- ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक।
- कलेक्टर ने शुरू करवाई मावा, पनीर, मिठाई, तेल-घी, मसाले, पेय पदार्थ की जांच।
- कण्ट्रोल रूम नम्बर +91-63673-04312 पर लोग कर सकतें हैं शिकायत।
- सूचना देने वालों को देंगे 51 हजार की प्रोत्साहन राशि।
राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन त्योहारों के चलते होने वाली मिलावट को रोकने के लिए शहर में ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान चलाएगा। शहर में यह अभियान 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।
अभियान के तहत लोग कण्ट्रोल रूम नम्बर +91-6367304312 पर मिलावट की शिकायत दर्ज करवा सकतें हैं। मिलावट की सूचना देने वालों को 51 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि फूड टेस्टिंग लेब की जांच के बाद नमूने में मिलावट प्रमाणित होने के बाद दी जाएगी। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
उदयपुर कलेक्टर ने शहर में मावा, पनीर, मिठाई, तेल-घी, मसाले, पेय पदार्थ आदि की जांच और कार्रवाई शुरू करवा दी है।
जिले के ऐसे खाद्य-पदार्थ उत्पादक, बड़े थोक विक्रेता और रिटेल विक्रेताओं को चिन्हित किया जाएगा जहा मिलावट की संभावना अधिक हो। सेंपल कलेक्शन, टेस्टिंग रिपोर्ट, मौके पर नष्ट की गई सामग्री, दर्ज की गई एफआईआर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट या क्रिमिनल कोर्ट में दर्ज किए गए प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।
‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के तहत कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई कराने के लिए दो जांच दल बनाए हैं जिसमें 13 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व पुलिस उप अधीक्षकों को जांच दलों को अपेक्षित सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। जाँच दल अपनी रिपोर्ट सीएमएचओ को ईमेल से भेजेंगे।