Corona Awareness Campaign Udaipur

कोरोना से बचाव के लिए 21 से 30 जून तक चलाया जाएगा सघन जागरूकता अभियान

राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव के लिए 21 से 30 जून तक शहर में सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत, नगर निगम द्वारा स्वच्छता कार्यकर्ताओं के साथ कचरा संग्रहण वाहनों से बचाव का संदेश प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा घर-घर सर्वे, हाई रिस्क व्यक्तियों की पहचान भी की जाएगी।

Corona Awareness Campaign

अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ 21 जून प्रातः 10 बजे होगा। अभियान के तहत, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, आउटडोर मीडिया, ओपीडी मोबाइल वैन, वॉल पेंटिंग, माईकिंग, पैम्फलेट्स, एलईडी डिस्प्ले, सोशल और डिजिटल मीडिया, होलोग्राफिक डिस्प्ले के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

कोरोना जागरूकता अभियान को चलाने के लिए सोशल मीडिया का विशेष इस्तमाल किया जायेगा। इसके तहत ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक के साथ ही अन्य सोशल मीडिया द्वारा लगातार संदेशों के प्रसारण, लाइव चैट और वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को तैयारी के निर्देश दिए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *