शहर में 20 अप्रेल से संशोधित लॉकडाउन यानि मॉडीफाइड लॉकडाउन लागु हो गया जिसके तहत सरकारी विभागों को भी खोला गया। संशोधित लॉकडाउन में उदयपुर यूआइटी और नगर निगम सहित शहर के सभी सरकारी विभागों ने अपना कार्यभार सम्भाला।
लेकिन इन सभी सरकारी विभागों में आम जनता अभी नहीं जा सकेगी।
फ़िलहाल सभी सरकारी कार्यालयों जैसे नगर निगम और स्मार्ट सिटी कम्पनी में अपने पूर्व के बकाया कार्य पूरे किए जाएंगे। यूआइटी में ले-आउट प्लान के कार्य को पूरा किया जाएगा। नगर निगम और यूआइटी में ऐसे कार्य भी शुरू किए जाएंगे जिनमे श्रमिकों को आने-जाने की ज़रूरत ना हो, जहाँ वे साइट पर ही रहते हो।
इन विभागों में जिन कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जाएगा वहीँ जाएंगे। ऐसे में जिनका काम अत्याधिक ज़रूरी न हो, वे घर पर ही रह कर लॉकडाउन का पालन करेंगे।
जिला प्रशासन के हाल ही में जारी किये आदेशों के तहत, निजी वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। ऐसे में सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपने विभाग का परिचय-पत्र बता कर घर से अपने कार्यालय और कार्यालय से अपने घर आ-जा सकतें हैं।
इसके अलावा जिला कलेक्टर ने यह भी कहा है की जिन उद्द्योगों को पूर्व में कर करने की अनुमति मिल गई थी, उन्हें मॉडीफाइड लॉकडाउन के दौरान फिर से अनुमति लेने के ज़रूरत नहीं है।