Categories
News

निर्माण स्वीकृति और नामांतरण प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

नगर निगम की भवन अनुमति समिति की बैठक में लिया निर्णय

  • 500 sq. mt. तक के भूखंड पर निर्माण स्वीकृति और सभी नामांतरण की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन।
  • 21 दिनों में नामांतरण का काम पूरा करा सकेंगे आवेदक।
  • 60 दिनों में जारी की जाएगी भवन अनुमति।

नगर निगम की भवन अनुमति समिति की गुरुवार काे हुई बैठक में तय किया की 500 वर्ग मीटर तक के भूखंड पर निर्माण स्वीकृति और सभी नामांतरण की प्रक्रिया सोमवार से ऑनलाइन की जाएगी।

500 वर्ग मीटर से छाेटे भूखंड पर निर्माण अनुमति और सभी तरह के नामांतरण के लिए आवेदन ऑनलाइन करने होंगे।

आवेदन पर किए जा सकेंगे।

http://urban.rajasthan.gov.in/content/raj/udh/nagar-nigam-udaipur/en/home.html

आवेदक 21 दिनों में नामांतरण का काम पूरा करा सकेंगे। वहीं भवन अनुमति 60 दिनों में जारी की जाएगी।

Categories
News

शहरी विकास फ़ैसले सक्रिय रूप से क्रियान्वित कर सकेंगे उदयपुर नगर निगम के समिति अध्यक्ष

उदयपुर नगर निगम की बनाई 19 समितियों पर राजस्थान सरकार ने मुहर लगा दी है। अब से शहरी विकास वाले फैसलों पर सक्रिय रूप से काम कर सकेंगे नगर निगम के समिति अध्यक्ष।

उदयपुर नगर निगम के आयुक्त की ओर से निगम की साधारण सभा में गठन की गई 19 समितियों की फाइल को स्वायत शासन विभाग ने मंज़ूरी देकर इन समितियों को अधिकृत रूप से फैसला लेने का अधिकार दे दिया है। शहरी विकास को लेकर नगर निगम का नया बोर्ड अब तेज़ी से काम कर सकेगा।

जो समितियाँ अब तक सिर्फ़ परिचायात्मक बैठकें कर सकती थीं, वे अब सक्रिय होकर शहरी विकास वाले फ़ैसलों को क्रियान्वित कर सकेंगी शहर के विकास को लेकर महापौर के साथ अब 18 समिति अध्यक्षों की ओर से लिए जाने वाले फैसले भी अब साकार होकर क्रियान्वित हो सकेंगे।

नगर निगम बोर्ड ने 20 जनवरी को जिन 19 समितियों का अनुमोदन किया था, सरकार ने आयुक्त की ओर से भेजी गई उन समितियों को जस की तस अनुमोदित कर दी है।