Categories
News

उदयपुर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

उदयपुर के सवीना इलाके में किराना दूकान चलाने वाली महिला के पॉजिटिव आने के बाद परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस बात की पुष्टि होते ही उदयपुर प्रशासन ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर 100 से ज्यादा लोगों की सूची तैयार कर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है।

चूँकि यह महिला नियमित किराणा की दुकान संचालित कर रही थी जिसके चलते क्षेत्र में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा मंडराने लग गया है इसलिए प्रशासन ने 5 किमी के दायरे में आने वाले घरो में भी थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।

सवीना में शिल्पनगर स्थित भगवान किराणा स्टोर चलाने वाली महिला के पति, उसकी दो बेटियां, महिला की सास और महिला की बहन भी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है।

प्रशासन ने लोगों से तथा संपर्क में आये सभी परिजनों से अपील की है की पॉजिटिव पाए गए मरीज़ो के सम्पर्क में आए सभी लोग आगे आकर खुद अपनी जाँच करवाए जिससे संक्रमण को और अधिक फैलने से रोका जा सके।

प्रशासन ने कहा है की सभी लोग सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी के मोबाईल नंबर +91-9116003775 पर व्हाट्सऍप मेसेज कर संक्रमितों से अपने संपर्क में आने की जानकारी दे सकतें है जिसके बाद चिकित्सा विभाग स्वयं उनसे सम्पर्क कर जांच करवाएगा।