Electricity Board Udaipur

अजमेर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं के लिए SMS से बिल प्राप्त करने की अतिरिक्त सुविधा

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अपने क्षेत्राधीन 11 जिलों के लिए एक यूनिक नंबर +91-7065051222 जारी किया है।

इस पर SMS कर उपभोक्ता अपना बिल जान सकता है साथ ही वह अपना बिल डाउनलोड कर सकता है और ऑनलाइन बिल जमा कराने के लिए लिंक भी खोल सकता है।

उपभोक्ता को दिए गए नंबर पर AVVNL टाइप कर अपने मीटर का सीरियल नंबर (K नंबर) लिखना होगा।

AVVNL<space>KNO<space>सीरियल नंबर

यह SMS करते ही उपभोक्ता को बिल की राशि, भुगतान देय तिथि की जानकारी, बिल डाउनलोड करने का लिंक और बिल जमा कराने का लिंक मिल जाएंगे।

डिस्कॉम के 55 लाख उपभोक्ताओं को बिल संबंधी जानकारी लेने में परेशानी झेलनी पड रही थी। डिस्कॉम ने पिछले दिनों सर्किलवार मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी जारी कर राहत देने की कोशिश की थी। इसी कड़ी में अब यूनिक नंबर जारी किया गया है। इस पर उपभोक्ता बिल की जानकारी हासिल कर सकता है।

AVVNL Bill Payment

इस सुविधा सहित अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए उपभोक्ता अजमेर डिस्कॉम के टोल फ्री नंबर 1800-180-6565 पर भी कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *