कोरोना वायरस से प्रदेश में अब हालात चिंताजनक बनने लगे हैं। उदयपुर के मल्लातलाई में 15 साल का बच्चा मिला कोरोना संक्रमित। कुछ दिनों पहले इन्दौर से लौटा था परिवार। तब से पूरे परिवार को रखा गया था क्वॉरेंटाईन।
प्रशासन ने मल्लातलाई क्षेत्र के रजा कॉलोनी में रहने वाले पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया है और आस पास भी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। बच्चे को एमबी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भती करा दिया गया है।
उदयपुर में कोरोना के प्रवेश से कोई घबराने या डरने की जरूरत नही। उदयपुर के कोरोना जाच चिकित्सा दल ने पुरे परिवार को इंदौर से आते ही 14 दिन के लिए होम कोरेनटाइन कर रखा था ताकि यह परिवार किसी और के सम्पर्क में न आये!
इसिलिये घबराए नही बस सावधानी बरते और घर में रहे और दुरी बनाए रखे।
घबराए नहीं। सतर्क रहें। घर में रहें।