Categories
News

सभी जिलों की सीमाएं सील: गुजरात, महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को स्कूल, कॉलेजों में रुकवाना शुरू किया

कोरोना के चलते, बाहरी लोगो के शहर में प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। सरकार के निर्देश पर सोमवार को सभी जिलों की सिमाएं सील कर दी गयी। गुजरात और महाराष्ट्र से वाहनों में या पैदल घर जाने वाले लोगों को डबोक, मावली और फ़तहनगर के स्कूल और काॅलेजों में होम आईसोलशन के लिए रुकवाया जा रहा है।

इसके लिए सारे जिलों के सबडिविजन अफसरों को निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत बाहरी लोगो के शहर में प्रवेश से पहले सरकार द्वारा अधिकृत किये गए डबोक, मावली, फ़तहनगर और अन्य स्कूल, कॉलेजों में होम आइसोलेशन रखा जायेगा। इन सभी जगहों पर लोगों के रहने, भोजन, पानी की व्यवस्था की जा रही है।

होम क्वारेंटाइन के लिए गीतांजलि कॉलेज डबोक, मावली के जवाहर नवोदय विद्यालय, मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अंबेडकर छात्रावास और विद्या निकेतन स्कूल फतहनगर अधिकृत किये गए हैं।

मावली क्षेत्र में आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन करने की प्रक्रिया सोमवार शाम को ही शुरू कर दी गई है। अब तक गीतांजलि कॉलेज में 100 से अधिक तथा फतहनगर के विद्या निकेतन स्कूल में 150 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है। इन सभी जगहों पर कर्मचारियों को तैनात किया है।

होम क्वारेंटाइन के लिए इन स्कूलों और कॉलेजों के कमरों में रहने, सोने, भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। उनके खाने के लिए कॉलेज के मैस के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं और संबंधित पंचायतों को व्यवसस्था का ज़िम्मा दिया गया है। क्वारेंटाइन के दौरान इन सभी लोगों को अगले 14 दिन तक इन्हीं जगहों पर रहना होगा।