Pratap Nagar Flyover Udaipur

आमजन की आवाजाही के लिए शुरू हुआ प्रतापनगर फ्लाईओवर

प्रतापनगर चाैराहा पार कर उदयपुर-एयरपोर्ट मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों काे मिलेगी राहत।

शहरवासियों को अब प्रतापनगर चौराहे पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। शुक्रवार सुबह 10 बजे से यूआईटी ने चौराहे के भुवाणा-एकलिंगपुरा मार्ग पर फ्लाईओवर से वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी है। वैसे अभी डामरीकरण का काम बाकी है, जो की माैसम साफ हाेने के बाद करवाया जाना है। यूआईटी सचिव के अनुसार सप्ताह भर में डामर का काम भी पूरा हो जायेगा और इसी के साथ महीने भर में पेवर का कार्य भी पूरा करने का लक्ष्य है।

भुवाणा से एकलिंगपुरा रूट पर दिनभर में करीब 8500 से ज्यादा बड़े वाहन गुजरते हैं। चारों तरफ से वाहन आने पर दिनभर में कई बार घंटों जाम के हालात रहते हैं। फ्लाईओवर के शुरू होने से प्रतापनगर चाैराहा पार कर उदयपुर-एयरपोर्ट मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों काे बड़ी राहत मिलेगी।

अप्रैल, 2019 में शुरू हुए इस फ्लाईओवर का लॉकडाउन के पहले करीब 75 प्रतिशत काम हो चुका था। फिर काेराेना संक्रमण काल के चलते यूआईटी काे काम बंद करना पड़ा। उसके बाद मॉडिफाइड लाॅकडाउन में 21 अप्रैल से यूआईटी ने दाेबारा काम शुरू करवाया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *