Categories
News

कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने तैयार की रेपिड रिस्पोंस टीम

कोरोना से लड़ने के लिए उदयपुर प्रशासन और चिकित्सा विभाग मिलकर रेपिड रेस्पोंस टीम तैयार कर रहा है। इसके तहत शहर के 5 निजी मेडिकल कॉलेजो के विशेषज्ञों को आरएनटी मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें कॉलेज के विशेषज्ञ, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ़, शामिल है। इन सभी लोगों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण में कोरोना से लड़ने और पीड़ितों को बचाने के बारे में गहन जानकारी दि जा रही है।

पांच निजी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों को कोरोना से लड़ने के तरीकों और पीड़ितों को बचाने का प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के न्यू लेक्चर थियेटर में विशेषज्ञों को कोरोना से लड़ने के तरीकों और पीड़ितों को बचाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में निजी मेडिकल कॉलेज के विभिन्न रोग विशेषज्ञ, असिस्टेंट प्रोफेसर, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, लेब टेक्नीशियन शामिल है।

इसके अलावा जिले के आयुुर्वेदिक, होम्योपैथिक, व यूनानी चिकित्सकों को भी मास्टर ट्रेनर वैद्य शोभालाल औदीच्य द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसींग के ज़रिये प्रशिक्षण दिया गया जो की 7 सत्र में पूरा हुआ।

Categories
News

Udaipur COVID19 Update: 40 samples tested and all were negative

Udaipur Collector, Anandhi, in her message to Udaipur on 3rd April, has asked the citizen not to panic.

She informed that 18 people from the family of the 15-year-old infected boy were tested for coronavirus. Out of them, 3 were found positive. One of the positive patients is a nurse in the swine flu ward of the MB Hospital. After which, samples of all those who came in direct contact with the nurse have also been collected. The reports will be out in due course.

In the last couple of days, a total of 40 samples were tested and none were found to be positive.

The administration has imposed curfew in the nearby area of the residence of the infected 15-year-old boy on the evening of 2nd April. The decision was made immediately after the report of the boy was confirmed to be positive.

Udaipur SP Kailash Chand Bishnoi said that imposing curfew was essential to ensure the safety of others. He has requested the people to respect the decision of the administration and adhere to the rules and regulations set up around the lockdown.

Besides, the Udaipur Administration is taking the necessary steps to distribute essential items to the families after the imposition of curfew in the Ambamata and the nearby areas.

Milk and vegetables will be distributed on a regular basis and groceries will be distributed every alternate day. Administrations is assuring that all the items will reach the area before 9AM every morning.

Categories
News

उदयपुर के तीन और लोगों के कोरोना पोज़िटिव होने की पुष्टि

मल्लातलाई के 15 वर्षीय किशोर के कल कोरोना पोज़िटिव होने के बाद, उसी के परिवार के तीन अन्य सदस्यों के कोरोना पोज़िटिव होने की पुष्टि हुई है। सभी लोग उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती हैं।

उल्लेखनीयहै की उदयपुर के मल्लातलाई में गुरुवार को 15 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया। बच्चा अपने परिवार समेत कुछ दिनों पहले ही इन्दौर से लौटा था और तभी से पूरे परिवार को क्वॉरेंटाईन कर रखा था।

गुरुवार को बच्चे के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुख्ती होने पर जिला कलक्टर आनंदी ने कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए। आदेश के तहत उदयपुर के मल्लातलाई, रज्जा कॉलोनी, मस्तान बाबा क्षेत्र, रानी रोड, ओटीसी कॉलोनी, अम्बामाता स्कीम, अलकापुरी, एकलव्य कॉलोनी, हरिदास जी की मगरी, सज्जनगर, रामपुरा चौराहा, यादव कॉलोनी, अम्बावगढ, ब्रहमपोल, जाड़ागणेशजी रोड तथा अन्य इलाको में कर्फ्यू लगा दिया गया।

संक्रमित परिवार पहले से क्वारेंटाईन होने से संक्रमण का ख़तरा कम है। फिर भी सभी से अपील है की अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें!

Categories
News

Water and Electricity Bills to be delayed by 2 months in Rajasthan

The Government of Rajasthan has decided to postpone the payment of electricity and water bills for the month of March and April to provide relief to the common consumers.

The significant move has been taken to give relief to people during the ongoing economic distress prevailing due to the nationwide lockdown. The power and water bills for industrial units, farmers and common people of Rajasthan will be deferred by two months.

By differing the electricity and water bills for the month of March and April, the Rajasthan Government is will provide a big relief to around 1,68,000 consumers of small, medium and big industrial industries of the state.

The state government’s decision of postponing the payment of electricity and water bills for the month of March and April will benefit the common consumers as well. The household consumers will be able to make payment of these bills in the month of June.

The decision is estimated to defer the state revenues of around Rs 100 crore.

During the video conference held on Thursday, by the Prime Minister of India, Narendra Modi, with the chief ministers of states, the Chief Minister of Rajasthan, Ashok Gehlot demanded economic help of Rs 1 lakh crore to deal with the coronavirus pandemic.

Categories
News

उदयपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू

उदयपुर के अम्बामाता के कई इलाकों में कर्फ्यू

उदयपुर के मल्लातलाई में 15 साल का बच्चा कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद प्रशासन ने उदयपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया।

कुछ दिनों पहले इन्दौर से लौटा था और तब से पूरे परिवार को रखा गया था क्वॉरेंटाईन। गुरुवार को बच्चे के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुख्ती होने पर प्रशासन ने अम्बामाता क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया।

उदयपुर का पहला केस मिलने के बाद जिला प्रशासन से इसे गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय किया है। केस के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आते ही, प्रशासनिक अमला और पुलिस अम्बामाता थाना क्षेत्र में उस जगह पर पहुंच गए और परिवार के घर के इलाके के साथ ही आस-पास के इलाकों में भी एहतियात के तौर पैर कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया।

बच्चा अपने परिवार के साथ 21 मार्च को इंदौर से उदयपुर लौटा था। वह तब से ही होम आइसोलेशन में है। बालक मल्लातलाई क्षेत्र का निवासी है।

जिला कलक्टर आनंदी ने कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए है। मौके पर एडीएम सिटी संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अफसर व पुलिस तैनात है।

Curfew Order in UdaipurCurfew Order Udaipur

उदयपुर के इन क्षेत्रों में कर्फ्यू

आदेश के तहत उदयपुर के इन क्षेत्रों में कर्फ्यू:
मल्लातलाई
रज्जा कॉलोनी
मस्तान बाबा क्षेत्र
रानी रोड
ओटीसी कॉलोनी
अम्बामाता स्कीम
अलकापुरी
एकलव्य कॉलोनी
हरिदास जी की मगरी
सज्जनगर
रामपुरा चौराहा
यादव कॉलोनी
अम्बावगढ
ब्रहमपोल
जाड़ागणेशजी रोड

इन सभी क्षेत्रों में धारा 144 दंड प्रक्रिया सहित लागू कर दी। आदेश 16 अप्रेल तक लागू रहेगा। आदेश के अनुसार इन इलाको में न कोई अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता है और न ही दुकान खुलेगी।

Categories
News

उदयपुर का पहला कोरोना पॉज़िटिव 15 साल का बच्चा

कोरोना वायरस से प्रदेश में अब हालात चिंताजनक बनने लगे हैं। उदयपुर के मल्लातलाई में 15 साल का बच्चा मिला कोरोना संक्रमित। कुछ दिनों पहले इन्दौर से लौटा था परिवार। तब से पूरे परिवार को रखा गया था क्वॉरेंटाईन।

प्रशासन ने मल्‍लातलाई क्षेत्र के रजा कॉलोनी में रहने वाले पूरे परिवार को क्‍वॉरेंटाइन कर दिया है और आस पास भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी कड़ी कर दी गई है। बच्‍चे को एमबी अस्‍पताल के कोरोना वार्ड में भती करा दिया गया है।

उदयपुर में कोरोना के प्रवेश से कोई घबराने या डरने की जरूरत नही। उदयपुर के कोरोना जाच चिकित्सा दल ने पुरे परिवार को इंदौर से आते ही 14 दिन के लिए होम कोरेनटाइन कर रखा था ताकि यह परिवार किसी और के सम्पर्क में न आये!

इसिलिये घबराए नही बस सावधानी बरते और घर में रहे और दुरी बनाए रखे।

घबराए नहीं। सतर्क रहें। घर में रहें।

Categories
News

उपभोक्ता भंडार करेंगे दवाइयों की होम-डिलीवरी

शहर के सहकारी उपभोक्ता भंडार अब बुजुर्ग लोगों को दवा वितरित करेंगे। यह कदम उन बुज़ुर्गो के लिए जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया गया है जो दवाओं पर हैं और उन्हें हर हाल में अपनी आपूर्ति प्राप्त करने की आवश्यकता है।

लॉकडाउन के दौरान जहाँ आम जनता के घर से निकलने पर रोक लगाई गई है, ऐसे में ज़रूरतमंदो को दवाई लाने में असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन ने शहर के विभिन्न सहकारी उपभोक्ता भंडारों को दवाई वितरण का कार्य सौप दिया है। निर्देशित किये गए सहकारी भंडार लोगों को दवाओं की होम डिलीवरी करेंगे।

दवाओं की होम डिलीवरी करवाने के लिए, दवाइयों की कुल कीमत 700 रुपये या उस से अधिक होना अनिवार्य है। आम जनता के लाभ के लिए सहकारी दुकानों के व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। इन नम्बरों पर डॉक्टर का पर्चा और डिलीवरी का पता प्रदान कर के उपभोक्ता अपनी दवाइयां मंगवा सकते हैं ।

दवाओं की होम डिलीवरी के लिए शहर के विभिन्न इलाको के उपभोक्ता भंडार के व्हाट्सएप नंबर इस प्रकार हैं:

Categories
News

सभी जिलों की सीमाएं सील: गुजरात, महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को स्कूल, कॉलेजों में रुकवाना शुरू किया

कोरोना के चलते, बाहरी लोगो के शहर में प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। सरकार के निर्देश पर सोमवार को सभी जिलों की सिमाएं सील कर दी गयी। गुजरात और महाराष्ट्र से वाहनों में या पैदल घर जाने वाले लोगों को डबोक, मावली और फ़तहनगर के स्कूल और काॅलेजों में होम आईसोलशन के लिए रुकवाया जा रहा है।

इसके लिए सारे जिलों के सबडिविजन अफसरों को निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत बाहरी लोगो के शहर में प्रवेश से पहले सरकार द्वारा अधिकृत किये गए डबोक, मावली, फ़तहनगर और अन्य स्कूल, कॉलेजों में होम आइसोलेशन रखा जायेगा। इन सभी जगहों पर लोगों के रहने, भोजन, पानी की व्यवस्था की जा रही है।

होम क्वारेंटाइन के लिए गीतांजलि कॉलेज डबोक, मावली के जवाहर नवोदय विद्यालय, मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अंबेडकर छात्रावास और विद्या निकेतन स्कूल फतहनगर अधिकृत किये गए हैं।

मावली क्षेत्र में आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन करने की प्रक्रिया सोमवार शाम को ही शुरू कर दी गई है। अब तक गीतांजलि कॉलेज में 100 से अधिक तथा फतहनगर के विद्या निकेतन स्कूल में 150 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है। इन सभी जगहों पर कर्मचारियों को तैनात किया है।

होम क्वारेंटाइन के लिए इन स्कूलों और कॉलेजों के कमरों में रहने, सोने, भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। उनके खाने के लिए कॉलेज के मैस के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं और संबंधित पंचायतों को व्यवसस्था का ज़िम्मा दिया गया है। क्वारेंटाइन के दौरान इन सभी लोगों को अगले 14 दिन तक इन्हीं जगहों पर रहना होगा।

Categories
News

Udaipurites join hands with the administration to fight COVID-19

As the lockdown has affected hundreds of labourers from the unorganised sector, it is becoming difficult for them to arrange for adequate food even for a day. To help these needy people, Udaipurites are joining hands with the administration in fighting the COVID-19 crises by donating ration and food to the people in need.

Many social organisations along with economically secure residents of the area have decided to distribute food items to the needy.

While the battle against coronavirus is underway in full swing, hunger has come to haunt many due to the economic crises that has followed. Organisations and individuals are supporting the administration by serving food and also providing financial aid.

13 teams of UIT and Udaipur Municipal Corporation are engaged in distribution work in the urban areas. A Booth Level Officer has also been engaged with each team.

However, some areas are still facing the problem of food being not reaching to the needy people. Citizens are requested to inform about such people to the administrative officials.

Categories
News

16 coronavirus samples tested and found negative in Udaipur

When the entire country in under complete lockdown, Udaipur Administration is doing its best to fight the deadly coronavirus from spreading further in the city. The lockdown is being practised in the city effectively and sincerely to a fair extent.

Apart from a few instances of panic and rush, the day-1 of complete lockdown went by well.

As per the latest reports from the MB Hospital as on March 26, 16 samples were tested in Udaipur and none of them came out to be positive for coronavirus. All the patients whose blood samples were tested have been discharged from the hospital. They have been instructed to stay in isolation. A Rapid Action Team formed to deal with coronavirus will be monitoring them for the next few days.

Out of the 16 patients tested in Udaipur, 9 are from Sirohi, 1 is from Rajsamand, 1 from Pratapgarh and one was from Udaipur. All of them will have to be home quarantined for 14 days and then will be under surveillance for another 14 days.

The Chief Medical Health Officer (CMHO) at the MB Hospital, Dr Dinesh Kharade informed that 269 people who were in contact with the suspects are also being monitored. Besides, another 297 cases are under surveillance.

The Medical Officer also informed that the Primary Health Centre (PHC) and Community Health Centre (CHC) and the Child and Women Speciality Centres at MB Hospital will be operational from 9 AM to 3PM.