Categories
News

बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश उदयपुर के नये संभागीय आयुक्त

  • राजस्थान सरकार ने किये आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले।
  • बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश को बनाया उदयपुर का संभागीय आयुक्त।

IAS Transfer Order Rajasthan

राजस्थान सरकार ने सोमवार देर 11 आईएएस व 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा सोमवार देर रात जारी आदेश के अनुसार बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश को उदयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।

वहीं वर्तमान संभागीय आयुक्त विकास भाले को आयुक्त पर्यटन विभाग एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम बनाया गया।

इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अपर्णा अरोड़ा को अल्पसंख्यक मामले विभाग से हटाकर प्रमुख शासन सचिव (स्कूल शिक्षा व भाषा) पद पर, रोली सिंह को प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक विभाग) से हटाकर प्रमुख आवासीय आयुक्त नयी दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है।

आईएएस हेमंत कुमार गेरा को कार्मिक विभाग में प्रमुख शासन सचिव जबकि और डूंगरपुर जहां हाल ही में युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया था, वहां के जिला कलेक्टर कानाराम को जयपुर में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी) के पद पर तैनात किया गया है। अब सुरेश कुमार ओला डूंगरपुर के नये जिला कलेक्टर होंगे।

इसी तरह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी राजीव कुमार दासोत को महानिदेशक (गृह रक्षा) से हटाकर महानिदेशक (जेल) बनाया गया है। वहीं आईपीएस बीएल सोनी अब महानिदेशक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो)होंगे।

आर्डर लिंक: https://dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/202010061211015661741IASorderdated05-10-2020.pdf