Categories
News

प्रतापगढ़ और राजसमंद सहित हर ज़िले में होगी कोरोना टेस्ट लैब

अब हर ज़िले में होगी कोरोना टेस्ट लैब। इस सुविधा के उपलब्ध होने के बाद किसी को भी दूसरे दिन तक नहीं करना पड़ेगा रिपोर्ट आने का इंतज़ार।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के साथ ही चित्तोड़गढ़, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर में खुलवाई गई हैं ये लैब। अब प्रतापगढ़ और राजसमंद ज़िले में भी खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रतापगढ़ और राजसमंद में कोरोना टेस्ट लैब के लिए राज्य सरकार ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को 85 -85 लाख रुपये जारी किये हैं। इसके अलावा सिविल वर्क के लिए 20-20 लाख रुपये का बजट जारी किया है।

प्रतापगढ़ और राजसमंद की लैब शुरू होने के बाद वहां के लोगों को उनकी कोरोना जाँच रिपोर्ट कुछ ही घंटो में मिल जा सकेगी। कोरोना जाँच के लिए दोनों ही जिलों के लोगो को आरएनटी मेडिकल कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा न ही उनकी सैंपल भेजने पड़ेंगे। इसी के साथ ही आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भी आने वाले सैंपलों का भर कम हो जायेगा।