MLSU Final Year Exam

MLSU के UG-PG के अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ 12 सितंबर से

मोहनलाल सूखाड़िया विश्वविद्यालय के UG और PG के अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ 12 सितंबर से शुरू होंगी। इस बार परीक्षाएँ तीन पारियों में होंगी जिनकी समय अवधि 3 घंटे की बजाए 2 घंटे की होगी।

परीक्षा के दौरान जिन स्टूडेण्ट्स की परीक्षा की समयसारिणी घोषित हो चुकी है उनके लिए छात्रावास सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी। इसके अंतर्गत टाइम टेबल से एक हफ़्ते पहले छात्रावास खोल दिए जाएँगे।

UG और PG के फाइनल ईयर की परीक्षाएं लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाई थी। हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद फाइनल ईयर के फाइनल सेमेस्टर की बची हुई परीक्षाएं करवाई जा रही है। इसमे नियमित और स्वयंपाठी दोनों ही स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

MLSU ने इन एक्साम्स के आयोजन के लिए 65 केंद्र बनाए गए है जहां करीब 42 हज़ार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

परिवर्तित व्यवस्था के अंतर्गत इस बार एक्साम्स तीन घण्टे की बजाय दो घण्टे की ही होंगी। साथ ही इस बार क्वेश्चन पेपर में भी तीन सेक्शंस में से केवल दो ही सेक्शंस अटेंड करने होंगे। आखरी ‘C’ सेक्शन हल नहीं करना होगा।

UG – PG की ये एक्साम्स तीन पारियों में सुबह 8 से 10, 12 से 2 तथा 4 से 6 बजे होगी।

सभी स्टूडेंट्स को निर्धारित समय से आधे घण्टे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। सभी स्टूडेंट्स की थर्मल स्केनिंग और सेनिटाइजेशन होगा जिसके बाद ही स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे। स्टूडेंट्स को अपने साथ मास्क, पीने का पानी और सेनिटाइजर भी साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

MLSU के कुलपति ने कोविड गाइडलाइन के अनुरूप सभी अधीक्षकों को पूरी गम्भीरता से एक्साम्स करवाने के निर्देश दिए हैं।

विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली एक्साम्स के दौरान छात्रावास सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्टूडेंट्स को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा केवल उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए होगी जिनका एग्जाम टाइम टेबल घोषित हो चूका होगा। एग्जाम के निर्धारित टाइम टेबल से 1 सप्ताह पूर्व छात्रावास खोल दिए जाएंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *