- आज से शुरू होगी UIT की डोर-स्टेप डेलिवेरी सर्विस।
- उदयपुर राज्य का पहला शहर जो करेगा भवन अनुमति, लीज़ कनेक्शन, लीज़ मुक्ति प्रमाण पत्र, और मुटेशन (प्रॉपर्टी ट्रांसफर) सर्विसेज की डोर-स्टेप डिलीवरी।
- साेमवार से शनिवार सुबह 8 से शाम 4 बजे के बीच +91-95878-95454 पर कॉल कर देनी होंगी डिटेल।
- घर आकर दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करेंगे कंपनी के सदस्य।
UIT ने बुधवार से नामांतरण, सब डिवीजन, संयुक्तीकरण, भवन निर्माण अनुमति और लीज मुक्ति प्रमाण पत्र की डाेर-स्टेप डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है। डाेर-स्टेप डिलीवरी सर्विस के ज़रिये UIT से जुड़े ये 5 कार्य अब घर बैठे हो सकेंगे।
इसके लिए UIT ने अलग से काॅल सेंटर बनाया है जहां साेमवार से शनिवार सुबह 8 से शाम 4 बजे के बीच +91-95878-95454 पर संपर्क कर डिटेल दी जा सकेगी। 24 घंटे में काॅल सेंटर से प्रतिनिधि आपके घर आकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करवाएंगे। प्रतिनिधि लैपटॉप और स्कैनर के साथ आवेदक के घर जाकर दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करेंगे।
इसके बाद UIT में दस्तावेज बनने पर उन्हें घर पर ही डिलीवर किया जायेगा। इस काम के लिए 425 रु. फीस चुकानी होगी।