Categories
News

उपभोक्ता भंडार करेंगे दवाइयों की होम-डिलीवरी

शहर के सहकारी उपभोक्ता भंडार अब बुजुर्ग लोगों को दवा वितरित करेंगे। यह कदम उन बुज़ुर्गो के लिए जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया गया है जो दवाओं पर हैं और उन्हें हर हाल में अपनी आपूर्ति प्राप्त करने की आवश्यकता है।

लॉकडाउन के दौरान जहाँ आम जनता के घर से निकलने पर रोक लगाई गई है, ऐसे में ज़रूरतमंदो को दवाई लाने में असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन ने शहर के विभिन्न सहकारी उपभोक्ता भंडारों को दवाई वितरण का कार्य सौप दिया है। निर्देशित किये गए सहकारी भंडार लोगों को दवाओं की होम डिलीवरी करेंगे।

दवाओं की होम डिलीवरी करवाने के लिए, दवाइयों की कुल कीमत 700 रुपये या उस से अधिक होना अनिवार्य है। आम जनता के लाभ के लिए सहकारी दुकानों के व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। इन नम्बरों पर डॉक्टर का पर्चा और डिलीवरी का पता प्रदान कर के उपभोक्ता अपनी दवाइयां मंगवा सकते हैं ।

दवाओं की होम डिलीवरी के लिए शहर के विभिन्न इलाको के उपभोक्ता भंडार के व्हाट्सएप नंबर इस प्रकार हैं: