शिक्षा भवन चौराहे से अम्बावगढ़ के राड़ा जी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का काम 11 फरवरी से शुरू होगा। इसके चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
चेतक से राड़ा जी चौराहे तक वन-वे ट्राफ़िक सिस्टम 11 फरवरी लागू होगा जो की अगले डेढ़ महीने तक जारी रह सकता है। इस दौरान सभी भारी वाहनों को इस मार्ग से जाने की अनुमति नहीं होगी।
हालाँकि डाइवर्जन के कार्य के चलते इस मार्ग से नियमित आने-जाने वालों को कुछ दिनों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
फ़िलहाल शिक्षा भवन चौराहे से अम्बावगढ़ के राड़ा जी चौराहे तक की सड़क की चौड़ाई केवल 7 फीट है। जिस वजह से इस मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य ज़रूरी था। इसी के चलते यूआईटी ने सड़क चौड़ीकरण के काम की शुरुआत की जिसके बाद इस मार्ग पर 2-लेन की व्यवस्था होगी।
अगले सप्ताह के लिए यातायात व्यवस्था इस प्रकार होगी:
- 2-व्हीलर्स, 3-व्हीलर्स और 4-व्हीलर्स अरावली वाटिका मार्ग से होकर राडा जी चौराहे तक जा सकेंगें
- बसें फतेहपुरा, देवली, रानी रोड और महाकाल मंदिर मार्ग वाले मार्ग से होकर मल्लातलाई जाएँगी
- नाई-झाड़ोल से आने वाली बसों को केवल महाकाल तिराहा तक आने की अनुमति होगी।
- यादव कॉलोनी से अंबवगढ़ तक प्रवेश वर्जित होगा।
- मल्लातलाई से चेतक जाने वाली पर्यटक बसें रानी रोड से फतेहपुरा मार्ग-सुखाड़िया सर्कल होते हुए चेतक सर्कल तक जाएँगी।