सेल्फी के क्रेज से मर रहे लोगों को बचने की मुहीम | लगेंगे 'सेल्फी पॉइंट' रेलवे स्टेशन पर

सेल्फी के क्रेज से मर रहे लोगों को बचाने की मुहीम | लगेगा ‘सेल्फी पॉइंट’ रेलवे स्टेशन पर

रेलवे पटरियों पर सेल्फी लेते हुए मरने वाले लोगों की संख्या देख कर भारतीय रेलवे विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ‘सेल्फी पॉइंट’ लगाने के concept के साथ आ रहा है। देश के 70 रेलवे स्टेशनों में से, राजस्थान में पांच प्रमुख स्टेशन- जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, गांधी नगर पर यह सेल्फी पॉइंट्स लगेंगे।

युवाओं को रेलवे की पटरियों के पास सेल्फ़ीज़ लेते हुए अक्सर पाया जाता है। भारतीय रेलवे के पास उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से, देशभर में सेल्फीज़ लेने के दौरान कम से कम सात लोग मारे गए हैं। ज्यादातर मोतें रेलवे पटरियों के पास हुई हैं।

सरकार ने इसे “Dangerous Trend” का नाम दिया है।

सेल्फी के क्रेज से मर रहे लोगों को बचने की मुहीम | लगेंगे 'सेल्फी पॉइंट' रेलवे स्टेशन पर
सोर्स: thelallantop

राजस्थान में रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादातर सेल्फी पॉइंट प्लैटफॉर्म नं. 1 पर होंगे, या तो ओवर ब्रिज के ऊपर या किसी अन्य सुरक्षित क्षेत्र में। सेल्फी पॉइंट्स का यह कार्य दिसंबर 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है।

सेल्फी पॉइंट्स के अलावा और क्या क्या लगेगा?

  • अन्य सुविधाएं जैसे वेटिंग हॉल में पानी के एटीएम, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, व्हील चेयर और स्वयंसेवकों को नियुक्त किया जायेगा
  • इसी तरह, व्यावसायिक बैठकें आयोजित करने के लिए भी रेलवे स्टेशनों पर कुछ क्षेत्र निधारित किये जायेंगे

Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *