डायग्नोस्टिक्स तथा चिकित्सा क्षेत्र में जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजें स के क्षेत्र में भी कार्य करेंगे!
अर्थ डायग्नोस्टिक्स के सीईओ एवं डायरेक्टर डा अरविंदर सिंह को अमेरिकन पुरडु यूनिवर्सिटी में जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में स्कालरशिप के साथ चयन हो गया। अभी हाल ही में आई आई टी कानपूर ने भी स्कॉलरशिप के साथ मशीन लर्निंग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डा सिंह को एडमिशन दिया था।
डा सिंह ने बताया कि जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजें
चिकित्सा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा रोबोटिक सर्जरी, डाइग्नोसिस, पेशेंट मैनेजमेंट आदि में क्रांतिकारी परिवर्तन आये है । डा सिंह ने बताया कि वह आई आई टी के कोर्स के साथ साथ इस अमेरिकन टेक्नोलॉजी को भी सीखेंगे। यह कोर्सेस वर्चुअल क्लास के द्वारा पढ़ाये जायेंगे और कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए डा सिंह अमेरिका भी जायेंगे। डा सिंह 168 डिग्रीज, डिप्लोमा के साथ पहले भी तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके है तथा ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी व ब्रिटिश पार्लियामेंट से भी अपनी प्रतिभा के लिए सम्मानित हुए है।
To write and contribute on Udaipurblog, submit your articles to info@udaipurblog.com