Udaipur Jaipur Exam Special Train

4 से 15 सितंबर तक जयपुर-उदयपुर के बीच चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन

JEE Mains, NEET PG और NDA की एग्ज़ाम देने वाले स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन 4 से 15 सितंबर तक प्रतिदिन जयपुर-उदयपुर स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

शुक्रवार से शुरू हुई यह स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 9.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वहीँ उदयपुर से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 1.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। 13 कोच की इस स्पेशल ट्रेन में एसी-नॉन एसी कोच अन्य ट्रेनों की तरह जुड़े रहेंगे।

एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के अलावा इस ट्रैन में आम लोग भी सफर कर सकेंगे। सफर करने वाले यात्रियों को निर्धारित समय से करीब एक घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजेशन आदि प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में बैठाया जाएगा।

एग्जाम स्पेशल ट्रेन से आने-जाने वाले सभी स्टूडेंट्स को अन्य यात्रियों की तरह ही कोरोना गाइडलाइन के तहत यात्रा करवाई की जाएगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *