Categories
News

फ़तहसागर, राजीव गांधी और संजय गांधी उद्यान खोलने की मिली अनुमति

ज़िला कलेक्टर ने नगर विकास प्रन्यास (UIT) के अंतर्गत फ़तहसागर पाल, राजीव गांधी उद्यान और संजय गांधी उद्यान को खोलने की अनुमति दी।

फ़तहसागर झील पर मुंबईया बाज़ार पूर्णताया बंद रहेगा।

यह तीनों स्थल/पार्क प्रतिदिन आमजन के लिए चलने/टहलने/व्यायाम करने के लिए निर्धारित समय पर खुले रहेंगे। प्रशासन ने पार्क खोलने के लिए सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 6:30 बजे तक का समय निर्धारित किया है। पार्क को खोलने की मंज़ूरी कुछ शर्तों के साथ मिली है:

  • इन सभी स्थलों पर आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
  • साथ ही यहाँ आने वाले व्यक्ति को सोशल डिस्टन्सिंग का पूर्ण रूप से पालन करना होगा।
  • इसके अंतर्गत, पार्क में किसी भी जगह 5 या उससे अधिक लोग इक्कट्ठे नहीं हो सकेंगे।
  • इसके अलावा, नगर विकास प्रन्यास द्वारा जारी सुचना के अनुसार, पार्क में पान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर थूकना दंडनीय होगा।
  • उक्त थालों पर यदि कोई उपासना स्थल है तो उस पर प्रतिबन्ध लागू रहेगा।
  • पार्क में सभी टच कॉन्टेक्ट संबंधित गतिविधियां जैसे ओपन जिम, झूले आदि बंद रहेंगे।
  • फतहसागर पाल और सर्किट हाउस रोड पर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

वाहनों की पार्किंग स्वरुप सागर की पाल के समीप, फतहसागर पाल के दोनों ओर या पूर्व में निर्धारित स्थल पर की जा सकेगी। वाहनों से आने वाले लोगों को निर्धारित समय से पूर्व ही अपने वाहनों को पार्किंग से हटाकर प्रस्थान करना होगा।

इन सभी शर्तों ओर निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।