Categories
News

राजस्थान में होगी 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती

  • राजस्थान में होगी 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों (third grade teachers) की भर्ती।
  • REET परीक्षा होने के बाद की जाएगी भर्ती।

 

 

यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुबखबरी है!

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) की एग्जाम होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है की 2020-21 के बजट भाषण में राजस्थान सरकार ने कुल 53 हजार पदों पर भर्तियां करने का ऐलान किया था जिनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के थे। इनमें से 31 हजार राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षकों के हैं। इसके अंतर्गत राजस्थान सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर के पदों पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के मध्यम से सरकार भर्तियां करेगी।

राज्य के ग्रेडेड स्कूलों में कुल 2489 अस्थाई पद (टेम्पररी पोस्ट) सृजित करने को मंजूरी दी गई है। इनमें से हेडमास्टर (प्रधानाध्यापक) पद के लिए 104, सीनियर टीचर्स (वरिष्ठ अध्यापक) के लिए 1692, टीचर्स (अध्यापक) के लिए 411 और जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक) पद के 282 रिक्रूटमेंट शामिल हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जायेगा।