Categories
News

MLSU में नई शिक्षा नीति का क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम मंजूर

  • साइंस-कॉमर्स-आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपनी पसंद के दूसरे विषय भी पढ़ सकेंगे।
  • बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र फिर पढ़ना चाहें तो जहाँ से छोड़ी थी वहीं से शुरू कर सकेंगे पढ़ाई।
  • श्रेष्ठ कार्य करने वाले 5 शिक्षक, 5 कर्मचारी, 1 छात्र, 1 खिलाड़ी को किया जाएगा पुरस्कृत।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुरूप क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम मंजूर कर दिया गया। सोमवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने यह निर्णय लिया।

क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम के अंतर्गत साइंस-कॉमर्स-आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपनी पसंद के दूसरे विषय भी पढ़ सकेंगे। इसमें उत्कृ़ष्ट प्रदर्शन वाले प्रोग्राम या विषय में प्राप्त अंकों को मुख्य प्रोग्राम या विषयों में जोड़ा भी जाएगा।

इसके अलावा बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र अगर फिर से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहें तो जहाँ से छोड़ी है वहीं से फिर से शुरू कर सकेंगे।

इसके साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले अलग-अलग संकाय के कुल 5 शिक्षक, 5 गैर शैक्षणिक कर्मचारी, 1 श्रेष्ठ स्टूडेंट, 1 श्रेष्ठ खिलाड़ी और 1 पूर्व स्टूडेंट को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत हर वर्ष इन सभी को 25 हजार रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र समारोह में प्रदान किया जाएगा। इसकी पात्रता के लिए 7 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति मूल्यांकन करके नामों पर विचार करेगी।

MLSU के संघटक साइंस-आर्ट्स-कॉमर्स सहित एफिलिएटेड कॉलेजों में UG-PG First Second ईयर में पढ़ने वाले छात्राें काे प्रमोट कर जल्द ही रिजल्ट जारी किये जायेंगे।

बैठक के दौरान पिछली एकेडमिक काउंसिल में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग फैकल्टी खोलने के निर्णय के अंतर्गत इसे स्थापित करने मेरठ की IIMT यूनिवर्सिटी से MoU करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें BTech, इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्स शुरू करने और उनके लिए संसाधन विकसित करने में मदद ली जाएगी।

Categories
News

MLSU के UG-PG के अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ 12 सितंबर से

मोहनलाल सूखाड़िया विश्वविद्यालय के UG और PG के अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ 12 सितंबर से शुरू होंगी। इस बार परीक्षाएँ तीन पारियों में होंगी जिनकी समय अवधि 3 घंटे की बजाए 2 घंटे की होगी।

परीक्षा के दौरान जिन स्टूडेण्ट्स की परीक्षा की समयसारिणी घोषित हो चुकी है उनके लिए छात्रावास सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी। इसके अंतर्गत टाइम टेबल से एक हफ़्ते पहले छात्रावास खोल दिए जाएँगे।

UG और PG के फाइनल ईयर की परीक्षाएं लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाई थी। हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद फाइनल ईयर के फाइनल सेमेस्टर की बची हुई परीक्षाएं करवाई जा रही है। इसमे नियमित और स्वयंपाठी दोनों ही स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

MLSU ने इन एक्साम्स के आयोजन के लिए 65 केंद्र बनाए गए है जहां करीब 42 हज़ार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

परिवर्तित व्यवस्था के अंतर्गत इस बार एक्साम्स तीन घण्टे की बजाय दो घण्टे की ही होंगी। साथ ही इस बार क्वेश्चन पेपर में भी तीन सेक्शंस में से केवल दो ही सेक्शंस अटेंड करने होंगे। आखरी ‘C’ सेक्शन हल नहीं करना होगा।

UG – PG की ये एक्साम्स तीन पारियों में सुबह 8 से 10, 12 से 2 तथा 4 से 6 बजे होगी।

सभी स्टूडेंट्स को निर्धारित समय से आधे घण्टे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। सभी स्टूडेंट्स की थर्मल स्केनिंग और सेनिटाइजेशन होगा जिसके बाद ही स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे। स्टूडेंट्स को अपने साथ मास्क, पीने का पानी और सेनिटाइजर भी साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

MLSU के कुलपति ने कोविड गाइडलाइन के अनुरूप सभी अधीक्षकों को पूरी गम्भीरता से एक्साम्स करवाने के निर्देश दिए हैं।

विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली एक्साम्स के दौरान छात्रावास सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्टूडेंट्स को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा केवल उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए होगी जिनका एग्जाम टाइम टेबल घोषित हो चूका होगा। एग्जाम के निर्धारित टाइम टेबल से 1 सप्ताह पूर्व छात्रावास खोल दिए जाएंगे।