nowadays.

–    Ghats of Udaipur

Astonishing and solitary, Ghats of Udaipur namely Gangaur Ghat, Ambrai Ghat, and Lal Ghat are one of the best places to have pre-wedding shots in Morning and Evening time.

–    Doodh Talai

Pichola Pal, Gardens, and Ropeway at the location of Dudh Talai makes it one of the finest place to have the shots for the couples who are going to get married soon.

–    Gulab Bagh

Full of lush greenery and clean roads within the area. Gulab Bagh is not just a morning spot for fitness persons or evening relaxing zone for families but its lot more than that to catch up for pre-wed shoots.

 

 

Around Udaipur

pre-wed-shoot-around-udaipur

In the outskirts of Udaipur also there are many places where people can choose to have their pre-wedding shoots with the alluring views to define their love story in a unique way.

–    Chittorgarh

Easily reachable by road, one of the fascinating place to explore in the municipality of Rajasthan that represents the family history of warrior caste pride, spirit, and Romance. That’s why couples can grace it in one of the destinations for a pre-wed shoot.

–    Jaisamand

This place has got its charm in its second largest artificial lake and of course an Island resort which is a must visit. So, for the couples, it has got all the views that you can just imagine to have in your pre-wedding captures.

–    Eklingji Nagda Village

A getaway to divine place and to have the magnificent captures in the nearby areas like Sastra Bahu Temple, Lake Bagela and Nagda are some of the spots to form a natural romantic view in shots.

–    Kumbhalgarh

One of the renowned places in the outer zones of Udaipur that has got a beautiful fort with splendid greenery and also the best of resorts to look around for royal rocking view. So, what more a couple can desire to have a pre-wedding shoot.

–    Ranakpur

A village nearby Udaipur that is more of a location choice nowadays for pre-wedding shoots because of its luxurious resorts and a symbolic natural arena that have scenic views to capture romantic moments of couples in the frame of memories.

 

Picture Courtesy: CandidTales and Preach Weddings