Categories
News

MLSU में नई शिक्षा नीति का क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम मंजूर

  • साइंस-कॉमर्स-आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपनी पसंद के दूसरे विषय भी पढ़ सकेंगे।
  • बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र फिर पढ़ना चाहें तो जहाँ से छोड़ी थी वहीं से शुरू कर सकेंगे पढ़ाई।
  • श्रेष्ठ कार्य करने वाले 5 शिक्षक, 5 कर्मचारी, 1 छात्र, 1 खिलाड़ी को किया जाएगा पुरस्कृत।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुरूप क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम मंजूर कर दिया गया। सोमवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने यह निर्णय लिया।

क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम के अंतर्गत साइंस-कॉमर्स-आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपनी पसंद के दूसरे विषय भी पढ़ सकेंगे। इसमें उत्कृ़ष्ट प्रदर्शन वाले प्रोग्राम या विषय में प्राप्त अंकों को मुख्य प्रोग्राम या विषयों में जोड़ा भी जाएगा।

इसके अलावा बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र अगर फिर से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहें तो जहाँ से छोड़ी है वहीं से फिर से शुरू कर सकेंगे।

इसके साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले अलग-अलग संकाय के कुल 5 शिक्षक, 5 गैर शैक्षणिक कर्मचारी, 1 श्रेष्ठ स्टूडेंट, 1 श्रेष्ठ खिलाड़ी और 1 पूर्व स्टूडेंट को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत हर वर्ष इन सभी को 25 हजार रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र समारोह में प्रदान किया जाएगा। इसकी पात्रता के लिए 7 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति मूल्यांकन करके नामों पर विचार करेगी।

MLSU के संघटक साइंस-आर्ट्स-कॉमर्स सहित एफिलिएटेड कॉलेजों में UG-PG First Second ईयर में पढ़ने वाले छात्राें काे प्रमोट कर जल्द ही रिजल्ट जारी किये जायेंगे।

बैठक के दौरान पिछली एकेडमिक काउंसिल में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग फैकल्टी खोलने के निर्णय के अंतर्गत इसे स्थापित करने मेरठ की IIMT यूनिवर्सिटी से MoU करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें BTech, इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्स शुरू करने और उनके लिए संसाधन विकसित करने में मदद ली जाएगी।